- Advertisement -
Homeloan appHow to Get Quick Loan On Mobile

How to Get Quick Loan On Mobile

How to get quick Loan |मोबाइल से लोन कैसे लें | instant लोंन कहा से लें |

How to Get Quick Loan On Mobile-जीवन में कई बार ऐसी एमर्जेंसी आ जाती है कि, जिसमें पैसों की अति आवश्यकता होती है |ऐसे में आप बहुत ही आसानी से  कई App द्वारा Quick loan ले सकते  हैं, जहां से आपको आसानी से लोन मिल जाता है |How to get quick loan on mobile? आइए निम्नवत जानते हैं कि वह कौन से जरिया हैं जहां से आसानी से लोन ले सकते हैं |

मार्केट में बहुत सारी  वेबसाइट और अप्लीकेशन्स अवलेबल है जो शीघ्र लोन प्रोवाइड करती है| लेकिन आप को यह निश्चित होना बेहद जरूरी है कि यह ऐप विश्वशनीय है कि नहीं | मेरा मानना है कि जब भी आप किसी वेबसाइट या App से लोन के लिए अपलाई करें तो यह जरूर चेक करें कि उस वेबसाइट अथवा अप्लीकेशन के पीछे जो कंपनी यह सर्विस प्रोवइड कर रही हें |वह RBI रेगुलेटेड है की नहीं |इसके अलावा वह आपको कितना लोन प्रोवाइड कर रही है |इन्टरेस्ट Rate कितना ले रही है और उसका प्रोसेस ऑनलाइन होगा या ओफलाइन होनेवाला है |

 Truebalance App RBI लाइसेन्स NBFC है-

तो ऐसे में काफी छानविन के बाद एक true balance App है ,जहां से आप quick लोन के लिए अपलाई कर सकते हैं| इस App से आप 5 हजार रुपये से लेकर 50हजार रुपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं | सबसे अच्छी बात यह है कि यह जो app है 100% औथराइज है RBI लाइसेन्स NBFC है, तो यहाँ सेक्योरिटी कि टेंशन लेने कि जरूरत नहीं है |

True balance app –

अब हम जानेगें True balance app से लोन लिए गए धन राशि यानि amount पर कितना % ब्याज देना पड़ता है |इस ऐप से 5मिनिट में 5हजार से लेकर 50हजार तक का लोन ले सकते हैं |आप को ज्ञात हो कि जो भी लोन आप लेंगे उसपर आपको 5%का ब्याज देना होगा जिसकी अवधि 3तीन महीने से लेकर 6छ महीने तक की बध जाती है | अगर आप चाहें तो कूल धनराशि एक मुस्त में भी जमा कर सकते हैं | 
अब हम जानेंगे की True balance एप्लीकेसन से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है | सबसे पहले प्ले स्टोर से true balance app लोड करेंगे | लोड करने के बाद open करेंगे |उसके बाद terms को accept करेंगे|फिर agree & continew।इसके बाद आप कुछ परमिसन देंगे | इसमे आप अलाऊ करेंगे |उसके बाद आप लैंगवेज़ चुज करेंगे |उसके बाद स्टार्ट,इसमें आप एक mobile नंबर डालेंगे |इसके बाद आप एक पासवर्ड चूज कर लेंगे |इसके बाद OTP आएगा और आप  OTP  डालेंगे तो आपका अकाउंट create हो जाएगा |

 

trusted loan app in India-

अब आप इसमे cash लोन पर click करेंगे |इसमे आपको 1st time KYC करनी होती है |फिर conform करेंगे |terms को accept करेंगे| लैनगवेज़ choose करेंगे|फिर आपको अपना पेन कार्ड नंबर डाल देना है |पेन कार्ड नंबर डाल कर प्रोसिड पर click करेंगे |इसके बाद आपको mobile नंबर डालना है जो आधार कार्ड से लिंक हो |इसके बाद आप आधार नंबर डालकर प्रोसिड पर click करेंगे |इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो mobile नंबर लिंक है उसपर OTP आएगा | OTP को प्रोसिड पर डालकर click करेगे|तब आधार डिटेल वेरिफ़ाई हो जाएगा |इसके बाद आप go to cash loan पर क्लिक करेंगे|आपका आधार डिटेल वेरिफ़ाई हो जाएगा |इसके बाद आपको go to cash loan पर क्लिक करना होता है |फिर आप amount चूज करेंगे,जितना भी आपको amount चाहिए |कुछ डिटेल आपको फिल करना होगा |उसके बाद आप अपना स्टेटमेंट अपलोड करेंगे |आप अपने बैंक का 3तीन महीने का एस्टेटमेंट अपलोड करेंगे जो की  अपने इंटरनेट बैंकिंग से आसानी से निकाल सकते हैं |
How to get quick loan on mobile-
एकबार आपका स्टेटमेंट अपलोड हो जाएगा तो क्लिक here पर क्लिक कर देंगे | तब आपकी फाइनली अप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी | इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा |take loan पर क्लिक कर आप देख सकते है कि लोन सेक्शन लेटर डाउनलोड मिलेगा |इसको आप पढ़ लेंगे |उसके बाद प्राप्त लोन amount को अपने बैंक में या वोलेट में बिड्रो कर सकते हैं |इसके बाद आप यहीं से आप अपनी EMI भी pay कर सकते हैं | आप तीनों EMI यहीं से एक साथ भी pay कर सकते हैं |इसमे आप चूज करेंगे डेविट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग ,फिर आप इसमे एक पिन create करेंगे |पिन create होने के बाद आप अपनी EMI इंटरनेट बैंकिंग ,UPI या debit card से भी अपनी EMI pay कर सकते हैं |इसमें जितना आप लोन लेंगे उसी के according EMI  बनती है, जो कि आपको pay करना होता है |साथ ही आप यहाँ से लोन अग्रीमेंट भी डाऊनलोड कर के देख सकते हैं |इस तरह यदि आप समय से लोन भर देते हैं, तो आपका सिविल स्कोर भी इंक्रीज़ हो जाता हैं और साथ ही आपकी लोन लेने की एलीजीबलीटी (eligibility) भी बढ़ जाती है |अंत में मैं  यही सलाह दूँगी कि आप लोन तभी लें जब आपको इसके अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा हो |सारे रास्ते बंद होने के बाद ही यह कदम उठाएँ | धन्यवाद

इस विडियो को देखे कैसे अपलाई किया जाता है |

Resource-Internet

यह भी पढ़े:

  1. Benefits of PPF account
  2. which is the best scheme post office
  3. best business to start in rural area in India
  4. NOTE- आप सभी से आग्रह है कि अपने विकत परिस्थितियो के लिए बचत जरूर करें ,ताकि लोन लेने कि नौबत न आयें |यह उस समय के लिए है जब आपके पास लोन लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं हो |

छोटी बातें मगर बड़े काम की-

दादी के नुकसे 

  1. यदि कहीं भी आपको फोड़ा फुंसी हो जाए तो वहाँ नारियल तेल गरम करके जब सहने लायक हो जाए तो उस स्थान पर दिन भर में तीन बार लगाए |कुछ ही घंटों में आराम मिल जाएगा
  2. यदि आपको पाइल्स की शिकायत हो और मल द्वार पर दर्द होता हो, तो भी नारियल तेल गरम करके जब सहने लायक हो जाए तो दिन में कम से कम तीन बार लगाएँ |दो से तीन दिन में ठीक हो जाएगा| अपने अनुभव से बता रही हूँ |
  3. पानी का सेवन साढ़े तीन लीटर तक करें ताकि पेट साफ रहें |पेट में कब्ज नहीं हो |
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here