- Advertisement -
HomeUncategorizedWhich Is The Best Scheme Of Post Office

Which Is The Best Scheme Of Post Office

 Best scheme of post office | पोस्ट ऑफिस की अच्छी स्कीम

Table of Contents

Which is the best scheme of post office- सरकारी योजनाओं  के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस शुरू से ही भरोसे मंद रहा है |आज हम जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस की  सबसे अच्छी स्कीम कौन हैं ? जहा आप अपनी बचत धन राशि को जमा कर ब्याज के साथ एक निश्चित धनराशि प्राप्त कर सकते हैं |

पोस्ट आफिस की एक ऐसी स्कीम जहां आप सभी अपनी बचत धन राशि को जमा करके 5.8% ब्याज पा सकते हैं |जी हाँ आपने सही पढ़ा है |इस स्कीम का नाम है रेकरिंग डिपॉज़िट ,अंग्रेजी के शॉट फॉर्म में इसे RD भी कहते हैं |अब हम जानेंगे कि रेकरिंग डिपॉजिट क्या होती है ?

What is Recurring Deposit | रेकरिंग डिपॉजिट क्या होती है

पोस्ट आफीस की रेकरिंग डिपॉजिट एक ऐसी स्कीम है, जिसमें 5सालों के लिए एक निर्धारित धनराशि को निर्धारित समय के लिए जमा करते हैं |इस जमा किए हुवे पैसे को 5 साल पूरे होने के बाद यानि मेच्योरिटी होने पर 5.8% ब्याज के साथ आपको पोस्ट आफिस द्वारा मिल जाता है |

अब बात आती है कि इसे कैसे खोला जाय|इसे आप अकेले चाहें तो भी खोल सकते हैं और  किसी को साथ में रखना चाहें तो भी खोल सकते हैं |बच्चे के नाम पर भी चाहें तो खोल सकते हैं |लेकिन बच्चा अगर 10 साल ‘से कम उम्र का है तो,उसके साथ “गार्जियन “ को साथ में लिंक करना होता है |अन्यथा बच्चे के नाम से RD नहीं खुल सकता हैं |पोस्ट ऑफिस कि RD एक छोटी रकम से भी आप खोल कर अच्छी रकम इक्कठा कर सकते हैं |

  • लौकिंग पीरियड
  • RD एक्स्टेंसन रूल
  • आरडी में कितनी नियुन्तम राशि जमा कर सकते हैं
रेकरिंग डिपॉजिट का लौकिंग पीरियड

पोस्ट आफिस के रेकारीग डिपोजिट कि कुछ बाधाएँ हैं| जैसे कि आप तीन साल के पहले नहीं तोड़ सकते हैं |यदि आप इसे तोड़ते हैं तो ,आपको जमा धनराशि पर सेविंग इन्टरेस्ट रेट मिलेगी |इसीलिए जब भी RD खोलें तो उसे 5 साल से पहले नहीं तोड़े |आप वही पैसे RD में जमा करें जिस पैसे कि तत्काल आवश्यकता नहीं हो | एक सबसे अच्छी बात यह हैं कि आर डी में तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज होती है |इतना ही नही इसपर जो ब्याज मिलता है उस पर टेक्स कटौती नहीं होती है | अब हम इसके कुछ rule regulation की बात करेंगे |जैसे-

RD Extension Rule-

आपकी रेकरिंग डिपॉजिट जब 5 साल कि अवधि पूरी कर मेच्योर हो जाती है तो आप इसे प्राप्त कर सकते हैं |परंतु  पोस्ट आफिस  आपको एक सुनहरा मौका देती है |यदि आप मेच्योर धनराशि  को 5 साल के लिए और एक्सटेन करना चाहें तो आसानी से कर सकते हैं | लेकिन यह मौका सिर्फ एक ही बार मिलता हैं | उसी ब्याज के साथ जब आप पूर्वत 5 साल में प्राप्त किए थे |

एक्स्टेंसन पीरियड में आपका लौकिंग पीरियड नहीं होता हैं |आप इसे यदि एक साल बाद तोड़ते हैं तो 5.8% के हिसाब से ब्याज मिलेगा |परंतु यदि साल के अंदर तोड़ते हैं तो,साधारण ब्याज ही मिलेगा |लेकिन मेरी माने तो जो RD की जो  पूरक समय सीमा निधारित होती है उसे पूर्ण होने पर ही प्राप्त करें | अन्यथा आपको ब्याज के लाभ में घाटा मिलेगा| याद रहे RD Extension 5 साल कि अवधि पूरा होने के बाद नहीं कर पाएंगे |इसीलिए कम से कम  10 दिन अपने हाथ में रखे और पोस्ट आफिस में जाकर जो भी फार्म भर्ना हो उसे जाकर भरे और इसका लाभ उठावें|

RD खाता में नियुन्तम जमा धनराशि –

इस योजना के तहत नियुन्तम मंथली धनराशि 100रुपए से लेकर प्रति दिन 10 रुपये के हिसाब से भी खाता में जमा किया जा सकता है |अगर महीने के शुरुवाती 15 दिनों में खाता खुला हैं तो आपको महीने की 15 तारीख तक रुपये जमा करने होंगे |यदि 15 दिनों के बाद खुला है तो महीने के आखिरी तारीख से पहले आपको खाते में निश्चित धनराशि यानि की रुपये जमा करने होंगे |यह रही पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन योजना जिसका लाभ उठाना चाहिए और अपने कमाई का कुछ अंश मुश्किल वक़्त के लिए बचत करना चाहिए |

यह भी पढ़ें :

How to earn money online from home

.Best business under 20k

.Adhar card onlie kaise banwayein 

Read more:https://krishnaofficial.co.in/

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here