- Advertisement -
HomeSarakari yojanaSmall Bachat Scheme In Post office

Small Bachat Scheme In Post office

Small Bachat Scheme In Post office|पोस्ट की छोटी बचत योजना

Small Bachat Scheme In Post office- इस योजना में आप केवल 500 रुपये से खाता खोलवा सकते हैं |यदि आप छोटी बचत करना चाहते है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है जिसे आपको अपनी छोटी बचत “डाकघर बचत खाता योजना”  से शुरू करना चाहिए | 2014 से सरकार द्वारा आम नागरिक के लिए कई ऐसी योजनाएँ चलाई गयी है,जो आम जनता के लिए अति लाभदायक है |आइये निम्नवत इस सरकारी स्कीम के विषय मे जानते है –

आपको बतादें कि सरकार द्वारा हम सभी के लिए 9नौ अलग -अलग छोटी बचत योजना डाकघर लेकर आया है |जिसमें से एक है “डाक घर बचत खाता योजना” इस योजना के तहत निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा |इसके साथ सरकारी सुरक्षा का भी फायदा मिलेगा |साथियों इससे बेहतर और क्या हो सकता है |जिस स्कीम के तहत सरकारी सुरक्षा मिले |

Small Seving Schem-  आप यदि इस योजना के तहत निवेश करना चाहते हैं तो आप निश्चित ही इस बेहतरीन और सुरक्षित “डाकघर बचत खाता योजना” में खाता खुलवाना चाहते है तो Indian post office की डाकघर बचत खाता योजना एक बेहतर जरिया है | डाकघर की 9 योजनाओं में से यहा डाक घर बचत खाता आपके लिए लाभकारी और सुरक्षित योजना हैं |

यदि आप सोच रहे हैं  कि मैं अपनी बचत कि गयी धनराशि को कहीं ऐसे सुरक्षित खाते में जमा करूँ जहां से मुझे रिटर्न भी अच्छी मिले और मेरी जमा धनराशि भी  सुरक्षित  रहे |,तो आप सही जगह आए  है | डाकघर बचत खाता योजना में अपनी बचत धनराशि को जमा कर आप बिना किसी जोखिम के अधिक रिटर्न और सरकारी सुरक्षा की प्राप्ति कर सकते है |

कौन कौन खुलवा सकता है खाता

इस डाकघर बचत खाता योजना के अंतर्गत वहीं व्यक्ति खाता खोलवा सकता है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है |जिस व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम है, वह इस योजना में अपना बचत खाता नहीं  खुलवा सकता है |एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खुलवा सकता है |अभिभावक के द्वारा नाबालिक बच्चे का भी इस योजना में खाता खुलवाया जा सकता हैं|इसके अलावा इस योजना में joint account खुलवाने की  भी सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की गयी है |

ब्याज की रकम क्या है –
इस योजना के तहत आपका अकेले का account हो या joint account किसी भी तरह का अकाउंट हो वार्षिक 4फीसदी खाता धारक को लाभ मिलेगा |साथ ही आयकर अधिनियम की  धारा 80TTA के तहत सभी बचत बैंक खातों पर 10000/- रुपये तक के ब्याज  को टैक्स योग्य आय से  छूट दी गई है | लेकिन एक विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है कि अगर महीने के 10 तारीख और महीने के अंत के बीच शेष रकम 500/-रुपये से कम होती है तो,उसपर आपको कोई भी ब्याज प्राप्त नहीं होगा |
क्या है जमा करने की रकम –
भारतीय डाक घर की इस बचत  खाता योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 500/- रुपये की धन राशि से अपना खाता खुलवा  सकता है|  लेकिन आपको बातादें कि इस योजना के तहत कोई भी अधिकतम जमा  धनराशि सीमा तय नहीं की गयी हैं|  आपको इतना ही अधिकतम धनराशि  जमा करनि होगी | इसके अलावा आप अपने अकाउंट से कम से कम 50 रुपए तक निकाल सकते है | यहीं छोटों -छोटी बचत  आपके जीवन में किन्हीं  कठिन परिस्थितियों में आपकी बहुत मददगार सवित होती है |इसीलिए बचत करना चाहिए | 
आपको कभी किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड़े |इसलिए अपने भविष्य  के लिए एक अच्छी योजना में इन्वेस्ट करें |स्वस्थ रहें खुशहाल रहें |डाक घर बचत योजना में अपनी छोटी छोटी रकम को इक्कठा कर अपना खाता खुलवाएँ और अपने जमा की गई धन राशि पर बेहतर ब्याज का लाभ उठाएँ| अपने परिवार के लिए एक अच्छी रकम बनाएँ |मस्त और खुशहाल जीवन के लिए आवश्य इस डाकघर बचत खाता योजना का लाभ उठाएँ |छोटी छोटी बचत एक दिन  एक बड़ी रकम  खड़ी हो जाती है| जिससे आप अपने जीवन को बिलकुल सरल बना सकते हैं |
यह भी पढें:
  1. Benefits of PPF Account
  2. Which is the best scheme of Post Office
  3. सुकन्या समृद्धि योजना
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here