प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन
Pradhan Mantri Awas Yojana Form Online 2022- प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आयवर्ग के व्यक्तियों को जिनके पास स्वंय का घर नहीं है, उनका सपना साकार होगा उनके पास अपना एक पक्का मकान उपलब्ध कराती है। Pradhan Mantri Awas Yojana का की शुरुवात मोदी सरकार द्वारा दिनांक 22 जून 2015 से किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य वर्ष 2022 प्रत्येक पात्र परिवार को स्वंय का घर उपलब्ध कराना है। PMAY Yojana के अन्तर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रो मे झुग्गी झोपड़ी, कच्चे मकानों में रहने वाले और EWS, LIG तथा MIG Income Group के व्यक्तियों को सम्मिलत किया जायेगा। यदि आप भी आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म खोज रहे है तो आज आपको Awas Yojana 2021-22 से जुड़ी सभी जानकारियाँ निम्नवत पूर्ण विवरण के साथ मिलेगी|
Pradhan Mantri Awas Yojana Form Online 2022
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन सभी लोगों को प्राप्त होगा जो लोग अपना खुद का घर बनवाने में असमर्थ हैं| यानि नहीं बना सकते हैं, जो लोग दो जून की रोटी ही किसी तरह जूटा पाते हैं, उनके लिए पीएम मोदी द्वारा उठाया गया कदम यह बहुत ही सराहनीय है |इसके अंतर्गत गरीबी रेखा में आने वाले उन सभी लोगों का अपना घर होगा |सिर के ऊपर छट होगा | इस योजना की समय अवधि बढ़ा कर 2024 तक कर दिया गया है| जीतने लाभार्थी छूटे हुवे हैं| वे जरूर इस योजना का लाभ ले सकते है |
प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता/Pm Aawas Yojana ki eligibility
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए
- आवेदक का मकान पका बना हुआ नहीं होना चाहिए
- आवेदक के नाम या उसके किसी भी परिवार के नाम कोई मकान नहीं होना चाहिए
- आवेदक को पहले किसी भी तरह की आवास योजना का लाभ नहीं मिला होना चाहिए
- आवेदक के पास प्रधान मंत्री आवास से जुड़े सभी दस्तावेज़ मौजूद होना चाहिए
- आवेदक गरीबी रेखा में जीवन-यापन करने वाला हो
- प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत एक परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है |
प्रधान मंत्री योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ होना चाहिए निम्नवत विवरण है ………
प्रधानमंत्री योजना आवास योजना में लगने वाले दस्तावेज़/Pradhan Mantri yojana documents
- आधार कार्ड
- पास पोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- मूल व स्थायी निवास प्रमाण प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पास बूक खाता नंबर (सभी दस्तवेज कि छाया प्रति हीं जमा करें )
अब हम जानेंगें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कौन कौन लाभार्थी ऑनलाइन अपलाई कर सकते हैं और कौन कौन लाभार्थी ऑफ लाइन आवेदन कर सकते हैं ………..
प्रधान मंत्री आवास योजना दो प्रकार की है|
1. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में ऑफ लाइन कैसे आवेदन करें?
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफ लाइन होती है |ऑफ लाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने गाँव के प्रधान या फिर सेक्रेटरी से संपर्क करना होगा | बाद आपको इस योजना से जुड़ी सभी दस्तावेज़ की छाया प्रति /फोटो कॉपी देनी होगी | यह सभी दस्तावेज आप अपने ब्लॉक में भी संबन्धित अधिकारी को जमा कर सकते हैं | फिर आपको इस योजना का पैसा जिस भी अकाउंट में लेना चाहते हैं, उस बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी देनी होगी | ततपश्चात ग्राम प्रधान आपके सभी दस्तावेज़ को निर्गत करने वाले विभाग को भेज देंगे |फिर विभाग के द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उचित धन राशि 2.5 ढाई लाख रुपये आपके बैंक खाते में आ जाएगी | ध्यान रहे कुछ गाँव के ऐसे भी प्रधान होते हैं, जो कुछ धनराशि प्रधान भी कमीशन के रूप में लेते है |जिससे आपको बचना है |
2.प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में ऑन लाइन कैसे आवेदन करें ?
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहर में जिन लोगों के पास अपना जमीन है|अब हम जानेगें कि शहर में रहने वाले किस तरह ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको pmaymis.gov.in/Default.aspx इस लिंक पर आप जायेंगे और वैबसाइट खुल जाएगी और आप दूसरे नंबर Citizen Assessment पर क्लिक करेगें, फिर Apply online आयेगा|फिर -In situ Redevelopment(ISSR) इस वाले ऑप्सन पर क्लिक कर आप यहाँ pmaymis.gov.in/Default.aspx फिर इस वैबसाइट पर पहुँच जाएंगे |उसके बाद Check Aadhaar/Virtual ID No. Existence यहाँ से आप अपने दस्तावेज़ से संबन्धित सभी जानकारियाँ आप भरेंगे और चेक पर क्लिक करेंगे,तो तब आपके सामने फार्म खुल कर आ जाएगा |यदि नहीं खुला तो समझ जाएँ की आप एलिजेबल नहीं है | यदि आपके सामने फॉर्म खुल कर आ जाता है, तो आप उसमें सभी जानकारियाँ भरें और इस योजना का लाभ उठाएँ | उम्मीद है आप सभी इस योजना से लाभ जरूर उठायेंगे| धन्यवाद
यह भी पढ़ें :
2. कैसे चेक करें कितने सिम हमारे नाम पर चल रहा है
3.प्रधानमंत्री चिल्ड्रेन केयर योजना