- Advertisement -
HomeBiographyBaba Dhirendhr Shastri Kaun hain,धीरेन्द्र शास्त्री का जीवन परिचय

Baba Dhirendhr Shastri Kaun hain,धीरेन्द्र शास्त्री का जीवन परिचय

Google News Follow

Baba Dhirendhr Shastri Kaun hain|धीरेन्द्र शास्त्री का जीवन परिचय,बागेश्वर धाम , बाबा बागेश्वर धाम बाला जी महाराज  

Baba Dhirendhr Shastri Kaun hain – इस विज्ञान युग में भी देश में बागेश्वर धाम सरकार को मानने वाले श्रद्धालुवों की संख्या लाखो में है । लोग बागेश्वर धाम के कथावाचक Dhirendra Krishn Shastri को हनुमान जी का अवतार मानते हैं। आज देश विदेश में इन्हें कौन नहीं जनता |दिनों- दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रहीं है |

संक्षिप्त जीवन परिचय |Baba Dhirendhr Shastri Kaun hain

श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश है |इनके परिवार (Bageshwar Dham Sarkar family) में कुल 5 सदस्य हैं।  धीरेन्द्र शास्त्री जी के पिता जी (father) का नाम  श्री राम करपाल गर्ग और माता (mother) का नाम सरोज गर्ग है। इनके दादाजी (grandfather) का नाम  श्री भगवान दास गर्ग हैं। Dhirendra Krishn Shastri के एक छोटे भाई शालिग्राम गर्ग और एक बहन रीता गर्ग है। अभी Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishn Shastri का विवाह नहीं हुआ है।

पूरा नाम (full name) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मशहूर या प्रसिद्धि मिली बागेश्वर धाम से
प्रशिद्ध नाम (famous name) बालाजी महाराज।,बागेश्वर महाराज ,धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
जन्म (birth) 4 जुलाई 1996
जन्म स्थान (birth place) गढ़ा गाँव ,छतरपुर जिला (मध्य प्रदेश)
वर्तमान आयु 27 साल
जाति पंडित
धर्म हिन्दू
पिता का नाम (father name) रामकृपाल गर्ग
माता का नाम (mother name) सरोज गर्ग
दादाजी का नाम (grandfather name) भगवान दास गर्ग
भाई-बहन (brothers and sister) शालिग्राम गर्ग (छोटा भाई)
इसकी एक बहन भी है
वैवाहिक स्थिति (marital status) अविवाहित (unmarried)
शैक्षिक योग्यता (educational qualification) कला वर्ग से ग्रैजुएशन (B.A)
पेशा /व्यवसाय कथावाचक,सनातन धर्म प्रचारक, दिव्य दरबार, यूट्यूब चैनल
धीरेन्द्र शास्त्री जी के गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य (वर्ष 2015 में पद्मविभूषण से सम्मानित)
रंग गोरा

 

आपको बता दें कि महज 26 साल के ये बाबा एक सिद्ध पुरुष के रूप में जाने जा रहे है |इनके चमत्कार का डंका चारों तरफ बज रही है |बस,जो लोग हनुमान जी में आस्था रखते है,उनके लिए ये  हनुमान जी के अवतार है |जो लोग नहीं मानते है उनके लिए ये पाखंडी और चमत्कारी बाबा है |

अब आपको बतादे,कि बागेश्वर धाम में हनुमान जी का मंदिर वर्षों पुराना है। इस मंदिर में धीरेन्द्र शास्त्री जी की पिछली 3-4 पीढ़ियां पुजारी का काम कर चुकी हैं। इनके दादाजी भगवान दास गर्ग ने हनुमान मंदिर (बागेश्वर धाम) का पुनर्निर्माण करवाया था।

बालाजी बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपनी 10 वीं और 12 वीं कक्षा की पढ़ाई अपने ही गाँव गढ़ा, छतरपुर (mp) के सरकारी स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद इन्होने B.A में स्नातक किया। धीरेन्द्र शास्त्री जी ने अपने दादाजी भगवान दास गर्ग से रामकथा सीखी थी| वह अपने दादाजी को ही अपना गुरु भी मानते हैं।

यह भी पढ़ें:

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का करियर और बागेश्वर धाम का सफर|Baba Dhirendhr Shastri Kaun hain

साल 2003 से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी इस दिव्य दरबार की देखरेख कर रहे हैं। मात्र 9 वर्ष की आयु में इन्होने हनुमान जी की पूजा शुरू कर दी थी तब से ही इनपर बाला जी का आशीर्वाद बना हुआ है।

आपको यह जानकार हैरानी होगी करीब 300 साल पहले मानव कल्याण और जनसेवा के लिए सन्यासी बाबा द्वारा बागेश्वर धाम को शुरू किया गया था।तब सन्यासी बाबा को कोई नहीं जनता |आज इस 26 साल के वागेश्वर धाम के बाबा को  सारा देश जान रहा है |

परंपरा का निर्वाहन करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री जी ने  बालाजी बागेश्वर धाम को आगे बढ़ाया गया।  अपने गुरु समान दादाजी भगवान दास गर्ग के बाद इन्होने ही बागेश्वर धाम का कार्यभार संभाला।

ऐसा माना जा रहा है कि इनके ऊपर हनुमान जी कि आशिम कृपा है जिसके बदौलत इनके दरबार में जो भी जाता है खाली हाथ नहीं आता है |रोगी का रोग ठीक करने से लेकर  सभी के मन की बात तक बता डालते हैं |

Bageshwar Dham से प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके धीरेन्द्र शास्त्री पर बालाजी महाराज हनुमान जी की कृपा है। इनकी शरण में जो भी व्यक्ति आता है उसकी समस्या का समाधान बालाजी के परम भक्त बागेश्वर धाम सरकार द्वारा कर लिए जाता है। इस धाम में हर मंगलवार और शनिवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई पड़ती है।

Dhirendra Krishn Shastri Award|Baba Dhirendhr Shastri Kaun hain

साल 2022 में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। –

  • संत शिरोमणि
  • वर्ल्ड बुक ऑफ़ लन्दन
  • वर्ल्ड बुक ऑफ़ यूरोप

 

आइये नीचे कुछ पंक्तिया श्री हनुमान जी के चरणों में स्वरचित समर्पित करती हूँ जो निम्नावत है :

गीत| Baba Dhirendhr Shastri Kaun hain

जाको हिया बसे हनुमान वो दुनिया क्या जाने |

जो आया नहीं दरबार वो महिमा क्या जाने- 2

 

कोई सच्चा कहें कोई झूठा कहे ,कोई कहे पाखंडी बाबा है

कोई धुन में इनके रम गाया है ,ये मेरे बागेश्वर बाबा है |

 

कोई माने हैं सरकार ,वो महिमा क्या जाने

जो आया नहीं दरबार वो महिमा क्या जाने

 

तेरी महिमा अजब निराली,कोई भक्त न जावे खाली

तू हनुमत का अवतार| ,वो महिमा  क्या जाने  |

FAQ:

Q-धीरेन्द्र शास्त्री कौन हैं ?

ANS-बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री , बागेश्वर धाम सरकार/महाराज के नाम से जाने वाले एक भारतीय कथावाचक हैं। शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जनपद ग्राम गढ़ा के रहने वाले हैं और प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश हैं।

Q-धीरेन्द्र शास्त्री का उम्र कितना है ?

ANS-बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की उम्र लगभग 26 साल है |

Q-बागेश्वर धाम प्रसिद्ध क्यों है ?

ANS-बागेश्वर धाम भूत भवन महादेव और स्वयंभू श्री बालाजी सरकार का चमत्कारी जीवंत स्थल है। श्री बालाजी महाराज का यह मंदिर मध्य प्रदेश के ग्राम गढ़ा पोस्ट गंज जिला छतरपुर में स्थित है। जनता में ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर चंदेल वंश का सिद्ध पीठ है

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Whatsapp Icon