- Advertisement -
HomeSarakari yojanaPradhanmantri Care Children Yojana

Pradhanmantri Care Children Yojana

Pradhanmantri Care Children Yojana|पीएम चिल्ड्रेन केयर योजना | कोविड -19 प्रधानमंत्री चिल्ड्रेन केयर स्कीम ऑन्लइन

Pradhanmantri Care Children Yojana- इस योजना का लाभ उन्हीं बच्चों को मिल सकता है ,जिन बच्चों के माँ बाप की कोरोना में मृत्यु हो गईं है उन्हीं बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा |

इस योजना में बच्चों की उम्र 23साल होने पर 10लाख रुपये मिलते हैं |इतना ही नहीं उन बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्चा सरकार देती है |साथ में स्वास्थ्य संबंधी एक बीमा दी जाती है |जिसमें स्वास्थ सबंधित कोई भी समस्या हो तो उनका सारा खर्च इस बीमा के माध्यम से दिया जाता है |

कोविड -19 प्रधानमंत्री चिल्ड्रेन केयर स्कीम

 PM CARES for Children Scheme-  पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के बारे में आज हम इस पोस्ट में जानेंगे |हम आपको बतादें कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन्स योजना के तहत आवेदन देने और सहायता हासिल करने के लिए पात्र बच्चों की पहचान करने तथा उन्हें लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदनों के प्रसंस्करण की सुविधा प्रदान करने की खातिर वेब आधारित पोर्टल शुरू किया है |

कोविड-19 महामारी के कारण माता -पिता दोनों या एक, मात्र अभिभावक या कानूनी अभिवक या गोद लेने वाले माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मदद करने के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन ‘ की घोषणा की गई थी |

इस योजना का उदेश्य स्थिर रूप से उन बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा निश्चित करना है ,जिन्होंने अपने माता- पिता को कोविड-19 महामारी की वजह से खो दिया हो |

यह स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके कल्याण की व्यवस्था करता है|उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाता है |और 23 साल की उम्र होने पर उन्हें 10लाख रुपए की वितीय सहायता के साथ एक आत्म निर्भर अस्तित्व के लिए सक्षम करता है |यह बाल विकास मंत्रालय द्वारा योजना चलाई जा रही है |

कोविड -19 के तहत जिन बच्चो के माता पिता की मृत्यु हो गयी है उन्हें प्रधानमंत्री चिल्ड्रेन केयर स्कीम किस तरह लाभ मिलेगा ?

इस योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले बच्चे फार्म भर सकते है, और जब उनकी उम्र 23 साल की हो जाएगी, तब उन्हें 10 लाख रुपये दे दी जाएगी| इस योजना में सीडबल्यूसी डीसीपीयू की मदद से उन बच्चों के बारे में तथ्यों को इक्कठा करेगा जिसने माता-पिता दोनों को खो दिया है |

इसमें मृतक माता -पिता ,घर का पता ,स्कूल ,कौंट्रेक्ट की जानकारी ,क्रेडेशियल और परिवार के दूर के सदस्यों,रिशतेदारों और निकट संबंधियों की वार्षिक आय का विवरण शामिल है |सीडबल्यूसी माता-पिता की मृत्यु के कारण को उनके मृत्यु प्रमाण पत्र या फील्ड पूछ ताछ के माध्यम से सत्यापित करेगा |

सीडबल्यूसी द्वारा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन पोर्टल पर इसे डीएम के विचारार्थ प्रस्तुत करते समय अपलोड किया जा सकता है |यानि की जब भी फॉर्म ऑनलाइन भर दिया जाएगा ,उसके बाद फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा |इसे चेक किया जाएगा कि जो यह फॉर्म भरा गया है ,वह सही है या नहीं | PM CARES for Children Scheme के तहत फार्म कैसे भरा जाता है |

लेकिन इससे पहले हमारा यह जानना जरूरी है कि कौन बच्चे इसका लाभ उठा सकते है | पीएम द्वारा इस योजना कि शुरुवात 29मई 2021 से कि गयी है |इस योजना का उद्देश्य उन बच्चों को समर्थन करना है जिन बच्चों ने कोरोना में अपने माता पिता को खो दिये हैं |

अब हम इस बता दें कि  PM CARES for Children Scheme में फॉर्म भरने के लिए बाल पंजीकरण  ऑप्सन पर क्लिक करेंगे |तो   आपसे मोबाइल नंबर पूछे जाएंगे|

मुखबिर का मोबाइल नंबर दर्ज करें 

मोबाइल दर्ज करें 
26 rP5 इस तरह कैप्चा कोड दर्ज करें 

 फिर OTPभेजे  पर क्लिक करना है |

आपके मोबाइल पर 6अंको का नंबर आयेगा और आपको उसे वेरिफ़ाई करना होता है |वेरीफ़ाई पर क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म ओपेन हो जाएगा| आप फार्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें और मांगी गयी सही जानकारियों को कॉलम में शांति पूर्वक भरें |जो जो बच्चे इस योजना के अंतर्गत आते है उन्हें आप सूचित करें यह एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है |

आप इसे अपने आस -पड़ोस के लोगो को बताएं |इस पोस्ट को शेयर करें ताकि इस योजन का लाभ कोविड-19 में मटा-पिता को खोने वाले बच्चों को मिले |साथ ही वे इस लाभ से ससक्त बने |और इस योजना का लाभ उठावें|

FAQ

यह भी पढ़ें :

1.Laad-hali Lakshmi Yojana

2.Kabadi ho chuki purani car kaise payein laabh

3.4 Best small business idea

4.Atal pension yojana kya hai

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -