- Advertisement -
HomeBusiness idea4 Best Small Business Ideas

4 Best Small Business Ideas

Table of Contents

4 Best Small Business Ideas

4 Best Small Business Ideas- यदि आपके मन में ख्याल आ रहा होगा, कि छोटी लागत में कौन सा बीजिनेस करूँ ,तो आप सही जगह आए हैं |आज मैं आपके लिए बहुत ही यूजफूल 4आइडियाज़ लेकर आई हूँ |आप इस बीजिनेस को कम लागत से शुरू करके हाई प्रॉफ़िट कमा सकते हैं |

आइये हम सभी इन चारों बीजिनेस को एक एक करके निम्नवत जानते हैं कि आखिर वे कौन- कौन से 4 बीजिनेस हैं जो आप कम लागत से शुरू करके हाई इन्कम कर सकते हैं |

  1. फ्रेंच फ्राइच आउटलेट – आप को बता दें कि ऑल ओभर इंडिया में एक भी आउटलेट ऐसा नहीं हैं,जो सिर्फ फ्रेंच फ्राइस को टार्गेट कर रही हो |  आपको चाय से संबन्धित बहुत सारे आउटलेट मिल जाएंगे |जैसे- कि एमबीए चाय वाला, अमृत तुल्य येवले , चाय सुटावारऔर भी बहुत सारी  कंपनीज़ हैं ,जो सिर्फ चाय पर ही डील करती हैं |उनके यहाँ अलग अलग प्रकार की चाय मिलती है|

बरगर में भी बहुत सारी  अलग-अलग कंपनीज़ आपको मिल जाएंगी| जैसे कि मैक्डोनल है,बरगरकिंग हैं, केएफसी  है|इस तरह आपको कई कंपनियाँ बरगर की मिल जाएंगी |इतना हीं नहीं बड़ा पाव में भी आपको  बहुत सारी कंपनियाँ मिल जाएंगी|जैसे -की गोली बड़ा पाव(Goli) ,जम्बोकिंग (JK) |

लेकिन आपको फ्रेंच फ्राइच में एक भी आउटलेट ऐसा नहीं मिलेगा जो कि, फ्रेंच फ्राइच को टार्गेट करता हो |आप इस आउटलेट को ओपेन करके आलग-अलग प्रकार के फ्रेंच फ्राइच बनाकर लोगों को प्रोवाइड करें|मैं आपको बता दूँ कि आने वाले भविष्य में इसकी जबर्दस्त डिमांड होने वाली है |

यह मैं  नहीं कह रही हूँ| विश्व की एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसका नाम है मेकेन,आपको बता दूँ कि पूरे वर्ड में यदि 3 फ्रेंच फ्राइच बिकती है ,तो उनमें से एक फ्रेंच फ्राइस इनकी ही बनाई हुई होती है |मतलब कि मान लीजिये कि पूरे दिन में अगर 3लाख फ्रेंच फ्राइस बिकती है तो उनमें से एक लाख मेकेन की हीं रहती है |

अब इनका मानना है की इंडिया एक बहुत बड़ी मार्केट है |जिसमें आने वाले टाइम में जमके डिमांड होने वाली है |अभी हाल फिलहाल में इंडिया में सिर्फ 5% ऐसे लोग हैं जो फोजन फूड को कंजूम करते हैं |फ्रेंच फ्राइस भी एक तरह का फ़्रोजन फूड है |इनका मानना है कि आने वाले टाइम में लग-भग 20-25% ग्रोथ लगभग इंडिया में होने वाली है |

साथियों, इस बीजिनेस में निश्चित ही ग्रोथ होने वाली है ,तो देर किस बात की इस ग्रोथ का फाइदा उठाएं और खूब सारा पैसा कमाएं|आज मार्केट में कोई भी ऐसी कंपनी नहीं है जो फ्रेंच फ्राइस को टार्गेट करती हो,तो आप एक आउटलेट ओपेन करें और अलग-अलग प्रकार की फ्रेंच फ्राइच बनाकर मार्केट में बेचें|

आपको बतादूँ  की हाल-फिलहाल में फ्रेंच फ्राइच 20-30 प्रकार की होती हैं |जिसे आप गूगल में ढूंढ सकते हैं |इसके अलावा आप अपने एरिया में जहां कहीं भी आउटलेट ओपेन कारेंगे|उसके लोकल एरिया में जो भी स्पेशल चीज होतीं हैं| उसको भी फ्रेंच फ्राइच में मिक्स करके बना सकते हैं |

