- Advertisement -
HomeOfficial documentsHow To Check How Many Sim On Your Name

How To Check How Many Sim On Your Name

How To Check How Many Sim On Your Name| मेरे नाम पर कितने सिम है कैसे चेक करे

How To Check How Many Sim On Your Name- अगर आप सिम कार्ड की वजह से होने वाले  फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो ,आप  घर बैठे बहुत ही  आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिव है |लेकिन इसके लिए आपको ज्ञात होना चाहिए कि आपका mobile no आधारकार्ड से लिंक हो |जब आप चेक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा |इसीलिए आधार से आपके मोबाइल का लिंक होना नितांत आवश्यक है |

How To Check How Many Sim On Your Name- अब आप नीचे बताए गए कुछ  जानकारी के साथ स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करें |आपको बता दें कि एक व्यक्ति अधिक से अधिक 9सिम ही उपयोग कर सकता है |कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि हमारे नाम पर कोई और मोबाइल  चला रहा है|ऐसे में हम आज online आसानी से यह यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए दूर संचार विभाग ने (DOT) एक पोर्टल जारी किया और आप सभी को सतर्क रहने के लिए आगे दिये गए link को जारी किया है| https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करके आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि कितना सिम आपके नाम पर एक्टिव है |

जब जियो आया था तब अपने बीजिनेस को बढाने के लिए सभी को फ्री में सिम बांटा था| जिसके चलते कुछ लोग कई कई सिम खरीद कर रख लिये  और उसे लोगों को ब्लैक में बेंचा था |जिसके चलते एक व्यक्ति के नाम पर कई कई सिम हो गया है  |आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं क्योकि कोई व्यक्ति यदि उस सिम से गलत काम कर रहा होगा तो आप फंस सकते हैं |

  1. How To Check How Many Sim On Your Name|आपके नाम पर कितने सिम है-

इस ऑनलाइन टूल की सहायता से आप यह आसानी से अपने नाम पर प्रयोग होने वाले नंबरों को पता लगाकर  उससे छुटकारा पा  सकते हैं |इतना ही नहीं आप यहाँ से उन नंबरों को ब्लॉक कराने के लिए रिक्वेस्ट डाल कर अपने नाम पर चल रहे सभी सीम ब्लॉक करवा सकते हैं |अब आपके नाम पर कितने सिम है चेक करने के लिए सभी प्रोसेस यहाँ नीचे  क्रमानुसार दिया गया है जिसे फॉलो करें :

  • सबसे पहले आपको कोई भी अपना एक मोबाइल नंबर को जो आपके नाम से रजिस्टर्ड हैं, उसे  एंटर करेंगे |
  • उसके बाद आपको रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके नाम से एक्टिव  सभी रजिस्टर्ड नंबर दिखाई देने लगेगा  |
  • अब इस लिस्ट में आप आसानी से खोज सकते हैं कि कौन कौन सा नंबर आके नाम से गलत तरीके से कोई चला रहा है |
घर बैठे अपने नाम पर चल रहे सिम को कैसे डीएक्टिवेट Deactivateऔर ब्लॉक (Block-) कराएं
  • आप इस पोर्टल के जरिये https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ आसानी से जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम नंबर चल रहे हैं |इसके लिए आपको अपना कोई भी चालू नंबर डालना होगा ,उसके बाद एक आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज में OTP आएगा | इसकी मदद से आप आसानी से सभी चालू नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेंगे |
  • डिपार्टमेन्ट सभी ग्राहकों को एसएमएस SMS के जरिये अवगत कराएगा कि उनके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चालू है |तत्पश्चात आप आप उपभोक्ता पोर्टल पर जाकर यह पता कर सकते हैं कि कितना चालू नंबर है और उन नंबर्स के बारे में कम्पलेन कर उन्हें बंद करवा सकते हैं |
  • उपभोक्ता के आग्रह पर टेलिकॉम कंपनियाँ या तो उस नंबर को ब्लॉक कर देगी या डीएक्टिवेट कर देगी |ग्राहक जब कम्पलेन करता है तब उसे टेलिकॉम कंपनी एक टीकेट आईडी प्रोवइड करेगी| जिसके द्वारा आप आसानी से ट्रेक कर पाएगा कि आपके  रिक्वेस्ट पर कहाँ तक काम हुआ है | आपका सजग और सतर्क रहना आपके हित में सहायक होता है |इसलिए आप हमेशा सतर्क रहें ,सावधान रहें |

नोट – Government के आदेशानुसार आइडिया ,एयरटेल ,वोडाफोन ,रिलाइन्स डोकोमो और अन्य सभी टेलिकॉम कंपनियाँ अपनी सिम को आधार कार्ड से वेरिफ़ाई करवा रही है |

इस आर्टिकल से यदि आपको हेल्प मिला तो शेयर करें |धन्यवाद

यह भी पढ़ें :

  1. how to start Amul business
  2. Aadhar card online kaise anwaye
  3. बेस्ट स्कीम ऑफ पोस्ट ऑफिस 
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here