About

Mrs. Krishnawati Kumari

The following describes me:

IMG 20191222 WA0012

 

  1. Profession: Music Teacher in KVS
  2. Educational Qualification: Graduate
  3. Professional Qualification: Sangeet Prabhakar (Vocal), Sangeet Bhaskar (Vocal)
  4. साहित्य (हिन्दी)

krishnaoffial क्या है?

मेरा नाम कृृष्णावती कुमारी है और  मैं बिहार के सिवान जनपद के   एक छोटे से गांव नारायण पुर की रहने वाली हूँ I  मुझे आप सभी को यह बताते हुए फक्र हो रहाा है कि मेरा गांव भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद जी के पैतृक  गांव जिरादेेेई से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। चूंकि लेखन में  रूचि class Vth से ही थी I परंतु उचित स्थान नहीं मिलने के कारण इस कार्य में अग्रसर नहीं हो पाई l अब internet के ज़माने में मौका मिला तो आप सभी तक अपनी लेखनी को पहुंचाने की कोशिश कर रही हूं I 

https://krishnaofficial.co.in/  मेे जीवन परिचय, पौराणिक कथायें, त्यौहार, कविता, समान्य  ज्ञान,  कहानियााँ , इतिहास गीत-संगीत आदि  जानकारियां लिखी जाती हैं I इन सभी जानकारियों को अच्छी तरह रिसर्च कर  पाठकों तक प्रस्तुत  किया जाता है।