- Advertisement -
HomeBusiness ideaBest Business Under 20k From Home

Best Business Under 20k From Home

Best Business Under 20k from home|20 हजार के अंदर घर बैठे 14 Business

Best Business Under 20k From Home  – यदि आप कम लागत में घर से ही बिज़नस करना चाहते हैं तो,इस पोस्ट में आपको  best business under 20k के अंदर 14 business idea आपको मिलेगा |जी हाँ  आप सही जगह आए है |जी हाँ, जिससे आप घर बैठे 20-से 30 हज़ार रुपये महीने के कमा सकते है | आप को इस मशीन को मांगने ने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है |

Best Business Under 20k From Home- आप इसे घर बैठे अमेज़न ,फ्लिपकार्ट और इंडिया मार्ट पर से मांगा सकते है |अब आइये जानते है वह कौन सी मशीनें हैं जिसे आपको घर से ही 20से 30 हज़ार कमाई होने वाली है |

Table of content

1. पैकेजिंग मशीन /Packaging machine

2 पोपकार्न मेकिंग मशीन /popcorn making machine

3.औटोमटिक पोटैटो चिप्स मेकिंग मशीन

4. मसाला ग्राइंडर मशीन

5.नूडल्स मेकिंग मशीन

6.फ्लेवेर पाउच फिलिंग मशीन

7.कॉफी वेंडर मशीन

8. कमरसियाल जूसर मशीन

9.मिनी ऑइल एक्सट्रेकटर मशीन

10. रेडियम कटिंग मशीन

11 .cotton candy making machine

12.T-shirt & mug printing machine

13.मेनुअल  अगरबती मशीन

14. मेनुअल चौक मेकिंग मशीन

 

Best business under 20k | बेस्ट 14 बिसिनेस 20हज़ार के अंदर में 
1. पैकेजिंग मशीन / Packaging Machine-  

इस मशीन के मदद से आप अपना खुद के ब्रांड  का मिक्स्चर ,रोस्टेड चन्ना,हर तरह के मसाले या अपने हिसाब से कोई भी प्रॉडक्ट पैक करके उसे मार्केट में सप्लाई करके हर महीने अच्छे खासे इंकम कर सकते हैं |आपको यह मशीन 2000/-रुपए के अंदर आसानी से प्राप्त हो जाएगा |

2.पॉपकौन मेकिंग मशीन |Popcorn making machine-

Best business under 20k from home- यह मशीन आपको अमेज़न, फ्लिपकार्ट  और इंडिया मार्ट पर बड़े आसानी से मिल जाता है | इस मशीन की मदद से आपको पॉपकन बना लेना है और इसमें बाज़ार से पॉपकन मसाला  मिलाकर चटपटा बनाके पॉपकन गिलास में पैक करके इसे मार्केट या अपने आसपास के चौराहे पर सेल करके अच्छा इन्कम कर सकते हैं |आजकल इस तरह के फूड लोग खाना बहुत पसन्द करते हैं | आप इससे बहुत अधिक रकम जेनरेट कर सकते हैं |

3.आटोमेटिक मेनुअल पोटैटो चीप्स मशीन | Automatic Manual potato chips machine –

आप इस मशीन की मदद से आलू का चिप्स बनाकर सभी प्रकार के मसलों का मिश्रण कर बिना तले ही प्लास्टिक में पैक करके होल सेल मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं |इतनाही नहीं आप डोर टु जाकर भी बेच सकते हैं और अच्छी रकम जेनरेट कर असकते हैं |

4.मसाला ग्राइन्डर मशीन |Masala Grinder machine

इस मशीन के द्वारा आप सभी प्रकार के मसाला बनाकर डिबे या प्लास्टिक पाउच  में पैक करके उसपर अपने ब्रांड का लेबल लगाकर बाज़ार में सप्लाई कर सकते है |इतनाही नहीं फ्लिपकार्ट या अमेज़ोन पर भी अपने ब्रांड के मसाले बेंच सकते हैं |आप चाहें तो इस मशीन को फ्लोरमील भी बनाकर इससे अच्छा इन्कम जेनरेट कर सकते हैं |

 5.नूडल्स मेकिंग मशीन |Noodles making machine- 

Best business under 20k from home -इस मशीन के द्वारा आप नूडल्स बनाकर सभी नूडल्स बेचने वालों को अपना कच्चा माल ठेले और रिटेल  दूकानदारों को बेच सकते हैं |आप चाहें तो अपना खुद का नूडल स्टौल लगवा सकते हैं | यह बिज़नस खूब चलता है |इस बिज़नस से अच्छा खासा प्रॉफ़िट कमाया जा सकता है |इसकी सामाग्री मैदा है |आराम से आप घर से ही बनाना शुरू कर सकते हैं |
6.फ्लेवर पाउच फिलिंग मशीन|Flavor pouch filling Machine-

आप इस मशीन की मदद से ढेरों फलों का जूस खुद के ब्रांड का बना सकते हैं यानि लीची ,मैंगो और औरेञ्ज जूस बना कर बोतल या पाउच में पैक कर बाज़ार में सेल कर सकते हैं और अपने नाम के ब्रांड का जूस मार्केट से अच्छी कमाई कर सकते हैं |

7.कॉफी वेंडर मशीन| Coffee vender machine-
Best business under 20k from home-सर्दियों का मौसम हो और चाय कॉफी की चुस्की न हो ,ऐसा हो ही नहीं सकता | ऐसे में आप एक कॉफी वेंडर मशीन खरीदकर कॉफी के बिज़नस से अच्छी कमाई कर सकते हैं |किसी नुक्कड़ ,चौराहे या अपने नजदीकी बाजार में कॉफी स्टॉल लगाकर बहुत अच्छी इन्कम कर सकते हैं |

8.कमर्सियल जूसर मशीन / Commercial juicer machine-

यह मशीन आम मशीन के मुक़ाबले थोड़ा बड़ा होता है |इसमें आप गाजर, सेव, चुकंदर, अमरूद,मौसमी,आनार आदि हर तरह के फलों का जूस निकाल सकते हैं और एक स्टॉल या छोटी सी दुकान लगाकर महीने के 20से 30हजार रुपए तक आराम से कमा सकते हैं |

9.मिनी ऑइल एक्सट्रेक्टर मशीन/ Mini Oil Extractor machine-

आप इस मशीन की मदद से सरसों, बादाम, नारियल आदि का तेल निकाल कर प्लास्टिक के बोतल में पैक करके अपने नाम का टैग लगाकर आराम से बेच सकते हैं | आप सभी को पता है कि सरसों का तेल और नारियल के तेल की मांग मार्केट में हमेशा रहती है | इतना ही नहीं जो इसके बचे हुवे रॉ मेटेरियल होते हैं,उसे भी आप अलग से पैक करके मार्केट में बेच सकते हैं | और अच्छी इन्कम कर सकते हैं |

10.रेडियम कटिंग मशीन / Radium Cutting Machine

रेडियम लाइट जो एक तरह का पलास्टिक होता हैं, जो दिन के रौशनी में चार्ज होता है और यह रात में चमकता है |आपने देखा होगा कि सड़क के किनारे  और सड़क के बीचो बीच लगा होता है |यह रात के अंधेरे में सड़क पर चलती गाड़ियों की रोशनी में चमकता हैं | इतनाही नहीं यह डेकोरेशन के काम में आता है |लोग इसे अपने बेडरूम या ऑफिस के डेकोरेशन के लिए खरीदते हैं |इस मशीन की मदद से आप हर डिजाइन में काटकर आप गिफ्ट सेंटर या ऑनलाइन मार्केट में अच्छे दामों में बेच सकते हैं |

11.कॉटन कैंडी मेकिंग मशीन | Cotton candy making machine –

Best business under 20k from home – कॉटन कैंडी खाना किसे पसंद नहीं होता | आप इस मशीन के मदद से कॉटन कंडी बहुत ही आसानी से बना सकते हैं |आप यदि शर्म छोड़ दें तो अपने नजदीकी गली मुहल्ले में बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं| आप इसे मार्केट में भी सप्लाई कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं |यह मशीन मात्र 2हजार रुपए में फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर मिल जाती है |

12.टी शर्ट और मग प्रिंटिंग मशीन | T-shirt & mug printing machine-

आप इस मशीन की मदद से टी-शर्ट  पर अपने हिसाब से ट्रेंडिंग प्रिंट करके मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं |आप इसे ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं |इसी तरह मग और प्लेट पर भी प्रिंट करके अप्प इसे ऑनलाइन या गिफ्ट के दुकानों पर सेल कर सकते है और बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

13.मेनुअल अगरबत्ती और धूपबत्ती मशीन | Manual agarbatti & dhupbatti  making machine-

सभी प्रकारों के त्योहारों में धूप और अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है |सिर्फ हम अपने भारत देश को लेकर चलें तो सभी दुकानदार अपने दुकान में अगरबत्ती के साथ अपने आराध्य का ध्यान करते हैं और अपने काम की शुरुवात करते हैं | मंदिरों में प्रतिदिन आरती कर धूप बत्ती दिखाया जाता है |इसमेंआपको सिर्फ अच्छे सु

best business under 20k from home
best business under 2ok from home

गंध की जरूरत है |ऐसे में एक मशीन खरीद कर अगरबत्ती बनाना है और अच्छे से पैक करके मार्केट में सप्लाई करना है |

रॉ मेटेरियल -लकड़ी ,सफ़ेद चन्दन ,लकड़ी का कोयला(चारकोल),राल तथा गूगल आदि|सबसे पहले सफ़ेद चन्दन और लकड़ी के  कोयले को अच्छी तरह पीस लिया जाता है | उसके बाद इसमें पीसा हुआ सफ़ेद चन्दन ,राल तथा लकड़ी का कोयला (चारकोल ) मिला दिया जाता है |यदि आप आटोमेटिक मशीन का प्रयोग कर रहे हैं तो ई 1 मिनिट में 100से 200 तक अगरबती का निर्माण कर सकते है |

15.मेनुअल चौक मेकिंग मशीन /Manual chalk making machine-

आप इस मशीन की मदद से चौक बनाकर स्कूल्स में सप्लाई  कर सकते हैं |इसके लिए आपको नजदीकी सभी स्कूल्स से ‘टाईअप’ करना होगा और सही प्रोडक्ट सही दामों में उपलब्ध करना होगा | आप इसे बूक स्टाल पर भी सप्लाई कर सकते हैं या होल ‘सेल बिक्रेता ‘बनकर भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

लघु उद्योग के लिए कितना स्पेस चाहिए /How much area is needed to setup your business

इस पोस्ट में बताए गए सभी बिज़नस को आप अपने घर से आराम से कर सकते हैं | इसके लिए आपको किसी बहुत बड़े शहर में बड़ी दुकान लेने की आवश्यकता नहीं है | इस पोस्ट में बताए गए सभी बिज़नस का रॉ मेटेरियल अधिकतर  आपके घर में या मार्केट में उपलब्ध है जो आपको आसानी से उपलब्ध हो सकता है |उम्मीद है आप सभी को इससे लाभ मिलेगा|धन्यवाद,

यह भी पढ़े:

1.pm mudra loan yojana

2.how to check how many sin on your name

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here