Mrs. Krishnawati Kumari
The following describes me:
- Profession: Music Teacher in KVS
- Educational Qualification: Graduate
- Professional Qualification: Sangeet Prabhakar (Vocal), Sangeet Bhaskar (Vocal)
- साहित्य (हिन्दी)
krishnaoffial क्या है?
मेरा नाम कृृष्णावती कुमारी है और मैं बिहार के सिवान जनपद के एक छोटे से गांव नारायण पुर की रहने वाली हूँ I मुझे आप सभी को यह बताते हुए फक्र हो रहाा है कि मेरा गांव भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद जी के पैतृक गांव जिरादेेेई से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। चूंकि लेखन में रूचि class Vth से ही थी I परंतु उचित स्थान नहीं मिलने के कारण इस कार्य में अग्रसर नहीं हो पाई l अब internet के ज़माने में मौका मिला तो आप सभी तक अपनी लेखनी को पहुंचाने की कोशिश कर रही हूं I
https://krishnaofficial.co.in/ मेे जीवन परिचय, पौराणिक कथायें, त्यौहार, कविता, समान्य ज्ञान, कहानियााँ , इतिहास गीत-संगीत आदि जानकारियां लिखी जाती हैं I इन सभी जानकारियों को अच्छी तरह रिसर्च कर पाठकों तक प्रस्तुत किया जाता है।