Shramyogi Maandhan Yojana Labh|श्रम योगी मान धन योजना के फायदे
Shramyogi Maandhan Yojana Labh-पीएम श्रमयोगी मान धन योजना मजदूरों के बुढ़ापे में सहारा देने और एक निश्चित पेंशन देने के उद्देश्य से Shramyogi Maandhan Yojana की शुरुवात की गई है | यदि आप अपनी लाइफ को लेकर चिंतित हैं तो सही जगह आए हैं आपकी लाइफ इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत शत-प्रतिशत सुरक्षित है |आपके लिए श्रम योगी मानधन योजना में निवेश करना काफी लाभदायक है |
इस स्कीम के तहत अब तक 46,17,653 व्यक्ति रजिस्ट्रेन करा चुके हैं |आप इस पात्रता को पूर्ण करते हैं तो, इस स्कीम का लाभ निश्चित रूप से आपको लेना चाहिए |प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना में यदि आप निवेश करते हैं तो आपका पैसा सुरक्षित है| आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम बहुत हीं बेहतरीन फायदें है| आप इस स्कीम में, आपको ज्ञात हो कि जीतने रुपये का निवेश आप करेंगे ,उतने ही रुपये आपके खाते में सरकार निवेश करती है |
आपके जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों कि तंख्वाह 15 हज़ार से ज्यादे है |वे लोग इस स्कीम का लाभ आसानी से ले सकते हैं|इस स्कीम के अंतर्गत किस्त कि रकम तय कि जाती है | आप 5 रुपये से लेकर 220रुपये कि बीच कि राशि निवेश कर सकते |उम्र के हिसाब से निवेश कि राशि तय की जाती है |जिसके आधार पर लाभ दिया जाता है |अब इस स्कीम के तहत निवेदन कैसे किया जाता है और क्या-क्या दस्तावेज़ लगता है ?उसका विवरण नीचे दिया गया है ……
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए इंपोर्टेंट दस्तावेज़
- आधार कार्ड किछाया प्रति
- सेविंग बैंक अकाउंट की छाया प्रति
- दो पासपोर्ट साइज
- इसके अलावा जिन लोगों को जन धन योजना का लाभ जिस खाते में मिलता है, वह खाता वैलिड होगा |बस आपको अपने अकाउंट का IFSC कोड सबमिट करना होगा |
- इस स्कीम में 18 साल से ज्यादा और 40 साल के कम उम्र वाले लोग योग्य मान्य होते है |
Shramyogi Maandhan Yojana Labh
PMSYM पीएमएसवाईएम योजना के साथ जुडने पर जब आपकी उम्र 60 साल की हो जाती है, तब आपको प्रति माह पेंशन मिलना शुरू हो जाता है | पेंशन की राशि प्रति माह 3 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलती है |इस स्कीम की सबसे अच्छी और लाभप्रद बात यह है कि जिन लोगों की उम्र 18 साल है और वे लोग इस स्कीम से जुडते हैं ,तो उसे 55 रुपये मंथली निवेश करने होंगे और इसके अलावा जो लोग यह प्लान 40 के उम्र में लेते हैं ,उनको केवल 300रुपये मंथली का निवेश करना होगा |
श्रमयोगी मानधन योजना की पात्रता
श्रम योगी मान धन योजना के तहत ड्राइवर ,रिक्शा चालक ,मजदूर ,घरों में काम करने वाले ,इट्टा-भट्टा पर काम करने वाले मजदूर ,
यह भी पढ़ें :
- अटल पेंशन योजना के लाभ
- प्रधानमंत्री चिल्ड्रेन केयर योजना
- प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
FAQ: