- Advertisement -
HomeBusiness ideaLow Investment Business in India

Low Investment Business in India

Low Investment Business in India |मात्र 3000/-में शुरू करें ऑनलाइन बीजिनेस

Low Investment Business in India– मात्र 3000/- रुपये में यह बीजिनेस अपने घर से ऑनलाइन शुरू किया जा सकता हैं | Low Investment Business in India | आज मैं आप सभी को एक ऐसी जानकारी दूँगी जहाँ से स्मार्ट होम एंड किच्चन अपलिएन्स और स्मार्ट होम गजेट्स ऑनलाइन का बीजिनेस शुरू कर सकते है |
Low Investment Business in India-अब आप सोच रहें होंगे कि यह क्या बता रही हैं |लेकिन क्या आप नहीं चाहते कि कम पूंजी लगाकर अधिक आमदनी करें ? जब तक  कुछ पाने  की चाहत और जुनून न हो,तब तक कोई कुछ नहीं कर सकता हैं |मेरा काम है आप सबके लिए अपर्चूनिटी लाना |आपकी मर्जी, करें या न करें |कौन जनता है किसका भाग्य कब और किस रास्ते को अपनाने से खुल जाय |इसी लिए सदैव प्रयास- रत रहें | कामयाबी एक न एक दिन मिलती हीं है |
आप कम से कम लागत में इस बीजिनेस को  शुरू कर सकते हैं|  आपको जानकार यह हैरानी होगी कि बड़ी बड़ी कंपनीयां इनके साथ टाइअप हैं जो इनसे सस्ते दामों में लेकर ऊंची दामो में आपको मुहैया करती है | जैसे अमेज़न ,फ्लिप कार्ट जैसे बड़े लोग इनसे माल लेकर आपके घरों तक ऑनलाइन ऊंचे दामों पर पहुंचा रहे हैं |   10/- में खरीद कर 100/- में बेचें| आपको बता दें कि कीचेन में उपयोग होने वाले सभी आइटम को आप सस्ते दामों में Distribiuter से ऑनलाइन मंगा कर  बेंच सकते हैं | इतना ही नहीं स्मार्ट -होम- गजेट, के अंदर जैसे – बैक बेल्ट ,पोश्चर सपोर्ट इत्यादि आपके किचेन से लेकर आम जिंदगी में प्रतिदिन प्रयोग होने वाली सभी वस्तुवें बहुत सारे डिस्टिबिउटर के पास उपलब्ध है जो आप चिपेस्ट से चिपेस्ट दामों पर मांगाकर और अधिक मुनाफा लेकर ऑनलाइन बेंच सकते हैं तो आइये एक एक करके कुछ   कीचेन अपलाइन्स और होम गजेट के विषय में जानते हैं जो क्रमानुसार निम्नवत है –

Low Investment Business in India-

1.पोश्चर सपोर्ट

ज़्यादातर लोग लैपटाप पर या डेक्सटॉप पर ऑफिस मे काम करते हैं |जिसके कारण उनके कंधे झुक जाते हैं |जिसके लिए पोश्चर सपोर्ट बहुत ही कारगर साबित होता है |इसे आप पूरे दिन पहने रहें तो आपको स्पाइन का दर्द चला जाएगा नरमाली आप फिट रहेंगे |कर ड्राइव कर रहें हों या ऑफिस में हो,तो इसे आप कहीं भी use कर सकते हैं |

2. टच लैम्प

टच लैम्प को आप अपने ऑफिस में रखें या घर में इसके तीन मोड है |जब आप इसे टच करेगे तो लो, डीम और हाई होगा |इसे आप फ़ोल्ड कर सकते हैं क्योंकि यह सिलिकॉन मेटेरियल्स से बनी हुई है |आप फ़ोल्ड कर कहीं भी आराम से ले जा सकते हैं |इसकी कीमत बहुत ही कम है |

3.फ़्लेक्स टेप-

जब कभी हमारी टंकी, पाइप ,बाल्टी फट जाती है तो जानकारी के आभाव में लोग ज़्यादातर क्या करते हैं कि, रिपलेस कर देते है |जिसमें अधिक लागत खरीदने के लिए चुकाना पड़ता है  इसका एक पीस आपके किसी भी टूटे हुवे चीज को रिपेर कर देगा |जिससे आपका पानी यदि कहीं भी लीक हो तो, आप एक पीस चिपका दें | लीक नहीं होगा |

4.सेफ बास्केट –

सेफ बास्केट यानि किच्चन टूल्स आपको कोई भी आइटम कीचेन में बबना हो जैसे कि,सब्जियाँ धोनी हों, पकौड़े तलने हों|आराम से आप use कर सकते हैं | यह स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है जिसे  कभी रस्ट नहीं लगेगा |फूल हाईजेनिक है| जिसे आप आराम से फ़ोल्ड कर रख सकते है इउज कर सकते हैं |

5. पाइप लाइन क्लीनर –

साथियों,ज्यादतर घरों में पाइप लाइन में गार्वेज़ फंस जाता हैं |जिसके कारण पानी का निकास बन्द हो जाता है |इंसान परेशान हो जाता है |गंदा पानी घर से बाहर नहीं निकल पाता है |ऐसी परिश्थितियों में आपका यह पाइप लाइन क्लीनर काम आता है |जैसे कि जब भी पाइप में कुछ फंसे आपको  कुछ नहीं करना है ,जैसे ही आप थोड़ा सा पाउडर पाइप या सिंक, बेसिन में डालेंगे, तुरन्त पाइप साफ हो जाएगी |

6.ऑर्गनाइज़र बैग  –

जैसे घरों में सबको अपने कपड़े को ओरगानाइज करके रखना होता है तो ,यह शर्ट ऑर्ग नाइजर बैग है| जिसका सेप शर्ट के जैसे होता है आप अपने कपड़े इसमें जैसे रखेंगे|वैसे ही ओर्गानाइज़ रहेगा |ऐसे तमाम चीजें  हैं जिसे आप ऑनलाइन मंगा कर बेंच सकते हैं|सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप मात्र 3000/- रुपये से भी स्टार्ट कर सकते हैं |

नोट- यदि आपको यह बीजिनेस करना है,तो नीचे दिये गए नंबर पर संपर्क करें

1.mob -9255470122

2.mob-9711650793

Address-192-Naharpurpur,Sector-7 ROHINI,NEW DELHI

यह भी पढ़े:

1.आसानी से पाएँ पर्सनल लोन

2.best business under 20k

3. बेस्ट बीजिनेस टू स्टार्ट इन रुरल एरिया

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here