PM Jan Dhan Yojana Ke Kya Fayade hain
PM Jan Dhan Yojana Ke Kya Fayade hain- प्रधानमंत्री जन योजना का उदेश्य वंचित वर्गों, जैसे कमजोर वर्ग और कम आय वर्गों के लोगों के लिए अति लाभकारी योजना है |यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करते हैं, तो आपको अपने बैक खाते में प्रति माह 5 हजार रुपये मिलते रहेंगे |
माननीय प्रधान मंत्री ,श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त ,2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा की गई थी जो वित्तीय समावेशन के संबंध में एक राष्ट्रीय मिशन है |इस योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न वितीय सेवाएँ जैसे- मूल बचत खाता उबलब्धता,अवश्यकता पड़ने पर ऋण की उबलब्धता ,बीमा और पेंशन उपलब्ध सुनिश्चित करना है | इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार के नाम एक बैन्क में बचत खाता खुलवाना है |प्रधानमंत्री द्वारा यह जोड़ दिया जा रहा हैं कि इस वित्तीय योजना प्रणाली से कोई वंचित नहीं रह जाए |इस प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ महिला पुरुष दोनों प्राप्त कर सकते है |
इस योजना के तहत केंद्र सरकार उन सभी को 5000 पाँच हज़ार रुपये दे रही है,जो लोग इस योजना के पात्र हैं ,वे सभी लोग लाभ उठा सकते हैं |यह योजना भारत के 29 राज्यों और 9केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा चुकी है |आपको ज्ञात हो कि यह योजना सर्वप्रथम सिक्किम राज्य में लागू हुआ था |लेकिन आज यह योजना पूरे भारत में लागू हो चुकी है |
इस योजना के तहत सभी लोगों के तहत उन सभी कमजोर और न्यूनतम आय वाले लोंगों के जीवन में सुधार और बुढ़ापे के लिए यह धनराशि दी जा रही है |ताकीस 5हजार रुपये से उनका गुजारा हो सके |किसी पर बुढ़ापे में लोग आश्रित नहीं हो सकें | इसलिए सरकार द्वारा इस योजना को चलाया गया है |अब हम जानेंगे कि इस योजना का लाभ किस आयु वर्ग के लोगों को प्राप्त हो सकता है ……
प्रधानमंत्री जन धन योजना की पात्रता –
- अभयर्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए
- अभ्यर्थी का उम्र 18से 60 साल तक का होना चाहिए |कोई भी व्यक्ति जब 18 साल उम्र का हो जाता है, तो इस योजना से जुड़ सकता है
- अभ्यर्थी महिला पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं |
प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खाता खोलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ –
- .आधार कार्ड /यदि आधार संख्या आपके पास है, तो कोई अन्य दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होगी |यदि पत्ता बदल गया हो तो वर्तमान पत्ता का स्वप्रमाणन पर्याप्त है
- यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी ) में से किसी की आवश्यकता होगी: जैसे की मतदाता पहचान पत्र ,ड्राइविंग लाइसेन्स ,पैन कार्ड ,पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड |यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है, तो ये “पहचान तथा पत्ते का प्रमाण ” दोनों का कार्य कर सकता है |
- जैसे किसी व्यक्ति के पास उपरोक्त वर्णित “वैध सरकारी कागजात” नहीं है ,लेकिन बैन्क द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है,तो वह निम्नलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खोलवा सकता है 1.केंद्र/ राज्य सरकार के विभाग,सांविधिक /विनियामकीय प्राधिकारियों ,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ,अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक और लोक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र; 2.उक्त व्यक्ति के विधिवत सत्यापित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र;
- यदि आप बैंक में खाता खुलवा लेते हैं तो, 5 हजार रुपये प्रति माह या सालाना 60हज़ार रुपये सालाना पाने के लिए मामूली रकम मंथली यानि कि 210 रुपये प्रति माह जमा करना होता है | आप इस 210/- रुपए प्रति माह 60 साल की उम्र तक जमा करेंगे| हिसाब लगाए तो ,आप सिर्फ एक साल मे 210x 12=2520/- एक एक मामूली रकम हुआ जोकि 210रुपये हर महीने आपको जमा करना बहुत जरूरी है | उसके बाद आपको 60 साल के बाद 5000/- रुपये प्रति माह मिलेंगे | आप अपना खाता किसी भी बैन्क में खोलवा सकते हैं,गाँव हो या शहर |
प्रधान मंत्री जन धन योजना से जुड़े लाभ –
- जमा राशि पर ब्याज
- 1लाख रुपये का दुर्घटना कवर
- कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 30हजार रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रति पूर्ति पर देय होगा
- भारत भर में धन का आसानी से अंतरण |मतलब की देन लेन
- 6महीने तक इस खाते को रेगुलर चलाने के बाद ओवर ड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी |
- पेंशन बीमा उत्पादों तक पहुँच
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा |यदि रुपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा ,बैंक मित्र ,एटीएम,पीओएस,ई-कॉम आदि चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीय अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेन देन करने वाले बैन्क ग्राहक /रुपे कार्डधारक )के मधायम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुवे दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो, रुपे बीमा कार्यक्रम वितीय वर्ष 2016-2017 के अंतर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे |
- प्रति परिवार मुख्यतः परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5हजार रुपये तक की ओवर ड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है |यह रही जानकारियां अच्छी लगे तो शेयर करें| धन्यवाद
यह भी पढ़ें :
4.ई-श्रम कार्ड बनवाने के फायदे