जानें सिप से करोणों का फंड कैसे बना सकते हैं|
आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा, कैसे सिप से मोटी रकम बन सकती है?
अब जानिए-एक MF का NAV अगर 20 रुपये है और आपका निवेश 1000k हैं तो,50 यूनिट अलॉट हो जाएंगे|
जैसे-जैसे NAV बढ़ेगी वैसे-वैसे आपका पैसा बढ़ेगा|
यदि MF कीANV 35 रुपए की होती है, तो आपके 50 यूनिट की कीमत 1750Rs हो जाएगी|
इस तरह सिप के जरिये ज्यादा पूंजी तैयार की जा सकती है|
अन्य पढ़ें
अमाउंट फ्लैक्सिबिलिटी,सुविधानुसार मासिक तिमाही छमाही का ओप्सन,जरूरत पर तोड़,या पैसा निकाल सकते हैं
एवरेजिंग फ़ायदा-मार्केट गिरावट में तो,ज्यादे यूनिट अलोट ,और बढ़त में तो अलोट संख्या कम | यानि लॉस नहीं ,बेहतर रिटर्न|
SIP में कंपाउंडका फायदा जबरदस्त मिलता है |यानि कि रिटर्न के रिटर्न पर भी कंपाउंड मिलता है |
ill in some text
इस तरह सिप के जरिये बचत करना सीख जाते हैं और अनुशासित निवेश कि आदत भी पड़ा जाती है |