- Advertisement -
HomeSarakari yojanaGram Suraksha Yojana ke Laabh

Gram Suraksha Yojana ke Laabh

Gram Suraksha Yojana ke Laabh| पोस्ट ऑफिस का ग्राम सुरक्षा योजना 

Gram Suraksha Yojana ke Laabh– साथियों पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत कई सारे दिग्गज स्कीम चलाई जाती हैं, जिसमें Gram Suraksha Yojana भी एक बेहतरीन योजना है| यदि आप इस योजना में निवेश करते हैं, तो आपको बहुत अधिक लाभ मिलता है |अब आइये निम्नवत जानते हैं, कि इस योजना में कैसे निवेश किया जाता है|

ग्राम सुरक्षा योजना के तहत आपको प्रति माह मात्र 1411 रुपये निवेश कर 34,40,000/- लाख तक रुपये परिपक्वता यानि मेच्योर होने पर आप प्राप्त कर सकते हैं |अब हम जानेंगे कि यह स्कीम क्या है ? एक अच्छा निवेश से हमें अच्छा रिटर्न  हमेशा मिलता है |गत कई वर्षों से लोग बैंकों में पैसा जमा करने के बजाय शेयर मार्केट मेचूअल फंड ,क्रिप्टो आदि में निवेश कर रहे है |

जबकि इस क्षेत्र मे रिस्क बहुत है| फिरभी लोग जल्दी यानि कम समय में अधिक लाभ पाना चाहते हैं |इसलिए सभी इस ओर रुख कर रहे हैं |हाँ यदि इस बीच मार्केट बढ़त में रहा तो लोगों को अच्छा रिटर्न मिल जाता है |

लेकिन आज भी बहुत लोग हैं, जो रिस्क लेना नहीं चाहते हैं, तो वे जहा उनको शेफ लगता है, वही निवेश करना चाहते हैं,वे किसी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहते हैं |वे सूरक्षित रिटर्न पाना चाहते हैं |इस सिलसिले में हम आपको भारतीय पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के विषय बताने वाले हैं, जो बिलकुल सूरक्षित और जोखिम रहित हैं |

जिसमें निवेश करके आप बहुत अच्छा रिटर्न पा सकते हैं |पोस्टल ग्राम सुरक्षा योजना को लेकर काफी लोग खुश हैं |खास कर वे लोग जो किसी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहते हैं |यह स्कीम पोस्ट ऑफिस के कई एक स्कीम में से एक है |आइये इसके बारे में जानते हैं |

ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने की पात्रता

इस योजना में कौन-कौन लोग पात्रता हासिल करते हैं और निवेश कर सकते हैं ?

  • ग्राम सुरक्षा योजना को कोई भी भारत का नागरिक ले सकता है |
  • इसके लिए लाभार्थी का उम्र 19 वर्ष से लेकर 55 वर्ष का होना चाहिए |
  • ग्राम सुरक्षा योजना में 10हज़ार से लेकर 10लाख तक का निवेश किया जा सकता है |
  • ग्राम सुरक्षा योजना का प्रीमियम प्रति माह , तिमाही, अर्धवार्षिक(छमाही ) और वार्षिक भी जमा कर सकते हैं |
  • इस योजना में प्रीमियम भुगतान के किए आपको 30 दिन की छुट भी मिलेगी |यानि कि आप अपने सुविधा के अनुसार प्रीमियम जमा कर सकते हैं |

Gram Suraksha Yojana ke Laabh |ग्राम सुरक्षा योजना में लोन की सुविधा 

इस योजना को खरीदने के बाद आप लोन का भी प्रावधान है | आपको बतादें कि इस योजना को लेने के 4 साल बाद ही लोन आप इस पर ले सकते हैं |इस स्कीम के अंतर्गत यदि आप 19 साल कि उम्र में 10लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं ,तो 55 साल के लिए आपको प्रति माह 1515 रुपये प्रीमियम भरना होगा |

वहीं अगर आप यदि 58 साल के लिए आप लेते हैं ,तो प्रीमियम की रकम 1463 रुपये प्रति माह देना होगा |इसके अलावा 60 साल के लिए आपको 1411 रुपये मासिक प्रीमियम भरना होगा |प्रीमियम 55 साल होने पर 31.60 लाख रुपये मिलेंगे |

वहीं 58 साल पूरे होने पर उसको 33.40 लाख रूपए और 60 साल होने पर 34.60 लाख का मैचोरिटी बेनीफिट्स मिलेगा |ऐसे में यह स्कीम आपकी वृद्धाअवस्था में काफी सहायक साबित होता है |ग्राम सुरक्षा के अंतर्गत ये रकम व्यक्ति के 80 वर्ष के होने पर उसको सौप दी जाती है |वहीं अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो यह राशि उसके नॉमिनी को मिल जाती है | यह भी पढ़ सकते हैं 

इस योजना आप नजदीक के किसी भी पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जाकर ले सकते हैं |इस योजना का लाभ यदि आप किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहते हैं तो जरूर लें |हमारी दी हुई जानकारी यदि आपको अच्छी लगे तो आप अपने जानने वाले के साथ शेर करें| धन्यवाद |

यह भी पढ़ें :

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -