- Advertisement -
HomeLatest PhoneiPhone 13 Coming Soon

iPhone 13 Coming Soon

iPhone 13 Coming Soon| जल्दी ही आ रहा है  आईफोन 13

Apple बहुत जल्द ही iPhone 13 सीरीज मार्केट में लाने वाला है |Apple ने  अपने सबसे बड़े इवेंट 2021 तारीख की घोषणा कर दिया है |iPhone 13 के अलावा इवैंट में उम्मीद है, कि Apple द्वारा कई प्रोडक्ट उतारा जा सकता है, ऐसा कयास लगाया जा रहा है |इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है,तो आइये इसके बारे में निम्नवत डिटेल से अवगत हुआ जाय |

Date OfAppleEvent2021:

अपने वार्षिक इवेंट की  घोषणा करते हुवे एप्पल ने मीडिया वालों को आमंत्रित किया है | जिसमें 14 सितम्बर को इवैंट के विषय में जिक्र किया गया है |मीडिया आमंत्रण में इसे ‘कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग ‘ के नाम से जाना जाएगा |ऐसा माना जा रहा है कि इस इवैंट में कंपनी अपनी नवीनतम iPhone 13 को प्रस्तुत करेगी | इस कार्य क्रम के दौरान उम्मीद है कि कंपनी  अपनी एप्पल iPhone 13 सीरीज को ( Apple iPhone 13 लौंच डेट) Launch करे |14 सितम्बर 2021 को होने वाले इवैंट में सबसे ज्यादे लोंगों को आईफोन का ही इंतजार है| कारण कि इस फोन का विशेष विवरण लीक हो गया है जिससे लोगों में उत्सुकता है | इसके फीचर से लोग काफी खुश हैं | इस iPhone में सबसे बड़ा फीचर सेटेलाइट कम्यूनिकेशन हो सकता है |

MacRumors के अनुसार , इस आईफोन में ऐसा हार्डवेयर होगा जो LEO सैटेलाइट को भी कनेक्ट कर सकता है |इतना ही नहीं सौफ्टवेयर फीचर्स एनेबल होने के बाद आईफोन 13 के  Users 4G,5G सेल्यूलर कनेक्शन के बिना भी किसी को कौल या मेसेज कर सकते हैं |

 किन किन नए फीचर्स की संभावना:

नए आईफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X60 बेसबैंड चिप जो की सेटेलाइट कम्यूनिकेशन को सहयोग करती है, जिसके आने की संभावना है | रिपोर्ट के अनुसार, इस्तेमाल करने वाले User को इसके लिए अलग से कोई धनराशि भुगतान नहो करना होगा |परंतु इसके लिए टेलिकॉम आपरेटर्स को ग्लोबल स्टार्स के साथ मिलकर कुछ तैयारियां करनी पड़ेगी |

ग्लोबल स्टार क्या है ?

ग्लोबल स्टार वह कंपनी है ,जिसके साथ मिलकर क्वालकॉम सेटेलाइट कम्यूनिकेशन कनेक्टिविटी ऑफर करने का प्रयास कर रहा है |एक अलग रिपोर्ट में ,ब्लूमबर्ग के अनुसार , इस फीचर को ‘सेटेलाइट के माध्यम से एमर्जेंसी’ मेसेज की तरह प्रस्तुत किया जाएगा | इतना ही नहीं इसे आई मेसेज app में  तृतीय प्रोटोकौल की तरह इंटीग्रेट किया जाएगा |

Apple Upgrade month:

प्रति वर्ष एपल अपने अपग्रेड को सितंबर माह में प्रदर्शन(Release) करता है | परंतु गत वर्ष कोविड-19 के कारण iPhone 12 की घोषणा सितंबर महीने में नहीं कर, कंपनी द्वारा अक्तूबर महीने में किया गया था| इस आई फोन की प्रारम्भिक कीमत लगभग 1,099 डॉलर बताई जा रही है |आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में काफी तगड़ा कंपेटीशन है|लेकिन सैमसंग और एपल कंपनी में सबसे अधिक कंपेटिसन देखी जाती है क्योंकि सबसे अधिक बिकने वाला फोन इन्हीं दोनों कंपनी की है |भारत में इस आई फोन की कीमत 80,679रुपये होगा| अब आप सभी का इंतजार बहुत जल्द खतम होने वाला है |

Apple Watch:

कंपनी साल में एक बार एप्पल वॉच भी निकालती है |इसलिए यह भी उम्मीद किया जा सकता है कि कंपनी Apple Watch भी उसी दिन लौंच कर सकती है | इसके अलावा एयरपोड (Airpods) का नया अपडेट वर्जन भी उतार सकती है | कारण की लास्ट अपडेट कंपनी द्वारा दो साल पहले किया गया था |ऐसा हो सकता है कि,कंपनी इस साल के इवैंट में एप्पल वॉच के साथ साथ मैक बूक प्रो आईपैड की भी घोषणा करे |यह संभावित है | इसकी अभी कोई निश्चितता नहीं है |हाला कि रिपोर्ट के अनुसार, नए उत्पाद की घोषणा एप्पल कंपनी बाद में भी कर सकती है|उम्मीद है इस आर्टिकल से आप सभी को काफी उपयुक्त जानकारी मिलेगी |आप सभी का प्यार और टिप्पणी अपेक्षित है | धन्यवाद

यह भी पढ़े:

1.Avni Lekhara Biography

2.Bhavina Patel Biography

3.Dhoni par Kavita

श्रोत – इंटरनेट

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here