- Advertisement -
HomeSarakari yojanaPradhanmantri Kanya Aashirvad yojana

Pradhanmantri Kanya Aashirvad yojana

Pradhanmantri Kanya Aashirvad yojana|प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना

Pradhanmantri Kanya Aashirvad yojana-आज इस पोस्ट में हम सभी प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के बारे में जानेंगे| जिसकी शुरुवात सम्पूर्ण भारत वर्ष में पूरे ज़ोर-शोर से हो चुकी है |यह योजना एक ऐसी योजना है जिस योजना के तहत भारत की सभी बेटियों के बैंक खाते में प्रति माह 2000/- रुपये भारत सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं |

यदि आप सभी के घर बेटियाँ हैं तो इसका लाभ आवश्य उठाएँ|इस पोस्ट में अब हम जानेंगे की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कौन-कौन सा Documents/दस्तावेज़ होना चाहिए | इस योजना में कैसे अपलाई करना होता है | आपकी बेटी का क्या उम्र होनी चाहिए| यह सारी जानकारियाँ आपको उचित माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी |

आपको बता दें, कि यह योजना भारत देश के सभी राज्यों में लागू हो गया हैं |यानि कि 29 राज्यों और 9केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो चुका है |इस योजना के तहत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ आंदोलन को आगे बढ़ाना और पढ़ाई में मदद के लिए सरकार द्वारा बेटियों के खाते में प्रति माह 2000/- रुपये दिये जा रहें हैं|

  • इस योजना में आवेदन करने कि उम्र सीमा जन्म से लेकर 18 साल तक रखी गई है |इसका मतलब कि जब आपकी बिटिया का जन्म होता है ,उस समय से लेकर 18 साल कि उम्र तक प्रति माह 2000/- धनराशि बिटिया के खाते में सरकार द्वारा मिलते रहेंगे |इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना और उनके भविष्य को सवांरना है |
  • आज भी कुछ परिवार एसे  होतें हैं जो बेटों को किसी भी तरह पढ़ाने लिखाने कि जुगत करते हैं तो वहीं बेटियों को चूल्हा चौका तक ही सीमित रखना चाहते हैं |ऐसे जड़ बुद्धि परिवार की बेटियों के लिए यह योजना मील का पत्थर कि तरह है |ताकि बेटियाँ सशक्त बनें,बेटियों का जीवन सँवरे|बेटियाँ किसी के ऊपर आश्रित न हो |पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ा हो जाय|
  • मोदी सरकार की इस इस योजना के तहत भारत की एक करोड़ बेटियों को लाभ पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है|जिसके अंतर्गत भारत की प्रत्येक पात्र अभ्यर्थी को इसका लाभ मिलेगा |सभी बेटियों के खाते में 2 हज़ार रूपएँ प्रति माह  इस योजना के तहत सरकार द्वारा डाला जाएगा |योजना की आवश्यक शर्तों के बारे में जानकारी –
  • प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना – लाभ (Benefits)

  • इस योजना का लाभ देश की कन्याओ को प्रदान किया जायेगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि का लाभ स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को उनकी अग्रिम शिक्षा के रूप में  किया जायेगा।
  • इस योजना के द्वारा 2000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ।
  • इस योजना के द्वारा आर्थिक सहायता धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।

 

  • प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना की आवश्यक शर्तें / पात्रता  –

  • बेटी को पहले से किसी भी दो से ज्यादे योजनाओं का फायदा नहीं मिलता हो |
  • बेटी के माता-पिता  में से किसी का भी सरकारी नौकरी ना हो |
  • बेटी के परिवार में कोई भी चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए |
  • अब हम प्रधान मंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन कौन से लगेंगे | 

 प्रधानमंत्री कन्या आशीवाद योजना में लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ /Documents-

  1. बिटिया का जन्म प्रमाण-पत्र
  2. बिटिया का आधार कार्ड
  3. माता-पिता का पहचान पत्र
  4. आय प्रमाण-पत्र
  5. राशन कार्ड की आवश्यकता
  6. किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए| यदि आपका किसी भी सरकारी बैंक में खाता नहीं होगा तो इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है |बैंक में खाता खुलने के बाद आपको पास बूक म मिल जाएगा |जिसकी छाया प्रति लगेगी |
  7. दो पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए |
कैसे आवेदन करना चाहिए –
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए अपने गाँव के जन सेवा केंद्र  में जाकर या अपने शहर के सामुदायिक विकास केंद्र में जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं |यानि कि आप यदि गावों में रहते हैं तो गाँव के जन सेवा केंद्र में  सभी दस्तावेज़ के साथ जाएँ और वहाँ आप आवेदन पत्र लेकर उसे भली भांति भर कर आवेदन करें | यदि आप शहर के हों तो सभी शहर में एक सामुदायिक विकास केंद्र होता है जहां जाकर  आप  पीएम कन्या आशीर्वाद योजना का फ़ॉर्म लेकर,उसे भली भाँति भर कर सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं | अब इस  प्रकार आप सभी अपनी बेटियों के बैंक खाते में  प्रति महीने 2 हज़ार रुपये का लाभ ले सकते हैं | 

यह भी पढ़ें:

  1. पीएम जन धन योजना 
  2. ई-श्रम कार्ड के फायदे
  3. प्रधानमंत्री योजना क्या है 
  4. बर्थ सर्टिफिकेट से पहले आधार कार्ड
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -