Aayushman Bharat Yojana in India|आयुष्मान भारत योजना इन इंडिया
Aayushman Bharat Yojana in India-आयुष्मान भारत योजना एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था |इस योजना की घोषणा 2018 के बजट के सत्र में वित मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी |इस योजना का लाभ 10 करोड़ BPL परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है |
इस योजना का शुभारंभ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल 2018 को भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन झारखंड के रांची जिले से किया गया |इस योजना का लाभ समाज के सभी कमजोर वर्ग के लोगों को हैल्थ इंश्योरेंस की सुविधा के रूप मे मिलती है |आयुष्मान भारत योजना को ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है |
आयुष्मान भारत योजना का लक्ष्य
सरकार आयुष्मान भारत के तहत गरीब ,उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा करना चाहती है |सामाजिक -आर्थिक जाति जनगणना 2011के हिसाब से ग्रामीण इलाके के 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएंगे |इस तरह इस योजना के तहत 50 करोड़ लोग आयेंगे| जिन लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त होगा |
आयुष्मान भारत योजना में कवरेज
आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उदेश्य यह है कि महिला, बच्चे और सीनियर सिटीजन को शामिल किया जाय| मोदी सरकार की कोशिश यह हैं कि आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन न हो |सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल सभी अस्पताल में बिना किसी दस्तावेज़ और बिना कैश पे किए सभी का इलाज हो |
आयुष्मान भारत योजना की योग्यता निर्धारण
SECC के आंकड़ो के हिसाब से ग्रामीण इलाके की आबादी को कई श्रेणी में बांटा गया है |जैसे-D1, D2, D3, D4, D5, D6, और D7 श्रेणी के लोग आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रखें गए है |आयुष्मान भारत योजन के तहत इन सभी कैटेगरी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा |
ग्रामीण इलाके के लिए आयुष्मान भारत योजना की योग्यता
- गाँव में कच्चा मकान का होना ,परिवार में 16 साल से लेकर 59साल के उम्र का व्यस्क का नहीं होना |परिवार की मुखिया महिला हो,परिवार में कोई दिव्यांग हो ,अनुशुचित जाति/जन जाति का हो, भूमिहीन हो/दिहाड़ी मजदूर हो |
- गाँव में अपना घर नहीं हो , बेघर व्यक्ति हो ,निराश्रित हो ,भीख मांगकर गुजारा करता हो ,आदिवासी, कानूनी रूप से मुक्त बधुवा आदि आयुष्मान योजना में शामिल हों जाएँगें|
शहरी इलाके के लिए आयुष्मान भारत की योग्यता
- स्वीपर ,सफाई कर्मी ,घरेलू काम करने वाले,हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग, टेलर ,ड्राइवर रिक्शा चालक ,दुकान पर काम करने वाले लोग आदि आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे |
- गारा माटी का काम करने वाले मजदूर ,पलंबर ,राजमिस्त्री ,मजदुर ,पेंटर ,वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड ,कुली और भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति |
- मोची ,भिखारी कूड़ा बीनने वाले ,रेड़ी -पटरी वाले दुकानदार, फेरि वाले , सड़क पर काम काज करने वाले अन्य व्यक्ति |
आयुष्मान योजना में अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया
- आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी अस्पताल में भर्ती होने के लिए कोई चार्ज नही भारेगा | अस्पताल में भर्ती होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्चा इस योजना में कवर होगा |
- आयुष्मान भारत योजना में शामिल व्यक्ति देश के किसी भी सरकारी /गैर सरकारी पैनल में शामिल निजी अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है |
- अस्पताल में एक हेल्प डेस्क होगा जो दस्तावेज़ चेक करने , अस्पताल में नामांकन के लिए दस्तावेज़ वेरिफिकेशन में मदद करेगा |
- हर अस्पताल में एक आयुष्मान भारत योजना मित्र होगा जो मरीजो की सहायता और अस्पताल की सुविधाएँ दिलाने में हर तरह से मदद करेगा |
- आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी के अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किए जाएंगे |
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट कैसे देखे ?
आयुष्मान भारत योजना के वेबसाइट पर जाइए इसका लिंक https://pmyay.gov.in/ है | होम पेज -E ? यहाँ क्लिक करें ,Am I Eligible आयेगा ,यहाँ क्लिक करें ,OTP भरे ,चेक बॉक्स में टिक करें ,सबमिट करें,सेलेक्ट स्टेट पर क्लिक करें ,सभी राज्यों के नाम वाली लिस्ट खुल जाएगी |
अब आप Search By Name, Search By HHD Number, Search By Rashan card Number, Search By Mobile number, Search By UP MMJAA ID.
यह भी पढ़े:
1.PPF account क्यों खोल्न चाहिए
2.सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं