Qyon Mutual Fund Mein Nivesh Karein ? कैसे बनाएँ पोर्ट फोलियो ?
कोरोनामहामारी ने लोगों का अपनी जिंदगी के प्रति नजरिया बादल दिया |
सुरक्षित निवेश जिसमें रिटर्न ज्यादे मिले और हमारा भविष्य सुरक्षित रहे
|
अब प्रश्न यह है कि हमारा पोर्टपोलियो कैसा हो ,कितने साल का निवेश करें
|
अपने पोर्ट फोलियो को डाइवर्सिफाइड,औए म्यूचुअल फंड में 5 से 10 साल का नजरिया रखें
SIP कहीं बैंक FD से कई गुना बेहतर है ,इसीलिए आप SIP के जरिये म्यूटुयल में निवेश करें
|
SIPके जरिये आप छोटी रकम से आप म्यूचुअल फंड में निवेश करें जैसे मिनिमम 500 रुपये से |
यदि आप बच्चों कि पढ़ाई ,शादी घर के दृष्टि से निवेश करना चाहते हैं तो ज्यादे रिटर्न वाले फंड का चयन करें
सिस्टमेटिक प्लान के जरिये निवेश में जोखिम कम होता है |शुरू में आप ब्लू चिप कंपनी या लार्ज कैप फंडस में निवेश करें
म्यूटुयल फंड बाज़ार के अधीन रहता है |no रिस्क no गेन| आप खुद निर्णय लें
अन्य पढ़ें