Benifits Of PPF Acount | शीघ्र खोलें | पीपीएफ़ अकाउंट के 5 बड़े फायदे
Benifits Of PPF Acount – PPF Acount पोस्ट ऑफिस में खोलवाएं या एसबीआई बैंक में फायदे ही फायदे|यहाँ रिटर्न की बात करें तो बंपर रिटर्न मिलाता है, तो देर किस बात की, 5 benifits of ppf account अभी जाएँ और पोस्ट ऑफिस में या एसबीआई बैंक में PPF खोलवाकर इस इस्कीम का भरपुर लाभ उठाएँ |अब बम्पर लाभ पाने का प्रोसेस क्या है नीचे आइये जानते हैं |
आप नियुन्तम धनराशि यानि मिनिमम 100 रुपये से भी पीपीएफ़ खाता खोलवाकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं| आप प्रति वर्ष इस पीपीएफ़ के खाते में 500 रुपये से लेकर डेढ़ लाख 150000रुपए तक खाते में जमा कर सकते हैं |इतना ही नहीं इस धनराशि को आप 12 महीने में 12 बार भी करके जमा कर सकते है |
PPF का फूल फॉर्म होता है ,पब्लिक प्रोविडेंट फंड |इसके साथ निवेश करना सबसे सुरक्षित और फायदे मंद माना जाता हैं | जिन लोगों को निवेश करने में डर लगता हैं |उनके लिए पीपीएफ़ में निवेश करना बहुत ही सुरक्षित है |बिना जोखिम इस फंड से लंबी आवधि में बहुत अधिक रिटर्न मिलता है |PPF का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके निवेश और बचत दोनों पर टैक्स कि छूट मिलती है |तो आइये वह 5 बड़े PPF अकाउंट के फायदे से निम्नवत रूबरू हुआ जाय
Big 5 benefits of PPF Account
- बिना जोखिम ,गारंटी रिटर्न –
आपको यह जानकार अति खुशी और विश्वाश होगी कि यह PPF को भारत सरकार का समर्थन है |आप निःसंकोच इसमें इसमें निवेश करें |आपको यह बतादें कि जो भी आप निवेश करेंगे इसके रिटर्न पर सरकार गारंटी देती है |एक और अच्छी बात बता दूँ कि कर्ज देने वालों को जब पैसे देने कि बात आए तो कोर्ट भी इस अकाउंट के फंड को लेकर कोई फरमान नहीं सुना सकता है |
2.पीपीएफ़ के EEE टैक्स फायदे-
पीपीएफ़ के EEE ट्रिपल ई इग्जेम इग्जेम इग्जेम, इसका मतलब होता है की आपकी जमा की गई धन राशि पर जो ब्याज मिलेगा, वह भी पूरी तरह टैक्स फ्री है|भारत में सिर्फ इसी निवेश पर तीन बार ई टैक्स छूट का लाभ मिला है |इस खाते में जमा की गई कूल धन राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है | इतना ही नहीं 15 साल आपकी जमा की गई धन राशि पर भी कोई टैक्स नही लगता है |इसीलिए टैक्स बचाने के लिए पीपीएफ़ को सबसे सुरक्षित और उचित निवेश माना जाता है |
3.लघु बचत ,बृहद रिटर्न –
पीपीएफ़ में आपको निवेश करने के लिए कई तरह की छूट मिलती है |आप चाहें तो अकाउंट 100 रुपए से भी खोल सकते है |आप साल में 500 रुपए कम से कम और अधिकतम धन राशि डेढ़ लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं |आप चाहें तो महीने महीने भी यह राशि जमा कर सकते हैं अथवा एक लमसम धनराशि भी जमा कर सकते हैं |अभी पीपीएफ़ पर सरकार 7.10% का ब्याज निर्धारित की है |आपको बतादें कि पीपीएफ़ पर चक्रबृद्धि ब्याज मिलता है |
4.लोन की सुविधा-
भले ही ppf से आप 15 साल तक पैसा नही निकाल सकते क्योंकि इस अकाउंट की लौकिंग आवधि 15 साल की होती है| लेकिन आप 2साल की जमा की गई धन राशि पर 25 % तक की धन राशि लोन ले सकते हैं |हलांकि जमा अवधि 2 साल पूरा होने और 3सरा साल शुरू होने पर ही लोन मिलता है |6 साल के पहले तक लोन लिया जा सकता है | लोन का भुगतान 36 महीने के अंदर करना होता है |पीपीएफ़ पर जितना ब्याज मिलता है ,उससे 2% अधिक लोन धन राशि पर भुगतान करना पड़ता है | लेकिन वही जब 7साल पूरा हो जाता है, तो आप कुछ पैसा आराम से निकाल सकते हैं |
5- 15 साल पूरा होने पर भी धनराशि जमा करने की अवधि बढ़ा सकते है –
PPF अकाउंट की अवधि 15 साल की होती है | इस अवधि के बाद जमा राशि मेच्योर हो जाती है | उस पैसे को चाहें तो जमा करता निकाल सकता है या चाहें तो उसे फिर से 5 साल के लिए जमा कर सकता हैं |यह सुविधा खाता धारक को मिलती है ताकि ईक्छुक ग्राहक फिर से और 5 साल के लिए जमा कर सकता है | अब इस अकाउंट में जो भी धनराशि जमा की जाएगी उस पर ब्याज तो मिलेगी ही, पहले से मेच्योरिटी की भी धनराशि इस फायदे में जुड़ जाती है |इस तरह कुछ हज़ारों का निवेश लाखों में हो जाता हैं |
यह भी पढ़े:
3.बेस्ट bussiness to start in rural area
5.small bachat scheam of post office