आपको बता दूँ कि यदि आप आउटलेट ओपेन  करते हैं ,तो आप दो तरीके से बना सकते है |1.जो बनी बनाई फ्रेंच फ्राइच मिलती है ,उसको आप खरीद सकते हैं |उसे फ्राई करके ऊपर से टौफींग डालकर अच्छे से मिक्स करके कस्टमर को सर्व कर सकते हैं | या फ्रेंच फ्राइस आप खुद भी बना सकते हैं |

मात्र 15 रुपये में आपकी फ्रेंच फ्राइस बनकर तैयार तैयार हो जाती है |जिसकी प्राइस 25-30/Rs भी रखी जाय, तो आराम से मार्केट में बिक जाएगी|आपको बता दूँ कि मार्केट में मेकडोनल कंपनी में तीन प्रकार कि फ्रेंच फ्राइस मिलती है-रेगुलर ,मीडियम और लार्ज | प्राइस रेगुलर (71ग्राम -62/-Rs) मीडियम -(113ग्राम0 92/-Rs,)  और लार्ज (177ग्राम जिसकी प्राइस है 108/-Rs )|अब आप खुद हीं विचार करें |

2.Artificial Turf Business-

 लोग इस तरह के टर्फ में फूट-बाल क्रिकेट और भी गेम खेलना बहुत पसंद करते हैं |मैं आपको बतादूं कि मेट्रो सिटीज में इस तरह की  बीजिनेस का बहुत अधिक डिमांड है| यह बहुत ज्यादे पोपुलर भी हो रहा है |इसके अंदर क्या होता है, कि एक बार आपको इनवेसमेंट करना पड़ता हैं |

उसके बाद आपकी इन्कम शुरू हो जाती हैं | इस बीजिनेस के लिए आपके पास 2000sqf-से लेकर 3000sqf हजार कि जमीन होनी चाहिए | इनवेस्टमेंट मनी कम से कम 15लाख से लेकर 30लाख तक होनी चाहिए |लेकिन आप सोचेंगे कि यह तो बहुत ज्यादे है|लेकिन आर्टिफिसियल टर्फ बनाने के लिए पर-स्क्वायर फीट का कॉस्ट है 700/-से 3000/-रुपये तक |

प्राइस, टर्फ की क्वालिटी के ऊपर निर्भर करता है |क्वालिटी जितनी अच्छी पैसा उतना ज्यादे |लेकिन आप क्वालिटी में कमप्रोमाइज़ भी करके अपने हिसाब से बनवा सकते हैं |रही प्रॉफ़िट की बात तो इसके चार्च घंटे के हिसाब से रखा जाता है |पर घंटे की चार्ज आप 1000से लेकर 2500हज़ार रुपये तक कर सकते हैं |

यह चार्ज लोकेशन के हिसाब से आप रख सकते हैं|आप चाहें तो टर्फ बड़े शहरों में एरिया देखकर आप खाली जमीन पर भी बना सकते हैं और अपने हिसाब से पर घंटे का चार्ज निश्चित कर सकते हैं और अच्छी इन्कम कर सकते है |यदि आप 8 से 10स्लॉट दिन मे रखते है तो सोचिए कितनी इन्कम होगी |लाख से डेढ़ लाख आप कमा सकते हैं|अपनी जमीन हो तो बल्ले-बल्ले, किराए की होगी तभी बल्ले-बल्ले | 

3.Orgenic Food Business-

आपको बता दूँ की हम सभी जानते हैं की रसायनिक खाद से अन्न का पैदावार  भले ही बढ़ा है | परंतु इसका बुरा प्रभाव मनुष्य को झेलना पड़ रहा है |जैसे- कई बीमारियों ने मनुष्यों को जकड़ रखा है |इसीलिए लोग आज कल ऑर्गेनिक फूड को खान-पान में शामिल कर रहे हैं |आज लोग हैल्थ को लेकर काफी कौंसेस हो गए हैं | सभी को पता है कि ऑर्गेनिक फूड्स के क्या-क्या बेनिफिट्स है | 

आगर आपको मैं कुछ फैक्ट्स बताऊँ तो,2017में 80हज़ार मिलियन का मार्केट था और 2020 में सिर्फ 3साल के अंदर 1लाख 20हज़ार मिलियन का मार्केट हो चुका है |अब आप इसी से समझ सकते हैं कि 50% से अथिक कि ग्रोथ हो चुकी हो चुकी है | अनुमानतः भविष्य में भी ग्रोथ होना निश्चित है |

  • प्रश्न-लोग ओर्गेनिक फूड को इतना पसंद क्यों करते हैं

  उत्तर- ऑर्गेनिक फूड को पसंद करने के पीच्छे कई कारण है |1.यह एनवायर्नमेंट के टौक्सिक लोड को कम करता है |इसके अलावा हवा, पानी ,मिट्टी और हमारे शरीर में भी केमिकल्स होते हैं उनको भी दूर करता है|2.ये एनवायर्नमेंट के पौल्यूशन को दूर करता है | 3. जो और्गेनिक फूड होते हैं उनका टेस्ट बहुत अच्छा होता है |4. जो भी किसान ओर्गेनिक खेती करते हैं ,उनकी जमीन कि उर्वरक शक्ति बनी रहती है|जो किसान अन्न उपजाने के लिए रसायनिक खाद का प्रयोग करते हैं उनकी जमीन बंजर हो जाती है |लेकिन और्गेनिक खेती में ऐसा नहीं होता है |

  • अब आप ऑर्गेनिक खेती का बीजनेश कैसे कर सकते हैं? 

आप इस बीजिनेस को दो तरीके से कर सकते है |पहला तरीका अगर आपके पास बड़ी जमीन है|आप खेती कर सकते हैं तो आपको ऑर्गेनिक फ़ार्मिंग करनी चाहिए |यदि आपके पास बड़ी जमीन नहीं है आप फ़ार्मिंग नहीं कर सकते हैं |तो आप आप एक प्लेट फॉर्म क्रिएट कर सकते है और आप उस प्लेट फॉर्म के ऊपर ऑर्गेनिक फूड बेच सकते हैं |

आपको बतादें  कि मार्केट में दो कंपनी है जो इस बीजिनेस मॉडल पर काम कर रही है |1.Just organik 2.Nutri Bucket |आप भी इस बीजिनेस को आराम से शुरू कर सकते हैं | हमारे देश का पहला स्टेट फूली ऑर्गेनिक वह है , जिसका नाम सिक्किम है|

4.सोलर पैनल बीजिनेस –
आप सभी को को ज्ञात हो कि अपने देश भारत में सोलर पैनल कि डिमांड बढ़ती ही जा रही है |आपको सभी जगह सोलर पैनल दिख जाते है |कहीं विभागों में, तो कहीं लोगो के छतों के ऊपर इस तरह पूरी कम्यूनिटी ही सोलर पैनल की  होती है |जिससे पूरे गाँव को सोलार पैनल की मदद से एलेक्ट्रिसिटी मिलती है |
अब आप खुद समझ गए होंगे कि आने वाले समय में सोलर पैनल का बीजिनेस कैसे बढ़ने वाला है |तो आप इसका बीजिनेस भी शुरू कर सकते हैं |जिन लोगों की मैनुफैक्चरिंग करने की क्षमता है वो मैनूफ़ेच्चारींग कर सकते हैं |कहीं से बने बनाए भी खरीदकर अपने ब्रांड के नाम से बेच सकते हैं |
इसके अलावा आप किसी कंपनी के डिस्टिब्यूटरशिप भी ले सकते हैं |इसके अलावा जहां कही भी सोलर पैनल इंस्टॉल होते हैं, जिसके अंदर क्लीनिंग का काम लिया जाता है ,तो आप एक कंपनी खड़ी कर सकते है |इसके अलावा जो भी सोलर पैनल लगे होते हैं उनका रिपेयरिंग के काम भी होते हैं ,तो आप इस सेगमेंट को भी टार्गेट कर सकते हैं |
आप 3rd पार्टी सोलर सर्विसेज का भी बीजिनेस शुरू कर सकते हैं |मतलब कस्टमर को कहीं और से सर्विसेज प्रोवाइड करवा सकते हैं | आप यदि चाहें तो इस बीजिनेस को बड़े लेबल पर online भी शुरू कर सकते हैं या छोटे लेबल पर offline भी शुरू कर सकते हैं | अब मै आप से यहीं उम्मीद करती हूँ की जो भी बीजिनेस आपके लागत के अनुकूल हो आप उसे आवश्य करें | व्यापारे वसति लक्ष्मी|   

यह भी पढ़ें

1.Best Instant Personal Loan App

2.Best Business Under 20k from Home

3.Best bujiness to start in rural erea

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -