- Advertisement -
HomeSavingsTop SBI Children's Benefit fund|एस बीआई मैगनम चिल्ड्रेन्स बेनीफिट्स इनवेस्टमेंट प्लान

Top SBI Children’s Benefit fund|एस बीआई मैगनम चिल्ड्रेन्स बेनीफिट्स इनवेस्टमेंट प्लान

Top SBI Children’s Benefit fund|एस बीआई मैगनम चिल्ड्रेन्स बेनीफिट्स इनवेस्टमेंट प्लान

Top SBI Children’s Benefit fund- आप सभी यदि अपने सेविंग में से कुछ इकाई इन्वेस्ट करना चाहते है और अपने पैसे से पैसा बनाना चाहते है तो आप इस Top SBI Magnum Children’s Benefit fund invesment plan में अपना निवेश जरूर करें |

आप सभी को बता दें कि म्यूचुअल फंड का पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है |यह प्रक्रिया बहुत समय से चला आ रहा है |जब इसका लिखा पढ़ी सिर्फ पेपर पर किया जाता था और इसका इनवेस्टमेंट प्रमाण पत्र आपको कागजात के रूप में मिलता था |जिसे आप संभालकर रखते थे | उस समय इसे बहुत कम लोग जान पाते थे |

लेकिन आज इंटरनेट कि दुनिया में बच्चा-बच्चा इन्वेस्ट शब्द से वाकिफ़ है और सभी बचत करना समझ रहे हैं और कर भी रहे हैं | अब बात आती है कि आप यदि म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप अपनी रिश्क क्षमता को आँके की आप कितना रिस्क ले सकते हैं आपकी रिस्क क्षमता कितनी मजबूत है |

आपको यह जरूर जानना चाहिए कि जब तक कोई रिस्क नहीं लेगा तब तक कोई लाभ नहीं मिल सकता है | No risk no gain. कोई ऐसा काम नहीं है जिसमें रिस्क नहीं हो |हम सड़क पर चल रहे है ,वहाँ भी रिस्क है |कोई बीजिनेस करूंगा उसमें भी रिस्क है | इसीलिए Top SBI Children’s Benefit fund  में निवेश जरूर करें |

लेकिन जब हम किसी काम को ठोक बजाकर करते हैं, तो कम रिस्क की संभावना होती है |लेकिन मार्केट में रिस्क है इसे नकारा नहीं जा सकता |सही चुनाव और रिस्क लेने की क्षमता आपके ऊपर निर्भर है |

कोई भी काम शुरू करे तो सकारात्मक सोच के साथ शुरू करें |काम अपने आप सही होता है |जब आप शुरू हीं नहीं करेंगे तो लाभ हानि का स्वाद कैसे चखेंगे |इसीलिए शुरू करें |सही चुनाव करें फिर निवेश करें |आज जिस फ़ंड की इस पोस्ट में बात हो रही है वह फंड है ……

SBI magunam childrens benefits fund investment plan.

सबसे पहले हम बात करेंगे कि यह Top SBI Children’s Benefit fund लॉंच कब हुआ ?यह प्लान कोरोना काल में ही 8 सितंबर 2020 को लॉंच हुआ है |इसकी रिटर्न कि बात करें तो लास्ट 6 महीने में -30.5%, लास्ट 1इयर में रिटर्न -76.26%, और All टाइम रिटर्न कि बात करें तो -92.5% दिया है |

साथियों म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के कई तरीके होते हैं |जैसे -SIP, Lumpsum और SWP. लेकिन आज जिस म्यूचुअल फ़ंड की बात कर रही हूँ |इसमें सिर्फ आपको एफ़डी की तरह एक मुस्त 10000/- रुपये  जमा करना है | यदि आप इस 10000/- रुपए धन राशि एक मुस्त जमा करते हैं तो कुछ साल बाद एक बड़ी रकम इक्कठा कर सकते हैं |

आपको बतादें की स्कीम की साइज भी बहुत हीं दिलचस्प है |इसका फंड साइज Rs 357 करोड़ का है |यानि इतनी रकम लोगों ने इन्वेस्ट किया है |अगर हम बात करें इसकी NAV की तो यह Rs22.97/- चल रहा है |NAV का मतलब होता है नेट असेट वैल्यू |

NAV किसी भी म्यूचुअल फंड का यूनिट प्राइस होता है |जब आप पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो इसी प्राइस पर आपको यूनिट अलौट होती है |इस फंड में आप मिनिमम इनवेस्टमेंट एस आई पी (SIP) के जरिये 500/- रुपये और लमसम 5000/- रुपये कर सकते हैं | मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है |आप जितना चाहें उतना कर सकते हैं |

Best SBI mutual fund

अगर हम बात करें Exp.Retion की बात करें तो 2.55%(very high) है |इस फ़ंड का लोङ्किंक्ग पीरियड 5 year है या बच्चे जब तक मेच्योर नहीं होंगे तब तक का लौकिंग पेरियड होता है |

अब हम रिटर्न की बात करें तो यदि 15% का ही लाभ एक साल में  मिले तो आप खुद सोचे की 10000/- रुपये यदि एक टाइम आप इन्वेस्ट करते हैं तो 20114 रुपए मिलेंगे |10 साल यदि आप जमा करते हैं तो 40455/-रुपये , 15 साल जमा करते है तो 81370/-,20साल अगर इन्वेस्ट करेते हैं तो 163665/-रुपये और 25 साल जमा करते हैं तो 329190/-रुपये मिलेंगे |

यही पर यदि आप 30 साल तक जमा करते है तो इस फंड का वैल्यू 15% की दर से 662118/-रुपये हो जाएगी |इसी फंड को यदि आप 40 साल के लिए जमा करते हैं तो 2678 635/-रुपये हो जाएंगे |यदि आप यही रकम 50 साल के लिए करते हैं तो 1,08,36,575 /-रुपये हो जाएँगे |

आपको बतादें कि हमेशा FD से म्यूचुअल फंड फायदे मंद होता है बशर्ते आप  सही फंड कि चुनाव करें तो| यदि आप कम उम्र से ही म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो 40 साल कि उम्र तक एक अच्छी रकम जमा कर सकते हैं | आप अपनी छोटी बचत से एक मोती रकम इक्कठा कर सकते हैं |यदि आपने अपनी सूझ बुझ से इन्वेस्ट किया तो |नहीं तो पेट पालने का काम पशु पक्षी भी कर लेते हैं |

ज्यादा जानकारी के लिए ब्लू लिंक पर क्लिक करें

यह भी पढे :

FAQ

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -