- Advertisement -
HomeBusiness ideaHow to Start AMUL Business

How to Start AMUL Business

How to Start AMUL Business|अति कम लागत में कर सकते हैं अमुल दूध का बिज़नस

how to start AMUL Business- कोरोना काल में भी आमूल  को सर्वाधिक मुनाफा हुआ है |इसलिए मेरा मानना है की यदि आप कम लागत में (low Investment Business idea) बिज़नस शुरू करना चाहते हैं, या आप पैसों के इंतजाम को लेकर चिंता में हैं तो बहुत आसानी से AMUL Business आमूल बीजिनेस  शुरू कर सकते है |मात्र 2लाख के लागत में ही आप इस बीजिनेस को शुरू कर सकते हैं |

जहां तक रही लाभ की बात तो मस्त मुनाफा कर सकते है |आप खुद विचार करें कि कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा, जिसे दूध की आवश्यकता न हो |एक गरीब से लेकर अमीर व्यक्ति सभी को दूध की आवश्यकता है |हर घर में सुबह सुबह चाय बनती है |सबके घर में छोटे बच्चे हैं जिन्हें दूध की आवश्यकता होती है |इतना हीं नहीं सभी व्यक्ति को दूध की नितांत आवश्यकता होती है |जिससे  शरीर को कैल्सियम की  पूर्ति होती है |

How to Start AMUL Business- इसी वर्ष 2021 में अमूल के शानदार लाभांश नतीजे यानि इनके रेवेन्यू  39,200 करोड़ के हो गए हैं |2020 के मुक़ाबले यह आकड़ा करीब 2फीसदी अधिक है |जबकि सारा विश्व कोरोना से जूझ रहा था |परंतु  दूध ऐसी चीज है जिसकी सभी घरों में  आवश्यकता होती है | जिसके कारण इसका डिमांड हमेशा बना रहता है |इसीलिए इस महामारी में भी अमूल का लाभन्श कम नहीं हुआ |

आब आप ऐसे में यदि आप अमूल का बिजीनेस  करते हैं तो, निश्चित रूप से मोटी  कमाई कर सकते हैं | डेरी प्रॉडक्ट बनने वाली कंपनी अमूल इस समय एक शानदार लो इनवेस्टमेंट में आपको फ्रेंचा ईजी देने को ऑफर दे रही है |यानि की कम लागत में तगड़ा मुनाफा कर सकते हैं |अमूल के तरफ से बिना रॉयल्टी या profits शेयरिंग के ही फ्रेंचईजी दिया जा रहा है| जहां अमूल दो तरह की फ्रेंचईजी दे रही हूँ | यह क्या है,  कैसे है ?आइये निमन्वत क्रमानुसार जानते हैं –

  1. अमूल आउटलेट या अमूल पार्लर या अमूल क्योस्क |
  2.  अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर

अब हम जानेंगे की इसे शुरू करने में कितनी धनराशि की आवश्यकता होगी ? कितनी लागत में यह बीजिनेस शुरू किया जा सकता हैं |हम आपको बता दें कि यदि आप अमूल आउटलेट शुरू करना चाहते हैं तो आपको 2लाख रुपये  की आवश्यकता होगी |वहीं यदि आप आमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर का बीजिनेस करना चाहते हैं तो 5 लाखा की जरूरत होगी | जिसमें आपको नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 25 से 50 हज़ार तक देने होंगे|

कितनी कमाई हो सकती है-

अमूल आउटलेट में ,अमूल के प्रोडक्ट पर एमआरपी  पर कमीशन मिलता है |जैसे -दूध के एक पाउच पर 2.5 फीसदी ,दूध से बने प्रॉडक्ट पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20% तक कमीशन मिलता है |वही अमूल स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाईजी लेने पर रेसेपी आधारित आइसक्रीम ,शेक ,पिज्जा ,सैंडविच ,हॉट-चौकलेट ड्रिंक आदि पर 50% तक का कमीशन मिलता है | इस बीजिनेस में आप हर महीने 5 से 10 लाख तक भी रुपये कमा सकते हैं | आप सोंचें, यदि आप मान लीजिये 2 ही लाख रुपये कमाते हैं तो भी आपकी कमाई साल की 24 लाख होगी| आप निश्चित ही किसी भी काम को लगन और मेहनत से करेंगे तो आपको कर्म का फल निश्चित  ही मिलेगा |आप खुद सोंचे की रोज मरा की चीजें सभी को चाहिए |इसीलिए इस अमूल दूध के बीजिनेस को  उचित जगह और सर्वे करके जरूर खोलें और अधिक से अधिक गारंटी के साथ  कमाई करें |

कितनी जगह चाहिए-

  • आमूल आउटलेट के लिए 150 वर्ग फुट चाहिए होगी |
  • अमूल पार्लर के लिए कम से कम 300वर्ग फुट स्पेस की जरूरत होती है |
  • यदि आपके पास जगह उपलब्ध है तो देर किस बात की अभी इस नीचे ब्लू वाली लिंक पर क्लिक करें और सारी जानकारी प्राप्त करें|https://amul.com/m/amul-scooping-parlours 
  • यदि आपको फ्रेंचाईजी के अपलाई करना है तो इस ईमेल आईडी पर मेल करना होगा [email protected]

यह भी पढ़े:

  1. बेस्ट सेविंग स्कीम पीपीएफ़ पोस्ट आफिस और बैंकस
  2. बेस्ट 14 बीजिनेस घर से करें
  3. क़्विक पर्सनल लोन आसानी से पाएँ

श्रोत इंटरनेट

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here