Atal PensionYojana Kya Hai|अटल पेन्सन योजना
Atal Pension Yojana Kya Hai – जब भी बुढ़ापे की बात आती है बड़ा लगता है |लेकिन अटल पेन्सन योजना एक ऐसी सरकारी योजना है,जिसमें आपके रिटायरमेंट को सेक्योर कर सकते हैं | आप अपनी बचत धनराशि को सरकार की “अटल पेन्सन योजना” में सुरक्षित रख सकते हैं |
इस स्कीम में पति पत्नी अलगअलग अकाउंट खोलवाकर प्रति माह 10हज़ार धनराशि पेन्सन प्राप्त कर सकते हैं|आइये क्रमानुसार एक एक कर इस योजना के विषय में जानते हैं –
अटल पेन्सन योजना की सुचि|List of Atal Penson Yojana
- अटल पेन्सन योजना एज लिमिट
- अटल पेन्सन योजना टेबल
- अटल पेन्सन योजना एसबीआई
- अटल पेन्सन योजना ऑनलाइन अपलाई
- अटल पेन्सन योजना बेनीफिट्स
- अटल पेन्सन योजना कैलकुलेटर
- अटल पेन्सन योजना स्टेटमेंट
- अटल पेंशन योजना मेचूरिटी अमाउंट
- अटल पेन्सन योजना ब्याज दर
1.अटल पेन्सन योजना एज लिमिट –
यह निवेश आप 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल की उम्र तक कर सकते हैं | 60वर्ष की उम्र के बाद आपको पेन्सन की राशि प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत 1000/-, 2000/-, 3000/-, 5000/- रुपये की पेन्सन प्राप्त धारक कर सकता है | पेन्सन की रकम इस बात पर निभार करती है कि ,आपने प्रति माह कितने धनराशि भुगतान किया और किस उम्र से निवेश करना शुरू किया है |
- यदि आप 20 साल कि उम्र से 100/- निवेश किया है तो 2000/- रुपए पेन्सन मिलेगा | यदि 248/- रुपये निवेश किया होगा तो 5000/- रुपये पेन्सन मिलेगा |
- उम्र 35 साल से निवेश राशि 362/-रुपये प्रीमियम पर 60साल के बाद 2000/- रुपये पेन्सन प्रदान किया जाएगा| 902/- रुपये प्रीमियम पर 60साल के बाद 5000/-रुपये पेन्सन प्रदान किया जाएगा |
2. अटल पेन्सन योजना टेबल / चार्ट
3.अटल पेन्सन योजना एसबीआई –
यदि आपका खाता एसबीआई में है तो आप नेट बैंकिंग के जरिये इसका लाभ उठा सकते है |इस योजना के तहत धारक को नियुनतम धनराशि 1000/- से लेकर अधिकतम 5000/-रुपये पेन्शन प्रत्येक माह प्रदान किया जाएगा |परंतु यह राशि 60साल की उम्र तक जमा की गयी राशि पर निर्भर करती है |
यदि आपका देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में अकाउंट है तो आप नेट बैंकिंग के द्वारा घर बैठे आसानी से इस स्कीम से जुड़ सकते हैं |अब आइये नीचे विस्तार से नेट बैंकिंग में अपलाई करने का तरीका जानते हैं –
- सबसे SBI नेट बैंकिंग के लिए लॉग इन करें
- ‘e-Service’ लिंक पर क्लिक करें
- नए विंडो पर दिखाई दे रहे Social security scheme link par क्लिक करें
- अब API पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारियों को भरें जैसे कि नाम ,उम्र अकाउंट नंबर,पता,इत्यादि
- पेन्सन के विकल्पों (Option) में से किसी एक विकल्प को चुनें,जैसे -1000/- रुपये या 5000/-रुपये हर महिना |
- यह सब भरने के बाद आपकी उम्र के आधार पर महीने का कितना धनराशि प्रीमियम जमा करना है योगदान तय हो जाएगा |
4.अटल पेन्सन योजना ऑनलाइन अपलाई/ आवश्यक दस्तावेज़
- यदि आप अटल पेन्सन योजना शुरू करना चाहते है तोआपको यहाँ पर दिये गए लिंक पर क्लिक करें ऑनलाइनअपलाई
- यहाँ आपके सामने एक फॉर्म निकल कर आयेगा |आप मांगी गयी सभी जानकारियों को भरें| याद रहें सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है |उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |
ऑफलाइन प्रक्रिया /आवश्यक दस्तावेज़
- बैंक या डाकघर में खाता खोलवाएँ
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- बैंक या डाकघर कर्मचारी के माध्यम से फॉर्म को अच्छी तरह सावधानी से भरे ताकि गलती न हो |
- अटल पेन्शन योजना कि किसी भी तरह कि जानकारी प्राप्त करने के लिए आधार नंबर / मोबाइल नंबर पंजीकरण करना होगा |
- प्रीमियम प्रति माह डाकघर या बैंक में धारक द्वारा जमा करना होगा |
- स्थाई पता प्रमाण -पत्र
- पहचान -पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक भारत का नागरिक हो
5.अटल पेन्सन योजन बेनीफिट्स-
नेशनल पेंशन स्कीम की तरहा ही यदि आप अटल पेंशन योजना में निवेश करते हैं आपको इन्कम टैक्स मेंछुट का लाभ मिलेगा यह कर लाभ इन्कम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत प्रदान किया जाता है |सेक्शन 80 CCD (1B) केई अंतर्गत निवेशक को रुपये 50000/-की इन्कम टैक्स डिडक्सन प्रदान किया जाता है |
6.अटल पेंशन योजना कैल्कुलेटर-
अटल पेन्सन योजना कैलकुलेटर की मदद निवेशक यह गणना करता है कि उनकी दी गई निवेश धनराशि उनकी धनराशि समय के साथ कितनी होगी |
मापदंड | विवरण |
उम्र | 20साल |
मासिक निवेश राशि | INR 248 |
कुल कार्यकाल | 40 |
कुल अंशदान राशि | INR 119040 |
इस अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर से कैलकुलेट करने के लिए नीचे दिये गए ब्लू लिंक पर क्लिक करें|आपको जो भी इन्फोर्मेशसन चाहिए उचित जानकारी प्राप्त करें|
7.अटल पेन्सन योजना स्टेटमेंट –
अकाउंट स्टेटमेंट देखने के लिए मोबाइल एप का होना जरूरी नहीं है |यदि आप चाहे तो इस लिंक पर जाकर PRAN नम्बर डालकर या बिना प्रान नंबर डालें ही स्टेटमेंट देख सकते हैं |
8. अटल पेन्सन योजना मेच्युरीटी अमाउंट-
इस अटल पेंशन योजना में सरकार निवेश करने पर रिटायरमेंट के बाद पेंशन की गारंटी देती है |इसमें सब्सक्राइबर कंट्रिब्यूशन के आधार पर पेंशन की रकम सिलैक्ट कर सकता है |API 60साल की आयु के बाद 1000,2000,3000,4000,या 5000/-रुपए तक की मंथली पेंशन की गारंटी मिलती है |
यह भी पढ़ें :
3.Pradhanmantri aatmnirbhar swasth bharat yojana