5 Best Instant Personal Loan App In India| भारत के 5 श्रेष्ठ शीघ्र पर्सनल लोन देने वाले ऐप
5 Best Instant Personal Loan App In India – आज समय के साथ सभी की आवश्यकता बढ़ती जा रही है |ऐसे में पैसे की किसको जरुरत नहीं है | मुश्किल की घड़ी में जब अपने भी मुह मोड़ लेते हैं तो उस समय के लिए यह ऐप बड़ा काम आता है | इसीलिए बड़ी मसकत से ढूंढ कर आपके लिए 5 Best Instant personal Loan App In India जो अति विश्वसनीय और शीघ्र लोन प्रदान करती है, लेकर आई हूँ|
अब आप इन ऐप के विषय में जब जानेंगे तो बैंक से लोन लेने के विषय में कभी नहीं सोचेंगे क्योंकि बैंक के प्रोसेसे और चक्कर लगाना सबके बस की बात नहीं हैं और समय पर बैंक का लोन मिलना भी संभव नहीं है | इतना ही नहीं मिडिल क्लास वालों को तो बैंक लोन देने से बिल्कूल माना ही कर देती है |
बैक उन्हीं लोगों को लोन देती है जिनकी बैंक में मोटी सैलरी आती हैं|यदि कभी गलती से किसी मिडिल क्लास वाले को बैंक लोन देने के लिए तैयार भी हो गयी, तो कागजातों की मोटी फ़ाइल तैयार करने के बाद देती है |ऐसी स्थिति में इंशान परेशान हो जाता है |क्या करे क्या ना करें |अब आप को तनाव में आने की जरूरत नहीं है |
अब आप बहुत ही आसानी से और शीघ्र पर्सनल लोन इन ऐप्स के जारिये घर बैठे ले सकते हैं | भारत में लगभग करोणों जरूरतमंद लोगों को इन सभी ऐप्स के जरिये अब तक लोन प्राप्त हुआ है | अब नीचे क्रमानुसा इन सभी 5 Best Instant personal Loan App In India का विवरण दिया गया है –
विषय चुने
|
5 Best Instant personal Loan App In India
इस 5 Best Instant personal Loan App In India से लोन क्यों और कैसे लेना चाहिए |यह पांचों Apps ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ द्वारा निर्धारित किया जाने वाला Apps हैं जो कि Nbfcs द्वारा चालित किए जाने वाला कंपनी है |अब हम एक एक करके सभी apps के विषय में जानेंगे –
1.Paysence Instant Loan APP Upto 5 Lakh RS Loan–
Paysence loan app से घर बैठे आप बिना किसी भागदौड़ के Rs 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं |यह app सभी सर्वश्रेष्ठ instant loan app में से एक सबसे अच्छा app हैं |यह बिना सैलरी स्लिप के भी लोन प्रदान करती है | यह हाल हीं में LazyPay के साथ मर्ज हुआ है |paysence Instant app से आप किसी भी काम के लिए रुपए 5हज़ार से 5लाख तक instant personal loan ले सकते हैं | इस app की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको लोन का अप्रूवल शीघ्र मिलता है क्योंकि यहाँ आपके दस्तावेज़ को आपके घर से कलेक्ट कर लिया जाता है |आपको अपने डकोमेंट्स को न तो डिजिटल भेजना होता है नहीं कोरियर या पोस्ट से भेजना होता है |
Rate of Interest per month|ब्याज दर प्रति माह
1.08% से 2.33%
- न्यूनतम लोन धन राशि Rs 5000/-
- अधिकतम लोन धन राशि Rs 500000/-
Required Documents| जरूरी दस्तावेज़
- पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स आदि )
- पता प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड ,किरायानामा Rent agreement,बिजली बिल ,टेलेफोन बिल आदि )
- आय का प्रमाण ( बैंक खाता स्टेटमेंट )
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
विशेषताएँ –
- शीघ्र अनुमोदन (approval)और शीघ्र भुगतान
- क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं
- न्यूनतम ब्याज दर
- कोलेट्रल की आवश्यकता नहीं
- सरल दस्तावेज़
2. Nira Instant loan app-
Nira Instant loan app भी घर बैठे सभी को लोन देती है| परंतु यह ऐप उन्हीं लोगों को लोन देती है, जिनकी तनख्वाह यानि की सैलरी 12000/- बारह हजार प्रतिमाह तक की होती है |यह app भी लोन अति शीघ्र देती है |
Required Documents| जरूरी दस्तावेज़
- पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स आदि )
- पता प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड ,किरायानामा Rent agreement,बिजली बिल ,टेलेफोन बिल आदि )
- तीन महीने की सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज़
ब्याज दर माह – 1.5% से 2.5%
- न्यूनतम लोन राशि Rs 3000/-
- अधिकतम धन राशि Rs 1लाख
3.CASHE Instant Loan app –
यह भी बहुत अच्छी लोन ऐप है, जो अति शीघ्र लाभार्थियों कों लोन प्रदान करती है |आप इस app से घर बैठे अपने मोबाईल से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं|लेकिन आपको ज्ञात हो कि ये भी aap उनही लोगों को लोन देती है |जिनकी सैलरी 15000/- प्रति माह होती है |
Required Documents| जरूरी दस्तावेज़
- पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स आदि )
- पता प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड ,किरायानामा Rent agreement,बिजली बिल ,टेलेफोन बिल आदि )
- लेटेस्ट तीन महीने की सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Rate of Interest per month|ब्याज दर प्रति माह
- प्रति माह -3.3%
- न्यूनतम लोन प्रदान धन राशि RS 7000/-
- अधिकतम लोन प्रदान धन राशि RS 100000/-
- लोन अवधि- 2 महीने से लेकर 1 साल तक के लिए लोन देती है |
4.Cashbean Loan APP-
Cashbean loan app भी अब तक करोणों लोगो को लोन लाभ प्रदान कर चुका है |यह app भी बहुत ही आसानी से आपको घर बैठे मोबाइल के द्वारा लोन प्रदान करती है|आपको जब भी एमर्जेंसी हो तो इस app से तत्काल लोन के लिए अपलाई कर सकते हैं |यह app सिर्फ आपसे आधार कार्ड लेकर लोन देती है |यह भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड है |
Rate of intrerest-सालाना 36%
लोन प्रदान धनराशि –
- न्यूनतम धनराशि RS 15000/-
- अधिकतम धनराशि RS 60000/-
- अवधि 91 दिन से लेकर 120 दिन तक के लिए लिमिट
5. Kreditbee instant loan app-
Kreditbee Instant Loan app यह ऐप दो तरह से लोगों को लोन देती है | एक तो बिना सैलरी स्लिप ,सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर ही 1000/-से लेकर 50000/-तक रुपये का लोन देती है |दूसरा जिनका रोजगार आच्छा है और जिनकी सैलरी अच्छी है उन्हें 2लाख रुपये तक का instant लोन ये app दे देती है |
Required Documents| जरूरी दस्तावेज़
- पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स आदि )
- पता प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड ,किरायानामा Rent agreement,बिजली बिल ,टेलेफोन बिल आदि )
- लेटेस्ट तीन महीने की सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ़
- उम्र -21साल से अधिक
- भारतीय होना जरूरी है
Rate of Interest per month|ब्याज दर प्रति माह
- rate of interest -2.49%
- न्यूनतम लोन धन राशि प्रदान 1000/- से 50000/-
- अधिकतम लोन धन राशि प्रदान 2लाख तक
- यह कंपनी 62days से लेकर 15 महीने तक के लिए लोन देती है
सभी apps से लोन अपलाई करने का प्रोसेस –
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से जिस किसी app से लोन लेना है, उस app को इन्स्टाल करें |फिर ओपेन करें |उसके बाद आपके सामने एक लोन आवेदन का फार्म आएगा |उसमें मांगे गए विवरण को भरना होगा |फिर आप kyc सबमिट करें |उसके बाद आपको कुछ ही टाइम में लोन मिल जाएगा |
Note- अपनी सावधानी के लिए आप खुद से भी जांच पड़ताल करें | सभी जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से एकत्रित की गई है |
यह भी पढ़ें :
1.True balance app se quick लोन पाएँ
3.लो इनवेस्टमेंट बीजिनेस इन इंडिया