- Advertisement -
HomeOfficial documentsAadhar card online kaise banayein

Aadhar card online kaise banayein

Aadhar card online kaise banayein|आसानी से बनाएं आधार कार्ड 

Aadhar card online kaise banayein- आधार कार्ड देश के सभी व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है|सरकारी या प्राइवेट सभी योजनाओ के लिए अति आवश्यक हो गया है | जैसे – बैक में खाता /Account खुलवाने में ,कहीं पहचान के रूप  में आदि|

अब हम जानेंगे Aadhar Card Online kaise banwayein।आप सभी सही वैबसाइट पर आ गए हैं |यहाँ उचित और सही जानकारी आपको दी जाती है |सबसे पहले आप को इनरोलमेंट यानि नामांकन करवाना होगा |जिसके लिए सरकार  द्वारा सभी जगह आधार केंद्र बनाए गए हैं | ताकि किसी भी नागरिक को कोई परेशानी ना हो |आसानी से आधार कार्ड बन सके | यहां आप जाकर अपना नामांकन करवाकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं |

यहाँ से आपको पता लग जाएगा कि आपके घर से कौन सा आधार केंद्र सेंटर नजदीक है| जहां से आप आपको फोन नंबर मिल जाएगा यानि इस वैबसाइट से आप फोन नंबर निकाल कर बात करके निर्धारित डेट लेकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं|

इसमें लगने वाले महत्वपूर्ण कागजात

  • एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एक आईडी कार्ड

जैसे- अड्रेस प्रूफ और फोटो आईडी प्रूफ के लिए पासपोर्ट,पेन कार्ड ,रासन कार्ड ,वोटर आई डी,ड्राइविंग लाइसेन्स ,सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आई डी कार्ड ,मनरेगा कार्ड ,आर्म्स लाइसेस्न्स ,फोटो बैंक एटीएम कार्ड ।फोटो क्रेडिट कार्ड ,फ़्रीडम फाइटर फोटो कार्ड, किसान फोटो पसबूक,गजटेट ऑफिसर द्वारा प्रमाणित फोटो आई डी ,बिजली का बिल (याद रहे तीन महीने से अधिक पुराना न हो |)लैंडलाइन का बिल ,पानी का बिल आदि का प्रयोग कर सकते हैं |

अब आप इनरोलमेंट के हिसाब से अपने पास वाले  आधार कार्ड इनरोल्लमेंट सेंटर में जाएँ |जहां से आप एक फार्म लेंगे और आप अपनी सारी डीटेल यानि की फार्म में जो कुछ जाकारिया मांगी जाय उसे भरकर इनरोल्लमेंट अधिकारी को दे दें |फिर अधिकारी द्वारा आपका फार्म चेक़ करके ओरिजिनल प्रमाणपत्र से मिलाकर पूरी जानकारी आधार कार्ड डाटाबेस भर दी जाएगी|

जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब उसके बाद आपको अपनी बायोमैट्रिक डीटेल देनी होगी|अब बायोमैट्रिक डीटैल के लिए आधार सेंटर में आपकी तस्वीर खींची जाएगी |साथ ही स्केनर की मदद से आपके फींगर प्रिंट लिया जाएगा |रेटिना स्केनर की मदद से आपकी आँखों की एक हाई रीजोल्यूशन फोटो खींची जाएगी |

इसके बाद आपके द्वारा सभी जानकारी को वेरिफ़ाई करने के बाद आधार कार्ड डाटा बेस में सबमिट कर दिया जाएगा |फिर आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसमें इनरोल्लमेंट का नंबर होगा |इसी इनरोलमेंट नंबर से आपको अपने आधार कार्ड स्टेटस यानि अवस्था पता चलेगा की आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया कहाँ तक पूरी हुई है |

ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?

इसके लिए आपको इस वैबसाइट पर जाना होगा |चेक आधार स्टेटस |अब आपको  रसीद में दिये गए इनरोलमेंट नंबर को डेट और टाइम के साथ भर्ना होगा |इसके अलावा इमेज टेक्स में  दिये गए डाटा को भरना  होगा |ततपश्चात आपके आधार कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा |

यदि स्टेट्स के  अनुसार आपका आधार कार्ड जेनरेट हो गया है तो आप ई-आधार कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं | आप ऑनलाइन यह भी पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके पते पर डाक द्वारा भेजा गया है कि नहीं |इसके लिए आधार पोस्टल पर click क्लिक करना होगा |

अपने को सदैव अपडेट रखना चाहिए |समय डिजिटल हो गया है |यदि आप जमाने और समय के साथ नहीं चलेंगे ,तो जमाने से पीछे रह जाएंगे |आपसे बहुत लोग आगे निकाल जाएंगे | यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा और आपके लिए उपयोगी लगे तो अपने घर वालों मुहलों वालों सखी सहेली काका चाचा भैया साथी सभी के साथ share जरूर करें |धन्यवाद

और पढ़े:

1.best business idea

2.benefits of health insurance

Read more:https://krishnaofficial.co.in/

Resources- अपना अनुभव

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -