- Advertisement -
Homeonline businessHow to earn money online from home

How to earn money online from home

Online पैसे कमाने के 10 आसान तरीके | how to earn money online business from home in hindi

By Krishnawati Kumari

आज महामारी के समय में बहुतायत की संख्या में लोगों की रोजी छिन गई है | ऐसे परिस्थिति में आपको जो कुछ पहले करते थे उसी को इंप्रूव करना है|अब हम इस पोस्ट में जानेंगे  Online पैसे कमाने के 10 आसान तरीके (Online business idea from in hindi.)

  • ऑनलाइन क्लासेस्स /Online classes
  • ऑनलाइन हेल्थ एक्सपर्ट /Online health expert
  • ऑनलाइन सोशल मीडिया इन्फ़्लुवेंसर/ online social influencer
  • ब्लोंगिंग / Blogging
  • फ्रीलान्सिंग /Free Lancing
  • अफ़्फिलिएट मार्केटिंग /Affiliate Marketing
  • एप & वेब डेव्लोपर / App & Web Developer
  • एडिटर / Editor
  • इन्वेस्ट इन शेर मार्केट / Invest in share market
  • डबिंग आर्टिस्ट  / Dubbing Artist

 

  • 1 ऑनलाइन क्लासेस

आपको कोई भी विषय आता हो तो आप बेधड़क अपनी ऑनलाइन क्लाससेस शुरू कर सकते है | जैसे-हिन्दी , मैथ्स, फिजिक्स ,केमेस्ट्री ,बायो ,इंग्लिश , हिस्ट्री ,जोग्राफी , सिविक्स आदि |इतना ही नहीं सबसे मजेदार बात तो यह है कि छोटे बच्चों को आप और आसानी से ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ा सकते हैं |यदि आपको संगीत, (Music) डांस ,सिंगिंग, चित्रकारी (Drawing), कला और शिल्प (Art & craft) की क्लाससेस भी ऑनलाइन पढ़ा एवं सीखा सकते हैं| इसके अलावा आप competitive परिक्षा जैसे बैंकिंग, एसएससी, रेलवे,यूपीएससी,बीपीएससी इत्यादि की तैयारी करा सकते हैं |आपको इसके लिए किसी ताम-झाम की जरूरत नहीं है | इसके लिए आपको एक लैपटाप या कम्प्युटर इंटरनेट  accessके साथ चाहिए | यदि आपके पास लैपटाप और कम्प्युटर नहीं है तो आप स्मार्टफोन से भी शुरू कर सकते हैं|इसमें  आप फूल टाईम करिएर भी बना सकते हैं और पार्ट टाइम भी कर सकते हैं | आप इसका प्रचार प्रसार भी सोशल मीडिया फेसबूक, ट्विटर, इंस्टाग्राम फेस्बूक पेज के माध्यम से कर सकते हैं|

  • 2 ऑनलाइन हेल्थ एक्सपर्ट

यदि आप योग और प्राणायाम जानते हैं या आपने इसकी कहीं से शिक्षा लिया है तो आप ऑनलाइन योग और प्रणायम सीखा सकते हैं|आजकल की जीवनशैली,तनाव और खानपान का सीधा असर स्वास्ठ पर पड़ता है और करोना के आने के बाद तो और भी स्थिति गम्भीर हो गई है |आज की युवापीढ़ी अपने स्वास्थ को लेकर काफी सजग हैं |योग और प्रणायम के एक्सपर्ट की माँग काफी बढ़ी है| विदयालयों मे भी yoga टीचर रखने का प्रावधान है | यदि आप डायटीसीयन का कोर्से किए हैं तो आप भी ऑनलाइन डाइटीसीयन का काम शुरू कर सकते हैं| अब प्रश्न यह उठता है की इसे शुरू कैसे करें |इसे आप अपने सोसल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबूक, ट्विटर, फसेबूक पेज , ईस्टग्राम और you tube पर चैनल से आप शुरू कर सकते हैं |इस प्रकार  आप लोगों को प्रोवाइड करते जाएंगे और लोग एक दूसरे को शेयर करते जाएंगे | तब आपका बीजीनस ग्रो होते जाएगा |

  • 3 ऑनलाइन सोशल मीडिया इन्फ़्लुवेंसर –

आपके पास जो भी टैलेंट है उसे जनता के बीच लाएँ | आपसे आपकी कला से लोग प्रभावित होंगे | आपको जनता पसंद करेगी | आपसे कुछ लोग सीखेंगे |आपकी जनता के बीच डिमांड बढ़ेगी |फिर आप एक नेम फ़ेम हासिल कर लेंगे |आज कई ऐसे नाम हैं जो तंगी के हालात से गुजर रहे थे, लेकिन इनेर्नेट के माध्यम से आज उनके पास नेम फेम पैसा और मिलियन फोलोवेर्स हैं जैसे -एक नाम मनोज डे है |

  • 4 ब्लोगिंग

ब्लॉगिंग शब्द तो बहुत छोटा है परंतु इसके काम उतना ही विस्तृत और फायदेमंद है | इसकी दुनिया इतनी बड़ी है कि सारी धरती समा जाएगी |यह मेरी नजरिया है | जितना मैंने इसको जाना और समझा है उस नजरिए से इस दुनिया में जो धैर्य और जुनून से काम किया उसे सफलता आवश्य मिलती है |जो लोग शरमीले हैं, और लोगों के सामने नहीं आना चाहते हैं ,वो लोग अपना ज्ञान ब्लोगिन्ग के द्वारा लिखकर लोगों  के बीच प्रोवाइड कर सकता है|इसके लिए आपको एक पीसी ,लैपटाप अथवा स्मार्ट फोन  होना चाहिए और वैबसाइट बनाने के लिए एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होती है | जिसके माध्यम से आप जो भी ज्ञान रखते हैं उसे लिखें और गूगल में पब्लिश करें | जैसे – किसी को विडियो देखना है तो वीडियो देखता है |परंतु जब question answer की बात आती है तो सभी google पर ही जाकर सर्च करते है | कोशचन आन्सर  ढूंढते है |हमारे और आपके जैसे लोग वहाँ अपना ज्ञान शेयर करते है और लोग उससे लाभान्वित होते हैं |जैसे हेल्थ नौलेज ,कूकिंग नौलेज ,टेक्निकल नौलेज, मोटिवेशनल स्पीकर ,करेंट अफेयर इत्यादि |दुनिया की ए टु ज़ेड सभी तरह की जानकारियाँ लोग यहाँ शेयर करते है और बदले में गूगल से पैसे भी मिलते है | लेकिन यहाँ धैर्य रखना पड़ेगा |

  • 5 फ्रीलांसिंग-

आपके पास जो भी ज्ञान है एक फ्रीलान्सर बनकर ढेरों रकम कमा सकते है | जैसे की मान लीजिये कि आपको कोडिंग आती है तो ,यहाँ आप एक नहीं कई कंपनियों के लिए काम करके लाखों रुपये मंथली कमा सकते हैं |इतना ही नहीं आप हिन्दी इंगलिश ट्रांस्लेटर का काम कर सकते हैं |

  • 6 अफ़िलिएट मार्केटिंग – 

अमेज़न ,फ्लिपकार्ट ,मिनटरा आदि के विषय में आपने यू ट्यूब पर विडियो में लोगों को जरूर बोलते हुवे सुना होगा कि डिस्क्रिपसन में लिंक है आप अमुक समान वहाँ से जाके खरीदें मुझे कुछ कमीशन मिलेगा और आपका एक्स्ट्रा पैसा भी खर्च नहीं होगा | इस तरह आप अफ़िलिएट ब्लोंगिंग वैबसाइट बनाकर भी लाखों कमा सकते हैं |

  • 7 एप & वेब डेवलपर

आज कल आप सभी को पता है कि बहुत सारे बीजीनस स्टार्टअप या हर व्यक्ति अपना ऐप व वैबसाइट बनवाना चाहता है | आप सभी ने कोरोना के बाद देखा ही है कि मार्केट में कितने सारे एपीलिकेशन्स आ चुके हैं |जहां आप बनसकते है ऐप  डेवलपर या वेब डेवलपर | मजे कि बात तो यह है कि यदि आप बाहर यानि अदर कंट्री के ग्राहक पकड़ते हैं तो कमाल के पैसे कमा सकते हैं |

  • 8 एडिटर-

बहुत सारे सोशल मीडिया पर  अच्छे एडिटर कि जरूरत होती है |लेकिन मार्केट में अच्छे एडिटर कि बहुत कमी है |यदि आपको फॉटोशॉप Photo shop  आती है| Corel Draw आता है |Premier Pro आता है |After Effect आता है |यानि कोई भी सौफ्टवेयर चलाना आता हो तो आप एक बहुत अच्छे Editor  बन सकते है |

  • 9 इन्वेस्ट इन शेयर मार्केट

यहाँ पर थोड़ी रिस्क तो जरूर है लेकिन फायदा भी बहुत है | दुनिया का सबसे अमीर आदमी बरेन बफे, आप सभी ने इनका नाम तो सुना ही होगा | उनसे किसी ने पूछा: कि ,अपने जीवन की कोई बड़ी गलती बताएं तो,जानते हैं उन्होंने क्या कहा : मुझसे बहुत बड़ी चूक हो गई कि मैंने 11साल कि उम्र में पहला शेयर खरीदा | मुझे यह काम और भी पहले  यानि शेयर खरीदना चाहिए था |आज बहुत सारे युवा शेयर मार्केट से पैसा कमा रहे हैं | आप यदि डाइरेक्ट शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से डरते है तो मुचुयल फंड के द्वारा भी इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

  • 10 डबबिंग आर्टिस्ट

आज बहुत सारे लोग डबिंग आर्टिस्ट का काम करके ढेरों पैसा कमा रहे हैं |जैसे –

॰ Hollywood

॰ Bollywood

॰ Tollywood

॰ Chines

॰ Spanish

इन सभी भाषाओं की मूवीज का हिन्दी इंग्लिश या बहुत सारी भाषाओं में ट्रांसलेसन होता है या फिर डबिंग होती है |यदि आपके अंदर ये टैलेंट है तो आप घर बैठे बहुत सारी कंपनीज़ को अप्रोच कर सकते हैं |उन्हें उनकी छीजे डब करके दे सकते हैं और घर बैठे बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं |उमीद है आप सभी इस लेख से लाभान्वित होंगे |

धन्यवाद

यह भी पढ़ें …

कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता 

बेनीफिट्स ऑफ हेल्थ इंसुरेंस 

क्यों जरूरी है महिलाओं का आत्म निभार होना

 

 

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here