- Advertisement -
HomeBusiness ideaBest business to start in rural area

Best business to start in rural area

Best business to start in rural area|गाँव में चलने वाले 7 बेस्ट व्यसाय

By Krishnawati  Kumari

साथियो,भारत की अधिकतर आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है | चल रही महामारी के चलते ज़्यादातर लोग शहर से अपने अपने गाँव वापस चले आए हैं और आप सभी के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी है| इसीलिए आज आप सभी के लिए 7 Best business start in rural area लेकर आई हूँ,जिसे अपने गाँव में आसानी से इस बिज़नस को शुरू कर सकते है |

साथियों, आइये हम जानते हैं की वह कौन सा 7 बिज़नस है जिसे हम गाँव में कम लागत में शुरू करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं |

  • खाद और बीज की दुकान /Fertilizer & Seeds store
  • शहर में अपनी उपज बेचना / Selling your yield in cities
  • जैविक खाद / Organic farming
  • कोल्ड स्टोरेज का बिज़नस/ Cold storage
  • पॉल्ट्री फोरम / Poultry form
  • पशुधन की खेती / Livestock farming 
  • दूध केंद्र / Milk Center

 

Best business ideas for indian villagers:

1.खाद और बीज की दुकान / Fertilizer & seeds store:

ग्रामीण इलाके में किसानों को सभी सीजन में खाद और बीज की जरूरत होती है |तब सभी अपने पास वाली दुकान पर जाना ही पसंद करते हैं |लेकिन ज्यादे तर गाँव में खाद और बीज की दुकान नहीं होती |ऐसे में यदि आपके गाँव में खाद और बीज की दुकान नहीं है तो आप इस मौके को  हाथ से नहीं जाने दें | आप यह बीजनस कहीं से कर सकते हैं |सिर्फ आपको एक दुकान की जरूरत है |किसी भी चट्टी चौराहे या अपने सुविधानुसार  कहीं से शुरू कर सकते हैं | यदि सरकार द्वारा दी गई सबसिडी अपने ग्राहको तक  पहुंचाएंगे तो आपके दुकान पर ज्यादे ग्राहक आएंगे और खाद बीज खरीदेंगे| आप ज्यादे सोचें नहीं अभी से शुरू करें |”जबे जागे ताबे सबेरा ”

2. शहरों में अपनी उपज बेचना /Selling your yield in cities:

अगर आप किसान हैं और अपनी उपज को गाँव में बेच रहे हैं |फिर भी आपको ज्यादे मुनाफा नहीं मिल रहा है | तब आप इसे शहर में जाकर सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाकर बेंच सकते हैं क्योंकि इससे आपको  सीधे मुनाफा मिलेगा | शहर के लोग गाँव की शुद्ध चीजों को बड़े चाव से खरीदते हैं | जैसे कि- सब्जी , दूध, दही,छांछ,घी और दूसरी ओर गेहूं, चावल, दाल, सरसों तेल आदि | याद रहे शुद्ध और ईमानदारी हो क्योकि आज सभी ओरिजिनल चीजों कि ओर भाग रहे है |इसीलिए अपनी उपज को शहर में ले जाकर बेचे और अच्छा मुनाफा कमाएं | ऐसे में आप किसी के नौकर भी नहीं , खुद मालिक हैं |

3. जैविक खाद / Organic farming:

आज ज्यादा तर सब्जियों और फलों में किट नाशक दवाइयों का प्रयोग हो रहा है |जिसके कारण लोगों में बीमारी का खतरा बहुत ज्यादे बढ़ गया है |बीमारी के भय से आज हर कोई  ऑरगेनिक साग, सब्जियों और फलों का डिमांड कर रहा है |यदि आप गाँव में खेती करते हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा आइडिया है |आप ऑर्गैनिक खाद का उपयोग कर फल सब्जियां और अन्न का उपज कर सकते हैं |आज हर कोई रसायन मुक्त फल सब्जियाँ और अन्न खाना चाहता है |आप अपने ओर्गेनिक उपज को अपने नजदीकी शहर में बेचकर अच्छा मुनाफा कर सकते है क्योंकि और्गेनिक फूड कि शहर में सबसे अधिक डिमांड है |

आप इस आर्गेनिक खेती (फ़ार्मिंग ) कि शुरुवात एक एकड़ या इससे कम जमीन से भी शुरू कर सकते है |आज के छात्र IIT जैसी डिग्री प्राप्त करने  के बाद भी और्गेनिक खेती कर रहे हैं और इनसे लाखों रुपये कमा रहे हैं | आपको ज्ञात हो कि यह और्गेनिक खेती एक लंबे समय तक चलने वाला व्यवसाय है |शुरुवात में जैविक खाद और दूसरी चीजें लाने में खर्च तो होगा |लेकिन इसकी डिमांड इतनी है कि आपको नुकसान नही होगा |अच्छा मुनाफा होगा |

4. कोल्ड स्टोरेज /Cold storage:

कोल्ड स्टोरेज एक बहुत ही अच्छा बीजिनेस idea है | कोल्ड स्टोरेज एक बहुत ही अच्छा बिसिनेस है,खास कर ग्रामीण क्षेत्र के लिए |ग्रामीण इलाकों में कोल्ड स्टोरेज कि कमी के कारण किसानों की सब्जियां, फल आसानी से खराब हो जाती हैं |जिसके कारण किसानों का बहुत नुकसान हो जाता है |ऐसी स्थिति में कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस करना गाँव में बहुत मुनाफे वाला होगा| किसी भी  बिजनेस को करने के लिए पहले आपको कुछ धन राशि निवेश करना होगा| नौकरी और व्यापार में तुलना किया जाय तो व्यापार अधिक लाभदायक होता है | संस्कृत में भी कहा गया है ” व्यापारे वसति लक्ष्मी “|अर्थात व्यापार में लक्ष्मी का वास होता है |शुरुवात में आपको थोड़ा खर्च करना पड़ेगा |परंतु इसका रिटर्न काफी अधिक मिलेगा |

How to earn money online from home?

5. पॉल्ट्री फार्म / Poultry farm:

गाँव में आप आसानी से पॉल्ट्री फार्म खोल सकते है |इसके लिए आपको थोड़े जमीन की आवश्यकता होती है |उसमें यदि फुश की भी झोपड़ी बनाकर इस बिजनेस की शुरुवात करना चाहें तो कर सकते हैं | इस व्यसाय को आप दो तरीके से कर सकते हैं|पहला तरीका है अंडे का उत्पादन करके और दूसरा चिकन बेच करके |यदि आप अंडे का व्यापार करना चाहते हैं तो इसके लिए लेयर मुर्गी का चयन करना पड़ता है और यदि चिकन बेचना चाहते हैं तो उसके लिए बॉयलर मुर्गी का पालन करना अच्छा होता है|आपको इन दोनों फार्म के बारे में थोड़ा नौलेज होना चाहिए | इतना ही नहीं जब आप पॉल्ट्री फार्म खोल लें ,तो मुर्गियों को उच्च गुणवता वाले भोजन मुर्गियों को खिलाना  चाहिए क्योंकि रोगों के कारण इनमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है |अपने मुर्गियों का अच्छी तरह से देखभाल करें |उन्हें स्वच्छ पानी और भोजन देने से वह बीमार नहीं होती हैं और आपका नुकसान भी नहीं होता है |

 

6. पशुधन की खेती /Livestock farming:

यह व्यवसाय बहुत ही अच्छा और मुनाफे वाला व्यवसाय है |इस व्यवसाय में आपको गाय ,भैंस , बकरी जैसे पशु का व्यापार करना है |जैसे की आपको पशु को कम दाम में खरीदना है और कुछ समय पालन -पोषण करके अपने मुनाफे के साथ बेच देना है |यह छोटे शहर और गाँव के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय है|शुरुवात में आपको थोड़े पैसे की जरूरत पड़ेगी |लेकिन बाद में आप इससे बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते है | हो सके तो आप अपने गाँव और नजदीकी शहर से ही पशु बेचने का काम शुरू करें |

7. दूध केंद्र /Milk center:

गाँव में लोग ज़्यादातर पशुपालन और खेती से जुड़े होते हैं |हर किसान के पास एक गाय और भैंस जरूर होती है |इस वजह से दूध केंद्र का व्यवसाय भी एक बहुत ही मुनाफेवला व्यवसाय निश्चित रूप से है |डेरी फार्म में हमेशा दूध की मांग रहती है |इसकी आपूर्ति के लिए वह हमेशा ग्रामीण दूध पर ही निर्भर होते है और दूध एकत्र करते है |दूध केंद्र शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना पड़ता है |इसके लिए आपको एक नजदीकी डेरी फार्म से संपर्क करना होता है और उनके साथ टाई अप करना होता है |इसके अलावा आपके पास थोड़ी जगह होनी चाहिए ,जहां आप दूध की गुणवाता वजन माप सकें |आपके पास एक कम्प्युटर या रजिस्टर होना चाहिए ताकि आप दूध और ग्राहकों का मंथली हिसाब कर सकें |अपने केंन्द्र की अच्छे से साफ सफाई रखें ताकि दूध खराब नहीं हो सके |इसके अलावा जो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार बनाएँ रखें और समय पर उनके धनराशि का भुगतान करें ताकि सभी ग्राहक आपके केंद्र में बनें रहें|

बैंक से व्यसाय के लिए लोन कैसे लें | क्या क्या डोकोमेंट्स कीआवश्यकता होती है | How to apply for loan for a business

ग्रामीण व्यवसाय के लिए आपको किसी भी बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है | आप किसी भी नजदीकी बैंक से लोन ले सकते हैं इसमे पात्रता के अनुसार आपको सबसिडी भी मिल जाती है | समय से व्याज चुकाने पर 4% का छुट भी मिलता है |मिनिमम 1लाख 60 हज़ार तक का लोन आसानी से मिल जाता है |

लोन आवेदन के लिए किन – किन क्या दस्तावेजों की जरूरत होती है?

निम्नवत क्रमानुसार लगने वाले दस्तावेज़ का विवरण दिया गया है |

.आवेदन करने वाले का आधार कार्ड

.बैंक पासबुक की फोटो कापी

.आवेदन करनेवाले की पासपोर्ट साइज फोटो

.जमीन की नकल

.पशु होने का प्रमाण पत्र

यानि आपको आसानी से प्रधान मंत्री रोजगार योजना के तहत किसी भी व्यवसाय के लिए लोन प्राप्त हो जाता है |उम्मीद है इस लेख से आप सभी को लाभ मिलेगा|

धन्यवाद,

Read more:https://krishnaofficial.co.in/

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here