Small Bachat Scheme In Post office|पोस्ट की छोटी बचत योजना
Small Bachat Scheme In Post office- इस योजना में आप केवल 500 रुपये से खाता खोलवा सकते हैं |यदि आप छोटी बचत करना चाहते है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है जिसे आपको अपनी छोटी बचत “डाकघर बचत खाता योजना” से शुरू करना चाहिए | 2014 से सरकार द्वारा आम नागरिक के लिए कई ऐसी योजनाएँ चलाई गयी है,जो आम जनता के लिए अति लाभदायक है |आइये निम्नवत इस सरकारी स्कीम के विषय मे जानते है –
आपको बतादें कि सरकार द्वारा हम सभी के लिए 9नौ अलग -अलग छोटी बचत योजना डाकघर लेकर आया है |जिसमें से एक है “डाक घर बचत खाता योजना” इस योजना के तहत निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा |इसके साथ सरकारी सुरक्षा का भी फायदा मिलेगा |साथियों इससे बेहतर और क्या हो सकता है |जिस स्कीम के तहत सरकारी सुरक्षा मिले |
Small Seving Schem- आप यदि इस योजना के तहत निवेश करना चाहते हैं तो आप निश्चित ही इस बेहतरीन और सुरक्षित “डाकघर बचत खाता योजना” में खाता खुलवाना चाहते है तो Indian post office की डाकघर बचत खाता योजना एक बेहतर जरिया है | डाकघर की 9 योजनाओं में से यहा डाक घर बचत खाता आपके लिए लाभकारी और सुरक्षित योजना हैं |
यदि आप सोच रहे हैं कि मैं अपनी बचत कि गयी धनराशि को कहीं ऐसे सुरक्षित खाते में जमा करूँ जहां से मुझे रिटर्न भी अच्छी मिले और मेरी जमा धनराशि भी सुरक्षित रहे |,तो आप सही जगह आए है | डाकघर बचत खाता योजना में अपनी बचत धनराशि को जमा कर आप बिना किसी जोखिम के अधिक रिटर्न और सरकारी सुरक्षा की प्राप्ति कर सकते है |
कौन कौन खुलवा सकता है खाता
इस डाकघर बचत खाता योजना के अंतर्गत वहीं व्यक्ति खाता खोलवा सकता है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है |जिस व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम है, वह इस योजना में अपना बचत खाता नहीं खुलवा सकता है |एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खुलवा सकता है |अभिभावक के द्वारा नाबालिक बच्चे का भी इस योजना में खाता खुलवाया जा सकता हैं|इसके अलावा इस योजना में joint account खुलवाने की भी सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की गयी है |