Benefits of Health insurance.बीमा के क्या फायदे है |What are the benefits of Health insurance
Benefits of Health insurance -भगवान न करें कि किसी को कुछ हो | परंतु यदि अचानक घर का कोई सदस्य बीमार पड़ जाए तो, महंगी चिकिस्त्सा ब्यवस्था मे इलाज कराना खासकर मध्यम वर्गीय परिवार के लिए काफी मुश्किल हो जाता है |ऐसे में दिल में खयाल आता है कि,काश कोई ऐसा रास्ता होता जिससे हमारी मुश्किलें आसान हो जाती | तब हमें हैल्थ इंश्योरेंस की आवश्यकता महसूस होती है |
|
हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे –
आजकल गंभीर बीमारियों की समस्या सुरसा जैसे मूह फैलाये हुवे है|न जाने कौन सी घड़ी कब ,किसके ऊपर भारी पड़ जाए और महंगी होती चिकित्सा सेवाओं को देखते हुवे यह अति आवश्यक हो गया है कि सबके पास अपनी चिकित्सा हेतु हेल्थ इंश्योरेंश होना चाहिए |
इसके लिए आपको साल में कुछ निश्चित धनराशि इंश्योरेंस कंपनी को प्रीमियम देना होता है|इन विकट परिस्थितियों को देखते हुवे स्वास्थ्य वीमा लेना चाहिए | यदि कोई परिवार में गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाए तो आप उस समय तनाव और आर्थिक परेशानियों से बच जाएंगे |यानि आपात स्थिति में इलाज कराने के लिए आपको आर्थिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा |
बिना भुगतान किए उपचार की सुविधा –
यदि आपके पा स्वास्थ वीमा है तो आपको इलाज के दौरान पैसे कि जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि बीमा कंपनियों का अस्पतालों से टाईअप रहता है |इससे आपको बिना धनराशि यानि बिना कैश दिये इलाज़ शुरू हो जाता है |आपको सिर्फ अपने स्वास्थ्य बीमा की जानकारी हास्पिटल को देनी होती है और इलाज़ शुरू हो जाता है |
भर्ती होने से पहले और बाद का कवरेज –
भर्ती होने से पहले और हास्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पर खर्च होने वाले धन राशि का भी भुगतान कंपनियाँ करती हैं | लेकिन अलग-अलग बीमा कंपनियों का पोस्ट और प्री चिकित्सा की अवधि अलग अलग होती है |
जैसे कोई कंपनी हॉस्पिटल से छुट्टी होने के 60 दिनों के बाद तक की अवधि को कवर करती है|लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने कौन सा प्लान लिया है|ध्यान रहे प्लान लेते समय काफी सावधानी रखनी चाहिए | जिस प्लान में ज्यादा फायदा मिले उसे लेनी चाहिए |
ट्रांसपोटेसन खर्च –
मरीज को घर से हास्पिटल और हास्पिटल से घर तक लाने में जो वाहन का खर्च होता है , यानि किराया लगता है ,वह भी बीमा कंपनियाँ देती है |
नो क्लेम बोनस (एन सी बी )-
जिस व्यक्ति का बीमा है , यदि वह आदमी गत वर्ष यानि पिछले वर्ष कोई क्लेम फाइल नहीं नहीं किया है तो ऐसी स्थिति में कुछ बोनस पॉइंट भी मिलता है |
फ्री मेडिकल चेकप –
हेल्थ बीमा के अंतर्गत हेल्थ चेकप कि भी सुविधा होती है |कई बीमा कंपनियाँ आपके पिछले वर्ष के आधार पर भी हेल्थ चेकप कि सुविधा उपलब्ध करती है |समय को देखते हुवे आपको हेल्थ चेकप का बिलकुल लाभ उठाना चाहिए |ताकि गंभीर बीमारियों से बचे रहें |
टैक्स में छूट का लाभ –
हेल्थ बीमा के लिए जो धनराशि प्रीमियम के रूप मे भुगतान किया जाता है , उस पर आय कर भुगतान अधिनियम की धारा 80डी के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है |इसकी अधिक जानकारी आप इन्शुरेंस कंपनी से ले सकते हैं |
हैल्थ इंश्योरेंस के प्रकार | Kinds of Health Insurance-
व्यक्तिगत स्वास्थ्य वीमा:
इस पॉलिसी में जिस व्यक्ति का बीमा यानि हेल्थ इंश्योरेंस लिया होता है उसकी बिमारी पर खर्च होने वाली धनराशि और अस्पताल में भर्ती होने का खर्च शामिल रहता है |जिस व्यक्ति का बीमा करना होता है उसके आयु के आधार पर प्रीमियम धन राशि निर्धारित होता है |
|
Read more
Pradhanmantri kanya aashirvad yojana
परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना –
इसमें एक पौलिसी के अंतर्गत परिवार के सभी सदस्यों का अलग अलग बिमारियों के लिए बीमा कराया जाता है |इसमें बीमा कंपनी की ओर से एक निश्चित धनराशि निधारित की जाती है |इसका लाभ परिवार के सभी सदस्यों को मिलता है |
सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान :
यह पॉलिसी बुजुर्गों के लिए या जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर की हो जाती है ,तो यह पॉलिसी उन सभी लोगो के विभिन्न स्वास्थ समस्याओं के विरूद्ध सुरक्षा उपलब्ध कराती है |
सर्जरी एवं गंभीर बिमारियों के लिए इंश्योरेंस प्लान :
यह प्लान उन सभी लोगों के लिए है जिनको किडनी की बीमारी हो ,कैंसर की बीमारी हो ,पैरालासिस की बीमारी हो,और हार्ट की बिमारी हो के लिए आवश्यक है |चूकि इन बिमरियों का इलाज़ बहुत महंगा होता है |इसिलिये इन बिमरियों की पॉलिसी बहुत महंगा आता है |
निजी दुर्घटना बीमा :
इस पॉलिसी का यह लाभ है की यदि बीमा धारक की अचानक दुर्घटना हो जाती है तो परिवार को लाभ मिलता है |प्रीमियम इस बात पर निर्भर करता है कि आप जीवन सुरक्षा यानि कवर के रूप में कितनी धन राशि चाहते हैं |
नोट – मैंने अपना अनुभव साझा किया है | उमीद है आप सभी को इस लेख से लाभ मिलेगा |
धन्यवाद