- Advertisement -
HomeSarakari yojanaBeti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan बेटी की शादी इस...

Beti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan बेटी की शादी इस बचत से आसान

Beti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan|बेटी की शादी के लिए छोटी बचत कर रहें टेंशन फ्री

Beti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan- बेटी की शादी के लिए अब आप निश्चित रहें |सरकार आपके बेटी के लिए कई ऐसे स्कीम  लाई है  जिस स्कीम में   रोजाना 100 रुपये बचाकर 15 लाख रुपये खड़ा कर सकते है |

यदि आप  416 रुपये प्रति दिन  बचाते हैं तो  इस स्कीम में 65 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं, जो उसके विवाह  के लिए काम आएगा| Beti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan|

अब बेटी की शादी के लिए कोई ना लें टेंशनक्योंकि मोदी सरकार की योजना है कि कोई भी भारत कि बेटी दुखी ना रहे |इसीलिए कई ऐसे स्कीम लाई है जिस स्कीम में छोटी-छोटी बचत करके आप अपनी बेटी कि पढ़ाई और अच्छी शादी कर सकते हैं |

यहां करें निवेश एक मुश्त मिलेंगे 65 लाख रुपये अगर आपके घर में भी छोटी बच्ची या बेटी है, तो उसकी पढ़ाई, शादी के लिए लगने वाले पैसों की जरूरत अब आसानी से पूरी हो सकती है|

इसके लिए आपको सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में प्रति दिन कुछ धनराशि बचाकर इस स्कीम में जमा करना होगा करना होगा| यदि आपकी बेटी 10 साल से कम उम्र की है तो उसका  सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला जा सकता है|

आप अपनी बेटी के लिए रोजाना 100 रुपये बचाकर 15 लाख रुपये की धनराशि खड़ा कर सकते हैं और 416 रुपये प्रति दिन  बचाकर 65 लाख रुपये की धन राशि खड़ा कर सकते हैं, जो उसके सुखद भविष्य के लिए काम आएगा|

जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना |Beti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है| जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है|यह छोटी बचत स्कीम है जो सभी छोटी बचत योजनाओ से बेहतर है |

सुकन्या समृद्धि योजना जिसमें काफी बेहतर है |इसका प्रदर्शन सबसे बेहतर है ,इसका ब्याज दर बहुत हीं शानदार  है|

कैसे खुलवाएं अकाउंट|Beti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan

इस स्कीम में कोई जिन व्यक्तियों के पास दो बेटियां हैं |वे लोग आसानी से अपनी दो बेटियों का अकाउंट खुलवा सकते  हैं |

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है|इसी लिए जिन किसी के पास बेटियाँ हैं इस योजना में अकाउंट खोलवाकर अपनी बेटियों का जीवन सुखद बनाएँ |

कहां खुलेगा खाता|Beti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है|जब आपकी बेटी 21 साल की उम्र की हो जाएगी तब इस इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं|

कितना कर सकते हैं निवेश Beti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan

सुकन्या समृद्धि योजना में आप एक साल में अधिकतम  डेढ़ लाख की राशि जमा कर सकते है | यानि कि करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक की धन राशि सालाना जमा कर सकते हैं| फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी|

जानिए कैसे मिलेंगे 65 लाख रुपये|Beti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan

अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे|
>> 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी|

यानी अगर आप रोजाना 100 रुपये बचा कर जमा करते हैं, तो आप बेटी के लिए 15 लाख रुपये की धन राशि इक्कठा कर सकते हैं|
>> वहीं यदि आप प्रति दिन 416 रुपये बचाकर इस स्कीम में जमा करते हैं तो 65 लाख रुपये की धन राशि इक्कठा कर सकते हैं|

कब तक यह अकाउंट रहेगा जारी|Beti Ki Shadi Is Bachat Se hui Aasan

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के बाद आप तब तक जारी रख सकते हैं जब तक की आपकी बेटी की शादी की उम्र ना हो जाय |यानि की 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है|

यह भी पढ़ें :

FAQ:

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -