Pradhan Mantri Aatmanirbhar Swasth Bharat Yojana| प्रधानमंत्री मंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना
Pradhan Mantri Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana- प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा वर्तमान वितमंत्री निर्मला सीताराम द्वारा 1फरवरी 2021संसद में पेश किए गए आम बजट में की गई थी |इस योजना के अन्तर्गत आगामी 5वर्षो के लिए स्वास्थ सेवाओं हेतु बजट 2021-2021 में 64180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं |
प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का उद्देश्य-
- इस योजना का उद्धेश्य देश के अति दूरवर्ती (दूर दराज इलाकों में ) हिस्सो में स्वास्थ क्षेत्र का विकास करना है |
- इसके अलावा इस योजना का मकसद शहरी और ग्रामीण इलाकों में गंभीर स्थिति के समय असुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं में मौजूद कमियों को दूर करना है |
- इस योजना का लक्ष्य प्रखण्ड, जनपद,क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर आधारित रोग निगरानी पद्धति को विकसित करना है |जैसे- राष्ट्रीय स्तर पर निगरानी प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क विकसित करके एक IT इनेबल डीसीज सर्विलान्स सिस्टम का निर्माण करना है |
- इस योजना के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हैल्थ ,4नए नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वायरोलोजी,WHO साउथ ईस्ट एशिया रीज़न के लिए एक रीजनल रिसर्च प्लेटफार्म ,9बायोसेफ़्टी लेवल-3 की लैब और 5 नए रीजनल नेशनल सेंटर फॉर डीसीज कंट्रोल स्थापित किए जायेंगें|
- इस योजना में 17नई पब्लिक हैल्थ यूनिट का संचालन करना, एंट्री पॉइंट पर 33 मौजूदा पब्लिक हेल्थ यूनिट्स को मजबूत करना है |
- जिन जनपदों की आबादी 5लाख से अधिक होगी उन उन जनपदों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लाक के माध्यम से क्रिटिकल केयर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी |जबकि अन्य जनपदों को रेफरल सेवाओं के माध्यम से कवर किया जाएगा |
- इस योजना का उदेश्य पूरे भारत में चिकित्सकों और हैल्थ प्रोफेशनल की संख्या बढ़ाना, मेडिकल कॉलेजों के वितरण में सुधार करना और जिला अस्पतालों के ढांचे का नवीनीकरण करना |
पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ योजना का 2021 के लाभ
- प्रमुख 10 राज्यों में 17788हजार ग्रामीण, 11000हज़ार शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों का समर्थन किया जाएगा |सभी जनपदों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्र्योगशालाएँ स्थापित की जाएगी |
- 11राज्यों में 3,382 ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना की जाएगी |
- इस योजना के तहत बीमारियों पर रिसर्च की जाएगी और इलाज के लिए दवाइयों की भी खोज की जाएगी |
- इस योजना के अन्तर्गत पूरे भारत में हेल्थ केयर सेंटर खोले जाएंगे और सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा |
- इससे पहले आज तक कभी भी इतना हेल्थ केयर सेंटर के लिए अधिक बजट पेश नहीं किया गया |
- इस योजना के अन्तर्गत National Health Care for Diseases Control को प्रोत्साहन दिया जाएगा |
- इस योजन के अंतर्गत पहले के कार्यरत हैल्थ केयर को भी शामिल किया जाएगा और सुविधाओं का भी उपयोग किया जाएगा |
- पूर्व कार्यरत हेल्थ केयर यूनिट जो 32 एयर पोर्ट और बन्दरगाह पर स्थित है ,उनको नवीनतम तकनीकी से जोड़ा जाएगा |
- कोरोना की वैक्सीन लाने के लिए सरकार 35 हज़ार करोड़ रुपये दिये हैं |
- भारत सरकार का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रखना और उन्हें बिमारियों से मुक्त यानि छुटकारा दिलाना है |
संबन्धित प्रश्न उत्तर
-
प्रश्न-प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना कब लांच हुआ ?
उत्तर- प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा 1फरवरी 2021 को आम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा की गयी |इस योजना का इस योजना का शुभारंभ प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिनांक 25.10.2021को वाराणसी से किया गया|
2. प्रश्न – पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा किसके द्वारा की गयी?
उत्तर -पीएम आत्मनिर्भर योजना की घोषणा वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई |यह आपको यह जानकार अति प्रसन्नता होगी कि हेल्थ सेक्टर के लिए पहली बार सर्वाधिक बजट कि घोषणा कि गयी है |यह श्रेय सरकार को जाता है क्योंकि इस तरह की सौगात जनता के लिए अति महत्वपूर्ण है |स्वस्थ नागरिक ही अपने देश की रक्षा कर सकता है |
3. प्रश्न – प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ योजना से क्या लाभ है ?
उत्तर – इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी नागरिकों को स्वास्थ संबन्धित अधिकाधिक लाभ मिलेगा |जैसे -जैसे बिमरियों पर रिसर्च किया जाएगा ,दवाइयों की खोज होगी और बिमरियों का रिसर्च करने के बाद बीमारी का इलाज किया जाएगा |मतलब की भारत का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहेगा |
यह भी पढ़े: