- Advertisement -
HomeSarakari yojanaLaadhali Lakshmi Yojana

Laadhali Lakshmi Yojana

Laadhali Lakshmi Yojana|लाढली लक्ष्मी योजना क्या है

Laadhali Lakshmi Yojana- यदि आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आज आप  अपनी बेटी के नाम Laadhli Lakshami yojana mein khata kholwayein.सही जानकारी  प्राप्त करना चाहते है,तो आप सही जगह आयें हैं |

यहाँ आपको सभी उचित जानकारियां प्राप्त होगी | यदि आपके घर में बिटिया हैं,तो आप भी इसका लाभ उठा सकते है |इस योजना में सरकार द्वारा बेटियों के जीवन को सुरक्षित और शिक्षित करने के लिए 118000/-रुपये की धनराशि बेटियों के बैंक खाते में दी जाती है |

मान लीजिये की आपकी लाढली की आयु एक साल या 6महीने की हो, हम सभी जानते हैं कि बैंक अकाउंट खोलने के कुछ नियम होते ह हैं,जिसमें छोटे बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल सकता है|

लेकिन आपको ज्ञात हो कि अब ऐसा नहीं है|अब आप किसी भी डाक घर या किसी भी बैंक में अपनी लाढली के नाम लाढली लक्ष्मी योजना में खाता खोलवा सकते हैं |अब आपको इस योजना का लाभ पाने के लिए  इसमें online आवेदन करना होगा |यह प्रक्रिया अब शुरू हो गई है |

इसमें 118000/-एक लाख अठारह हजार धनराशि का लाभ लाभार्थी को आर्थिक मदद के रूप में मिलेगा |अगर आप लाढली लक्ष्मी योजना में आवेदन करते हैं, तो यह लाभ निश्चित ही मिलेगी |आपको बता दें कि अब तक कि यह बहुत ही सराहनीय और बेटियों को सशक्त बनाने वाली योजना है |

इस योजना में बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए धन राशि इक्कठा करने का प्रावधान है, जिसमें दो बेटियाँ जिन लोगों के पास है ,उन दोनों को इस योजना का लाभ सरकार द्वारा प्राप्त कराई जाएगी |भले ही आप किसी भी प्रांत  के हों| लाढली लक्ष्मी योजना का लाभ सभी राज्यों के लाभार्थी को मिलेगा |

लाढली लक्ष्मी योजना धनराशि किस तरह से खाते में मुहैया कराई जाती?

 पहली किस्त: प्रदेश सरकार सबसे पहले लगातार पाँच वर्षों तक 6-6 हज़ार रुपये लढली लक्ष्मी योजना के निधि में जमा करेगी|एक साल मे 6000/-रुपये की किस्त दी जाएगी | लगभग जमा की गई कूल धनराशि 30000/-तीस हज़ार रुपये होगी |

दूसरी किस्त: जब आपकी बेटी कक्षा-6 में प्रेवश कर जाएगी|उसके बाद उसके खाते में सरकार द्वारा 2000/-दो हजार रुपये धनराशि जमा की जाएगी | 

तीसरी किस्त : तीसरी किस्त की धनराशि तब बिटिया के खाते में जमा होगी, जब आपकी पुत्री 9वीं क्लास में प्रवेश कर जाएगी| तब उसके खाते में सरकार द्वारा 4000/-चार हज़ार रुपये की धनराशि जमा कराई जाएगी |

चौथी किस्त : चौथी किस्त तब लाढली लक्ष्मी योजना खाते में  सरकार द्वारा जमा कराई जाती है| जब आपकी पुत्री 11वीं क्लास में आ जाती है |सरकार द्वारा कुल धनराशि 6000/-छः हज़ार रुपये की होगी जो बिटिया के खाते में जमा कराई जाएगी |

पाँचवी किस्त : पाँचवी किस्त तब सरकार द्वारा जमा कराई जाएगी जब आपकी बेटी 12वीं क्लास में प्रवेश करेगी |यह धन राशि भी 6000/-हज़ार रुपये की होगी |

छठी किस्त : छठी किस्त जब आपकी पुत्री 12वीं कक्षा उतिर्ण हो जाएगी ,तब सरकार द्वारा उसके खाते में जमा कराई जाएगी | उसकी उम्र 21साल या उससे अधिक हो जाने पर 100000/-एक लाख रुपये धनराशि बिटिया के खाते में जमा होगी |उस समय बिटिया की उम्र 21 साल प्लस 12वीं पास होना जरूरी है |इस हिसाब से बिटिया के खाते में अब तक140000/-एक लाख चालीस हजार की कूल धनराशि इकट्ठी हो जाएगी |

यह भी पढ़ें :

लाढली लक्ष्मी योजना की  पात्रता योग्यता 

  1. लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय गरीबी रेखा के अनुसार होनी चाहिए |गाँव में आपकी वार्षिक आय 46000/-छियालीस हजार और शहरी क्षेत्र में आपकी आय 56हज़ार होना चाहिए |तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
  2. आवेदिका 18 वर्ष तक अविवाहित होनी चाहिए |तभी इस योजना का लाभ अभ्यर्थी प्राप्त कर सकती है |
  3. यदि आवेदिका का परिवार आयकर भरता है ,तो वैसे व्यक्ति की बिटिया को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है |चाहे वे नौकरी पेशे वाले हों या बीजिनेस मैन हो | दोनों अवस्था में आयकर भरने वालों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा | 
  4. यदि कोई परिवार किसी बालिका को गोद लेता है ,तो उसका लीगल प्रमाण पत्र निश्चित होना चाहिए |लाभार्थी तभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |

लाढली लक्ष्मी योजना के लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

  1. आधार कार्ड
  2. माता पिता का पहचान पत्र
  3. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाते की जानकारी
  5. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  6. राशन कार्ड
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. जाति प्रमाण पत्र
  9. मोबाइल नंबर
  10. गोद लेने वाली बेटी का प्रमाण पत्र /यदि आप गोद लिएं हों तो

उम्मीद है उपरोक्त योजना के संबंध में  दी गयी जानकरियों से आप निश्चित ही लाभान्वित होंगे |

यह भी पढ़ें:

  1. समृद्धि सुकन्या योजना
  2. PPF अकाउंट खोलवाने के लाभ
  3. What is Pan Tan and Tin number

FAQ:

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -