- Advertisement -
HomeSarakari yojanaPradhanmantri Yojana kya hai

Pradhanmantri Yojana kya hai

Pradhanmantri Yojana kya hai|सरकारी योजना क्या है

Pradhanmantri Yojana kya hai – हम सभी जानते हैं की हमारा देश गुलामी से 15 अगस्त 1947 में आजाद हुआ |लेकिन अब तक का इतिहास रहा कि जितनी योजनाएँ भारत के नागरिकों के हित में मोदी सरकार में लागू हुई है,उतनी योजनाएँ किसी भी सरकार में लागू नहीं हुई है|

सभी देशवाशियों को यह जानना आवश्यक है कि किस योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकते हैं |जैसे- किसानों के लिए योजना, महिलाओं के लिए योजना, युवा कल्याण के लिए योजना, गरीबों के लिए योजना और वृद्धों के लिए योजना |सरकार द्वारा लाई गईं सभी योजनाओं से नागरिकों को निश्चित रूप से लाभ मिल रहा है |छोटे से छोटे काम के लिए दफ्तरों और अफसरों के आगे नाक रगड़ना पड़ता था |

परंतु मोदी सरकार में आज घर बैठे सारा काम हो जा रहा है |आज भी मुझे याद है कि किसी भी छाया प्रति को प्रमाणित करवाने के लिए क्लास -1 अधिकारी के पास घंटों इंतजार करने के बाद, एक पेपर प्रमाणित होता था |लेकिन आज हम सभी स्वप्रमाणित कर रहें है |

Pradhan Mantri Modi Yojana List 2021|प्रधानमंत्री मोदी योजना लिस्ट 2021

प्रधान मंत्री द्वारा आरंभ की गई योजनाओं से जुडी सूची इस प्रकार है:

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • गर्भावस्था सहायता योजना
  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना
  • जीवन ज्योति बीमा योजना
  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड
  • सवामित्व योजना
  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
  • रोजगार प्रोत्साहन योजना
  • आयुष्मान सहकार योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
  • सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना
  • स्वनिधि योजना
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • मतस्य सम्पदा योजना
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
  • ऑपरेशन ग्रीन योजना
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना
  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
  • किसान सम्मान निधि योजना
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
  • उज्ज्वला योजना
  • प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना
  • आवास योजना लिस्ट
  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
  • आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
  • प्रधानमंत्री आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना 

आइये कुछ विशेष योजनाओं के विषय में निमन्वत जानकारी प्राप्त किया जाय:

  • ऑपरेशन ग्रीन योजना-

    जहां पूरी दुनिया कोरोना जैसी बीमारी से लड़ रही थी वहीं भारत भी इससे गंभीर रूप से लड़ रहा था |कोरोना की दूसरी लहर मानो सभी के लिए काल बनकर आई हो |इन परिस्थितियों को मद्येनजर रखते हुवे आपरेशन ग्रीन योजना के तहत फल और सब्जियों के दाम, उचित दाम रहे, यह निर्धारित किया |साथ ही कोरोना काल में इस योजना का दायरा और बढ़ाया गया |जानते है इस योजना को सफल बनाने के लिए 500करोड़ रुपये तक का बजट रखा गया |इस तरह आलू प्याज टमाटर को भी जोड़ा गया |ताकि किसानों को इस योजना से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके|

  • आत्म निर्भर भारत  योजना-  कोरोना काल में देश के अधिकतर नागरिक बेरोजगार हुवे हैं | रोजी रोटी छिन गई | ऐसे में सरकार उन लोगों की सहायता के लिए इस योजना की शुरुवात की है |इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा |तब उन सभी रोजगार देने वाले फर्म को सरकार द्वारा सबसिडी प्रदान की जाएगी|
  • प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-  इस योजना का मुख्य उद्देश्य है , कोई भी व्यक्ति अन्न के बिना भूखा नहीं सोये | लॉक डाउन के समय दिहाड़ी मजदूरों को जिन कठिन परिस्थियों का सामना करना पड़ा | उन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुवे, दिहाड़ी मजदूरों का खास कर खयाल रखते हुवे सरकार ने यह घोषणा की  कि, करोड़ों गरीबों के  सहायता के रूप में 5kgगेहूं और 5kgचावल फ्री में दिया जाएगा | इस प्रकार सरकार की मदद से काफी लोगों को राहत मिली|
  • पीएम मोदी हेल्थ कार्ड योजना – यह योजना 15 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष पर लोगों को सेहत सेवा सहायक करने में काफी लाभदायक होगा प्रदान किया गया | इसके लाभार्थी आसानी से मेडिकल सेवा फ्री में प्राप्त कर सकते हैं |इस कार्ड द्वारा बड़ी ही आसानी से इलाज प्राप्त कर सकते हैं |
  • स्वामित्व योजना

    – यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अति लाभकारी है |इस योजना के माध्यम से उनकी सारी संपात्ति डिजिटल हो जाएगी जिसके लिए उन्हें एक संपत्ति कार्ड बनवाना पड़ेगा |तब जाकर उनकी  संपति की सारी जानकारी डिजिटल रजीस्टर्ड हो जाएगी|

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-
  • किसानों द्वारा सभी खरीफ फसलों के लिए 2%और सभी रबी फसलों के लिए 1.5% का एक समान प्रीमियम का भुगतान किया जाना है |वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए प्रीमियम केवल 5%होगा |
  • किसानों द्वारा भुगतान किये जाने वाले प्रीमियम की दर बहुत ही कम रखी गयी है |बाकी शेष प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा की जाएगी|ताकि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं में फसल हानी के लिए किसानों को पूर्ण बीमा की गई राशि प्रदान किया जा सके |
  • बीमा योजना को एक मात्र बीमा कंपनी ,भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा नियंत्रित किया जाएगा |
  • प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट-

इस योजना में आवास को 4 वर्गों में बांटा गया है-

  • ESW-आवेदक की  वेतन 0 से लेकर 3 लाख रुपये के बीच में होना चाहिए |
  • LIG- आवेद की सालाना आय 3लाख से लेकर 6लाख तक होना चाहिए |
  • MIG- आवेदक की सालाना वेतन 12 लाख से 18 लाख होना चाहिए |
  • EWS और LIG ग्रुप में परिवारों की  मुख्य सदस्या महिला होनी चाहिए |

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गए हेल्प लाइन पर कॉल करें और जानकारी प्राप्त करें — +011-23060484,  +011-23063285,  +011-23061827,  +011-23063620,  +011-23063567

यह भी पढ़ें :

  1. सुकन्या समृद्धि योजना
  2. bets instant personal loan app
  3. What is Pan Tan and Tin number
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here