- Advertisement -
HomeSarakari yojanaE-Shram Card Ke Kya Fayade Hain

E-Shram Card Ke Kya Fayade Hain

E-Shram Card Ke Kya Fayade Hain|ई-श्रम कार्ड बनवाने के लाभ

E-Shram Card Ke Kya Fayade Hain- यदि आप ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं , तो आप सही जगह आए है |आज हम इस पोस्ट में  E Shram Card Ke Kya Fayade Hain। ई -श्रम कार्ड क्यों बनवाना चाहिए |निम्नवत हम इसके विषय में  जानेंगे |

ई- श्रम कार्ड 32 करोड़ एसएमटी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का बनेगा|लेकिन अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादे एसएमटी क्षेत्र में काम करने वालों ने बनवा लिया है |सबसे ज्यादे जो ई-कार्ड बन रहे हैं वो CSC सेंटर्स पर बन रहे हैं |अब तक 20 करोड़ लोगों ने अपना ई श्रम कार्ड बनवा चुके हैं |जिसकी मदद से देश में कहीं भी कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं | 

ई-श्रम पर पंजीकरण करने से हमें क्या लाभ होगा |Benifits of e-Shram Card

ई-श्रम पर पंजीकरण करने से सरकार और असंगठित कामगारों के बीच की दूरी खत्म होगी |साथ ही आपातकाल ,महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में सरकार ,पंक्ति में खड़े अंतिम असंगठित कामगार तक मदद पहुँचाने में सक्षम बनेगी |यानि कि SMT क्षेत्र में काम करने वालों का डाटा सरकार के पास नहीं था |

अब ई-श्रम के मधायम से सरकार डाटा ले रही है और जब भी सरकार एसएमटी क्षेत्र में काम करने वालों को लाभ देगी तो वह ई-श्रम कार्ड के मधायम से दिया जाएगा |साथ ही पोर्टल पंजीकृत कोई भी असंगठित कामगार सरकार की भावी योजनाओं व सेवाओं से अछुटा नहीं रहेगा |यानि कि जो भी सरकारी योजना आएगी या जो पहले से चल रही हैं उन सभी में इस ई-श्रम कार्ड से फायदे दिये जाएंगे |

यानि कि सीधा लाभ एसएमटी क्षेत्र में काम करने वालों को दिया जाएगा | ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करें या स्व पंजीकरण के लिए ई-श्रम के ऑफिसीयल वेबसाइट www.esham.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपलाई कर सकते हैं |ई-श्रम कार्ड बनाने के फायदे ही फायदे हैं |

श्रम कार्ड से आपके खाते से पैसा नहीं कटेगा बल्कि सरकार आपके खाते में सरकारी योजनाओं का फाइदा डाइरेक्ट आपके खाते में देगी |साथ ही यदि आप ई-श्रम कार्ड बनवा लेते है ,तो अगर आपकी उम्र 18से 40 वर्ष के बीच में हैं, तो आप ई-श्रम कार्ड से जुड़े पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं और 60 साल के बाद में 3हजार प्रति माह पेंशन ले सकते हैं |

एसएमटी कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण  करने के क्या फायदे होंगे ?

एसएमटी कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि यह कार्ड पूरे भारत में मान्य होगा |साथ में PMSBY के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज भी मिलेगा |यानि की 2लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा|दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने होने पर भी 2लाख एवं आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1लाख रुपये का अनुदान राशि सीधे आपके खाते में मिलेगा |

साथ ही ई-श्रम कार्ड द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण भी किया जाएगा | अब आपके मन में यह सवाल आता होगा की सामाजिक सुरक्षा लाभ कौन कौन से हैं ? सामाजिक सुरक्षा- जितनी भी सरकारी पेंशन योजनायेँ हैं वे सभी सामाजिक सुरक्षा योजना में आती है और भविष्य में हो सकता है, कि ई-श्रम कार्ड बनाने वालों के बच्चों को छात्रवृति भी मिलने लगे |

इसके अलावा ई-श्रम कार्ड से आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केंद्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में आसानी होगी |सरकारों द्वारा जो भी लाभ होगा आपके खाते में डाइरेक्ट चला जाएगा |अब सवाल यह है कि ई-श्रम कार्ड के लाभ कबसे मिलना शुरू होगा ? तो आपको बतादें कि ई-श्रम कार्ड अभी बन रहे हैं जिस दिन 32 करोड़ लोगों का ई-श्रम कार्ड बन जाएगा |उसके बाद सरकार इसके लिए अलग से बजत लाएगी |

यह भी पढ़ें :

प्रधानमंत्री चिल्ड्रेन केयर स्कीम अंडर कोविड-19

 ई-श्रम कार्ड से किन किन योजनाओं में फायदे दिये जाएंगे ?

1. सभी असंगठित कामगारों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना, जिसमें सन्निर्माण कामगार , प्रवासी कामगार,फेरीवाले ,घरेलू कामगार ,कृषि कामगार आदि शामिल हैं ,जिन्हें आधार से जोड़ा जाना है 

  • 2.असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण जो श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रशासित किए जा रहे हैं और तदन्तर अन्य मंत्रालयों द्वारा भी चलाये जा रहे हैं |
  • 3.पंजीकृत असंगठित कामगारों के संबंध में विभिन्न हितधारकों जैसे -मंत्रालयों/विभागों/बोर्डों /एजेंसियों/केंद्र और राज्य सरकारों के संगठनों के साथ एपीआई माध्यम के द्वारा प्रशासित की जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याण कारीयोजनाओं के वितरण के जानकारी साझा करना है |
  • 4.प्रवासी कामगारों की स्थिति और पता /वर्तमान स्थान और औपचारिक क्षेत्र से अनौपचारिक क्षेत्र और इसके विलोमतःउनका आवाजाही का पता लगाना 
  • 5.प्रवासी और सन्निर्माण कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याण कारी लाभों कि सुवाह्यता (पोर्टेबिलिटी )|
  • 6.भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस उपलब्ध कराना

यह भी पढ़ें :

PPF अकाउंट के बेनीफिट्स बैंक या पोस्ट ऑफिस कहीं भी

असंगठित कामगर कौन हैं ?

1.कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार ,स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है ,जिसमें संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफ़ओ का सदस्य नहीं है या जो सरकारी कर्मचारी नहीं है ,असंगठित कामगार कहलाता है |

पंजीकरण के लिए मुख्य दस्तावेज़  
  1. आधार संख्या 
  2. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  3. IFSC कोड के साथ  बचत बैंक खाता संख्या
यूएएन क्या है ?

यह एक सार्विक खाता संख्या है |यह 12अंकों की खाता संख्या है,जिसे ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद प्रत्येक असंगठित कामगार को विशिष्ट रूप से प्रदान किया जाएगा| यूएएन नंबर एक स्थाई नंबर होगा अर्थात एक बार प्रदान किए जाने के बाद ,यह कामगार के लिए अपरिवर्तित रहेगा |

इसमें नाम, फोटो, डेट ऑफ बर्थ चेंज नहीं किया जाएगा |बाकी सब आप अपडेट कर सकते हैं |साथ ही ई-श्रम कार्ड में फोटो के  ठीक नीचे यूएएन नंबर होता है | जैसे आधार कार्ड में होता है|एक बार आपको यह 12 अंकों का यूएएन नंबर प्राप्त हो जाता है तो वह चेंज नहीं होता है |

E-Shram Card Letest Updets:

सरकार ने हाल ही में जानकारी दी है कि 28.55 करोड़ असंगठित श्रमिकों ने , जिनमें आधे से अधिक महिला श्रमिक शामिल हैं के नाम ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया गया है |

राज्य-सभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में राज्यमंत्री जी द्वारा कहा गया है कि सरकार ने श्रम बल में महिलाओं के आत्म निर्भर होने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है |

महिलाओं के लिए समान अवसर और अनुकूल वातावरण के लिए कई सुरक्षात्मक प्रावधान बनाए गए हैं |इतना ही नहीं महिलाओं के लिए सरकार ने मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया है |

FAQ:

यह भी पढ़ें

  1. Laadhali Lakshmi Yojana
  2. 4 best small business ideas
  3. Financial Planing kaise karein
  4. टॉप SBI चिल्ड्रेन बेनीफिट्स फंड 
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -