Personal Loan |इन 10 बैंकों से पाएँ पर्सनल लोन |How to get Personal loan easily
अति आवश्यकता पड़ने पर ही नहीं बल्कि अधिक धनराशि इक्कठा करने के समय में भी आज पर्सनल लोन उत्तम विकल्प साबित होता है
किन्हीं भी कठिन परिस्थितियों में यदि आपको पैसे की जरूरत हो ,तो पर्सनल लोन ही आपको शीघ्र प्राप्त हो सकता है| जब भी आपको लोन चाहिए तो ,आप जैसे ही अप्लीकेशन देते हैं ,प्रोसेस उसी समय से तेजी के साथ शुरू हो जाता है और बिना सेकुरिटी के कर्ज मिल जाता है |जिसके चलते आज पर्सनल लोन सबका पसंदीदा माध्यम बना हुआ है |इसके अलावा लगभग सभी बैंकों की लोन की ब्याज दर को किफ़ायती कर ग्राहको को अपनी तरफ लुभाने के लिए आपस में कंपेटीशन हो रहा हैं | इस वजह से भी पर्सनल लोन के प्रति भी लोंगों का रुझान बना हुआ है | सिर्फ विकट परिस्थितियों में ही नहीं ,बल्कि यदि आपको अधिक धन राशि की जरूरत हो, तो भी पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है |जरूरत के समय यह बहुत ही सुगम मार्ग है जो आपको एटेटाइम मददगार साबित होता है | किसी रिस्तेदार के पास यदि आप मांगने जाते हैं तो ओ आड़े- तिरछे मुंह बनाएगा और एहसान भी जताएगा |लेकिन पर्सनल लोन में यह बात नही है |
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की यदि आपको अधिक पैसे यानि 25लाख या इससे अधिक धन राशि की जरूरत हो तो ,बैंक या वितीय सांस्थान लोन उपलब्ध करा देती है |आपको ज्ञात हो कि लोन चुकाने कि अवधि 5 साल तक की होती अ लेकिन वहीं कुछ सांस्थान इसकी अवधि बढाकार 7 साल भी किए हैं |
ब्याज की दर आपकी आय और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है
आपको किस दर पर पर्सनल लोन मिलेगा बैंक आपके आय और क्रेडिट स्कोर पर निर्धारित करती है |यदि आपकी आय नियमित है और आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है, तो आपको बैंक से कम दर पर ब्याज मिलता है |लेकिन वहीं यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो आपको बैंक लोन देने से माना भी कर सकती है या अधिक ब्याज दर पर लोन देने को राजी हो सकती है |
पर्सनल लोन प्राप्त करने से पुर्व की महत्वपूर्व जानकारियाँ
जब कोई व्यक्ति बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक से अप्रोच करता है,तो बैंक उस व्यक्ति से बहुत सारी जानकरियां लेता है| जैसे कि – उम्र ,नियमित आय ,क्रेडिट स्कोर,पेशे के प्रकार ,रोजगार की स्थिरता | इसका मतलब की जब भी बैंक लोन देगी आपके जॉब और पेशे की स्थिरता को ध्यान में रख कर लोन देगी|इसके अलावा सैलरी डीटेल और सेल्फ इंप्लायड लोन अप्लीकेंटस के लिए डाक्यूमेंट्स की Requirements अलग होती है |ऐसे में आप पर्सनल लोन अपलाई करने से पुर्व सभी विकल्पों को सही तारीकें से परख लें और सभी बैंकों ,वितीय संस्थानों द्वारा ऑफर किए जा रहे पर्सनल लोन की तुलना करें |ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों से बचा जा सके |इतना ही नहीं प्रोसेसिंग फीस ,प्री -क्लोज़र व पार्ट प्रीपेमेंट पेनाल्टीज जैसे चारजेज़ को भी लेकर सारी जानकारी से अवगत हो जाएं|
सस्ते ब्याज दर पर लोन देने वाले बैंक
Pre approved यानि पूर्व अनुमोदित पर्सनल लोन के लिए भी अपनी पात्रता (Eligibility) को सही ढंग से चेक करें | इस प्रकार का लोन जल्दी पास होता है और कम से कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है |यदि आप अपने को किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए तैयार कर लिए हैं तो यह जरूर सुनिश्चित करलें कि EMI समय पर भुगतान हो जाय|ताकि आपको कभी भविष्य में पेनाल्टी नहीं भरनी पड़े |अब आप उपरोक्त पर्सनल लोन देनेवाले बैकों की सूची को निम्नवत देखकर लोन ले सकते है |
Rate of interest of Personal loan
Bank name | Lowest Advertised personal loan interest rate (p.a.) |
Union Bank | 8.90% |
Central bank | 8.90% |
Panjab national bank | 8.95% |
Indian bank | 9.05% |
Panjab & Sind bank | 9.50% |
IDBI bank | 9.50% |
Bank of Maharashtra | 9.55% |
State bank of India | 9.60% |
Bank of Baroda | 10.00% |
UCO bank | 10.05% |
नोट-बैंकों के ब्याज दर ऊपर नीचे हो सकता है |यानि की घट-बढ़ सकता है |
द्वारा- बैंकबाज़ारडॉटकॉम
यह भी पढ़ें :
1.True balance app से online लोन कैसे लें
2.which is the best scheme of post office
3.benefits of PPF account in post office
4.how to earn money online from home