- Advertisement -
HomeSarakari yojanaBhagy Lakshami yojana2022 भागी लक्ष्मी योजना के फायदे

Bhagy Lakshami yojana2022 भागी लक्ष्मी योजना के फायदे

Bhagy Lakshami yojana2022|भाग्य लक्ष्मी स्कीम Scheme

Bhagy Lakshami yojana2022-भाग्य लक्ष्मी योजना के नए नियमों के तहत लागू कर दिया गया है |भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत सरकार बेटियों के खाते में 50,000/- हज़ार रुपये ट्रांसफर करती है,तो वहीं पहली बिटिया पैदा होने पर माँ को 5100/- पाँच हजार एक सौ रूपाए मिलते हैं |

इस योजना को बहुत समय पहले लागू किया गया था जिसका लाभ लाखो बेटियों को प्राप्त हुआ है |यदि आप भाग्य लक्ष्मी स्कीम के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ,आप सही जगह आए है | इस पोस्ट में आपको भाग्य लक्ष्मी योजना के लाभ और नियम से अवगत कराया जाएगा |

Bhagy Lakshami yojana2022 के तहत राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार में जन्मी लड़कियों को आर्थिक सहायता देने के लिए 50 हज़ार की वितिय सहायता बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है |यह लाभ परिवार की दो बेटियों को मिल सकता है |यानि की 50-50 हज़ार रुपये  सीधे अपने  बैक खाते में आप प्राप्त कर सकते हैं |

सरकार की तरफ से यह स्कीम पात्र अभयर्थी के लिए  शुरू की गयी है | इतना ही नहीं सरकार गर्भवती महिलाओं को बेटी के जन्म पर पाँच हजार एक सौ |यानि की 55100 /- हज़ार इस योजना के तहत पात्र अभयर्थी को लाभ मिलेगा | मतलब की सरकार द्वारा बैक खाते में ट्रान्सफर किया जाता है |

बेटी की शादी हेतु भी इसमें अलग से धन राशि दी जाती है |इस bhagy lakshami yojana2022  योजना का  मुख्य उद्देश्य है कन्या भ्रूण हत्या को रोकना और लिंग अनुपात को सुधारना|इसी उदेश्य को ध्यान में रखकर सरकार ने इस योजना को शुरू किया है |

Bhagy Lakshmi Yojana2022 इस योजना का लाभ अलग-अलग किस्तों के तौर पर दिया जाएगा |कुल दो लाख रुपये धन राशि आर्थिक सहायता केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी |यानि की दो लाख पचपन हज़ार एक सौ रुपये का लाभ प्राप्त होगा|

 भाग्य लक्ष्मी योजना के लाभ |Benifits Of Bhagya Lakshmi Scheme

Bhagy Lakshmi Yojana2022 भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत 2021 के अनुसार जब आपकी बिटिया 6वीं क्लास में आ जाएगी तो माता-पिता को 3हज़ार रुपये की किस्त जारी कर दी जाएगी |

इसके बाद बिटिया जब 8वीं क्लास पास कर जाएगी तो माता-पिता के ही खाते में 5000/- धन राशि की दूसरी किस्त बैंक खाते में जारी की जाएगी |इसके बाद जब आपकी बिटिया 10वीं क्लास में आती है तब आपको 7000/-हज़ार रुपये की किस्त दी जाएगी |

यह लाभ भी माता पिता के ही बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा | अब जब आपकी बिटिया 12वीं क्लास में जाएगी तो 8हज़ार रूपए की राशि बैंक खाते में दिया जाएगा |अब आपको ज्ञात हो किजब आपकी बिटिया की उम्र 21 वर्ष हो जायेगी |

तब राज्य सरकार कुल 2लाख रुपये की मदद माता-पिता को प्रदान की जाएगी ,जो कि बिटिया कि शादी के लिए दिये जाएगे |आपको बता दें कि यह 2लाख रुपये धनराशि का लाभ बिटिया जब 21साल कि होगी, तभी ही आप बैंक खाते से निकाल सकते है|

आप इसे यह समझे कि आपकी बिटिया के नाम से सरकार द्वारा यह FD किया गया होता है| जिसे आप शादी के लिए ही निकाल सकते हैं | इसके पहले आप नहीं निकाल सकते हैं |इसे सरकार के पास सुरक्शित समझें |

Bhagy Lakshmi yojana |भाग्य लक्ष्मी योजना कि शर्ते एवं पात्रता 

1.परिवार की वार्षिक आय 2लाख या दो लाख से कम होनी चाहिए|यानि की एक साल में परिवार की कमाई 2 लाख या 2लाख से  की हो |आय प्रमाण पात्र 2लाख या 2लाख से कम का होना चाहिए |

2.भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत लड़की का जन्म प्रमाण जन्म होने के बाद बनवाकर 1वर्ष के अंदर नामांकन होना चाहिए |अन्यथा इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |

3.लड़की का विवाह 18 वर्ष की आयु से पहले नहीं होना चाहिए यानि की 18 प्लस ही होना चाहिए | लेकिन यह 2 लाख रुपये की राशि बिटिया के विवाह हेतु ही प्रदान किए जाएगे |

4.बिटिया को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से समय-समय पर टीकाकरण या रोग प्रतिरक्षी आवश्यक करवाने होंगे | वे 15 प्रकार के सभी टिकें जो शिशु को लगते हैं ,पूरे रेकॉर्ड के साथ लगवाना होगा और रेकॉर्ड रखना होगा |ताकि इस योजना में जमा दिया जाना होगा |

5.यदि बिटिया किसी रोग या बीमारी से पीड़ित होती है, तो उसका टेस्ट सरकारी अस्पताल में ही करवाना होगा |

6. 31मार्च 2006 के बाद BPL-यानि गरीबी रेखा के नीचे परिवार में जन्मी बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है |यानि की इस bhagy lakshmi yojana योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें :

 Bhagy Lakshmi Yojana |Important Ducuments|महत्वपूर्ण दस्तावेज़ 
  • माता-पिता के आधार कार्ड की छाया प्रति 
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र जो की 2लाख से अधिक का ना हो
  • बैन्क अकाउंट पसबूक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ें :

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -