PM Mudra Loan Yojana|कारोबार स्टार्ट करने के लिए कैसे लें मुद्रा लोन
PM Mudra Loan Yojana- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8अप्रैल 2015 को आरंभ किया गया था |जिसके तहत नया व्यसाय शुरू करने के लिए या अपने पुराने व्यसाय को विस्तार करने के लिए आप ‘प्रधान मंत्री मुद्रा लोन’ योजना (PMMY)आप लोन ले सकते हैं |इस योजना के तहत आपको व्यवसाय करने के लिए 50,000/- से लेकर 10,00000/-तक का लोन मुहैया होता है |
PM Mudra Loan Yojana- इस योजना के तहत हर वह व्यक्ति लोन ले सकता है ,जिनके नाम पर कोई लघु या कुटीर उद्योग चल रहा है या जिनके पास कोई पार्टनर्शिप का दस्तावेज़ हो | ‘प्रधानमंत्री मुद्रा लोन’ योजना के तहत तीन चरणों में लोन प्रदान किया जाता है |जिसका विवरण क्रमानुसार नीचे दिया गया है |
1.शिशु लोन – यदि आप कोई नया कारोबार करना चाहते हैं या अपने कारोबार के प्रारम्भिक दौर में हैं तो ,आपको आसानी से शिशु लोन प्राप्त हो सकता है | शिशु लोन के तहत आपको 50,000/- पचास हज़ार तक का लोन मिलता है जिससे आप अपना कोई भी लघु उद्योग शुरू कर सकते है |
2.किशोर लोन – जैसाकि यह नाम से ही ज्ञात होता है कि , यह लोन उस व्यक्ति को मिलता है जो अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर चुके हैं और अपने वर्तमान व्यवसाय को विस्तार करना चाहते हैं यानि बढ़ाना चाहते हैं |इस वर्तमान व्यवसाय के विस्तार के लिए आपको 5,00000/- पाँच लाख तक का लोन PM Mudra Loan Yojana से प्राप्त हो सकता है|
2.तरुण लोन – इस योजना के तहत सरकार 10,00000/- दस लाख रुपए तक धन राशि मुहैया कराती है|लेकिन आपको बता दें कि तरुण लोन उन्हीं लोगों को मिलता है |जिनका व्यवसाय पूर्ण रूप से स्थापित हो चुका है |
मुद्रा लोन के लिए योग्यता एवं शर्तें –
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) छोटे एवं मध्यम व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए प्रारम्भ की गयी है |जिसके तहत विभिन्न बैंको की सहायता से लोन प्रदान किया जाता है |
- उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच
- व्यापारी , खुदरा व्यापारी ,निर्माता , कारीगर ,स्टार्टप इत्यादि इसके लिए योग्य हैं |
- आवेदक का पिछला लोन डिफ़ौल्ट हिस्ट्री नहीं होना चाहिए |
- व्यक्तिगत ,छोटे व्यवसायिक ,MSMES, स्टार्टअप आदि |
- योग्य इंटेरप्राइज़
- व्यापार ,सेवा क्षेत्र और निर्माण क्षेत्रों के लिए जिसका कृषि से संबंध ना हो
जरूरी दस्तावेज़ |important documents
- बीजिनेस प्लान
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र जैसे -आधार कार्ड ,वॉटर आईडी ,टेलीफोन बिल ,बैंक विवरण (detail)
- आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र जैसे -ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड इत्यादि
- 2 लेटेस्ट(नवीनतम) पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- यदि आप रिजर्वेसन कोटे से हैं तो जाति प्रमाण पत्र
- व्यवसाय का लाइसेंस कोई हो
- व्यावसायिक पते का प्रमाण
- व्यावसायिक उपयोग के लिए खरीदी जाने वाली वस्तुवों का विवरण
- इन्कम टेक्स रिटर्न यदि हो तो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- पत्राचार व्यवहार का पता
मुद्रा लोन के लिए आवेदन कौन कर सकता है –
- दुकानदार
- सब्जी बिक्रेता
- केवल व्यावसायिक उपयोग के लिए जैसे ट्रक ,टेमपु ,कार व्यवसाय
- छोटी निर्माण इकाई
- छोटे उद्योग
- पार्टनरशिप फार्म
- प्रोपराइटरशिप (मालिक ) फार्म
- खाद्य प्रसंस्करण इकाई (Food Processing Unit)
- मशीन आपरेटर
- होटल मालिक
- सर्विस क्षेत्र की इकाई
- लघु एवं कुटीर उद्योग
- मतस्य पालन ,मुर्गी पालन ,मधुमखी पालन आदि
आवेदन कैसे और कहाँ करें –
- मुद्रा लोन के आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाकर आवेदन फार्म लोड करें |
- ऊपर बताए गए तीनों लोन में जो आपको चाहिए उसी का फॉर्म डाउन्लोड करें |
- उसके बाद फार्म में दिए गए सभी प्रविष्टियों को सही सही भरें
- उसके बाद जिस बैंक से आपको लोन लेना है उस बैंक में जाकर सारा दस्तावेज़ जमा करें |
- ब्रांच मैनेजर आपके काम की सारी जानकारी लें सकते हैं और आपके व्यावसायिक स्थान की जांच भी कर सकते हैं |तत्पश्चात लोन पास किया जाता है |
मुंद्रा लोन योजना के अंतर्गत आने वाले बैंकों की सूची| List of Banks Providing PM Mudra Loan
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स
- पंजाब नेशनल बैंक
- केनारा बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- इलाहाबाद बैंक
- इंडियन बैंक
- बैंक ऑफ बदोड़ा
- एचडीएफ़सी बैंक
- सरस्वत बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- कर्नाटका बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- आईडीबीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- सिडिकेट बैंक
- आंध्र बैंक
- जे & के बैंक
- पंजाब & सिंध बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- देना बैंक
मुद्रा कार्ड-
मुद्रा लोन प्राप्त करने वाले लाभार्थी को मुद्रा कार्ड बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है |मुद्रा कार्ड को लाभार्थी डेविट कार्ड की तरह उपयोग कर सकता है |मुद्रा कार्ड के माध्यम से लाभार्थी अपनी आवश्यकता अनुसार धनराशि निकाल सकता है |इस मुद्रा कार्ड के साथ आपको पासवर्ड भी दिया जाता है जिसे आपको गोपनीय रखना होता है |
यह भी पढ़ें :
1.how to get quick loan on mobile
2.low invesment business in india