Dard Karaara Pahali Baar Teri Chunariyaदर्द करारा, पहली बार, तेरी चुनरिया
Dard Karaara Pahali Baar Teri Chunariya Lyrics- Dard Karaara Hindi Lyrics from movie Dum Laga Ke Haisha (2015), sung by Kumar Sanu and Sadhana Sargam, music composed by Anu Malik, lyrics of the song is penned by Varun Grover. Starring Ayushmann Khurrana & Bhumi Pednekar. Music label Yash Raj Films.
ख़ुदा से ज़्यादा तुमपे ऐतबार करते हैं
गुनाह है जान के भी बार बार करते हैं
बार बार करते हैं.. तू मेरी है प्रेम की भाषा
लिखता हूँ तुझे रोज़ ज़रा सा
तू मेरी है प्रेम की भाषा
लिखता हूँ तुझे रोज़ ज़रा सा
कोरे कोरे कागज़ जिनपे बेकस
कोरे कोरे कागज़ जिनपे बेकस
लिखता हूँ ये खुलासा तुमसे मिले
दिल में उठा दर्द करारा
जीने लगा वही जिसे इश्क़ ने मारा
तुमसे मिले दिल में उठा दर्द करारा
जीने लगा वही जिसे इश्क़ ने मारा
तू मेरी है प्रेम की भाषा
लिखती हूँ तुझे रोज़ ज़रा सा
तू मेरी है प्रेम की भाषा
लिखती हूँ तुझे रोज़ ज़रा सा
कोरे कोरे कागज़ जिनपे बेकस
कोरे कोरे कागज़ जिनपे बेकस
लिखती हूँ ये खुलासा
तुमसे मिले दिल में उठा दर्द करारा
जीने लगा वही जिसे इश्क़ ने मारा
तुमसे मिले दिल में उठा दर्द करारा
जीने लगा वही जिसे इश्क़ ने मारा
अभी अभी धुप थी यहां पे लो
अब बरसातों की धारा जेब हैं खाली,
प्यार के सिक्कों से आओ कर लें गुज़ारा
कभी कभी आईने से पुछा है
किसने रूप संवारा ?
कभी नग़मों ही ने,
कभी लब चाँद ने कभी चमकीला सितारा
कितना संभल ले,
बचकर चल लें दिल तो ढीठ आवारा
तुमसे मिले दिल में उठा दर्द करारा
पहली बार दिल यूं
गाना: पहली बार दिल यूँ फिल्म: हम हो गए आप के गायक: कुमार सानु, अल्का याग्निक गीतकार: समीर संगीतकार: नदीम-श्रवण
आ आ आ आआ आ आ आ आ आ आ आ आ
पहली बार दिल यूँ बेक़रार हुआ है
पहली बार दिल यूँ बेक़रार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है
जैसे प्यार हुआ है
अब तो बड़ा मुश्किल इंतज़ार हुआ है
अब तो बड़ा मुश्किल इंतज़ार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है
जैसे प्यार हुआ है
दिल पे मेरे तेरा इख़्तियार हुआ है
दिल पे मेरे तेरा इख़्तियार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है
जैसे प्यार हुआ है
नींद नहीं आती है सारी रात मुझको
हर घड़ी सताती है तेरी बात मुझको
हाल क्या है मेरा, कैसे मैं बताऊ
दूर जाके तेरे, पास चली आऊं
दूर जाके तेरे, पास चली आऊं
ये क्या मेरे दिल को मेरे यार हुआ है
ये क्या मेरे दिल को मेरे यार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है
जैसे प्यार हुआ है बोलती
नज़र की बेख़ुदी ने लूटा
यार मुझको तेरी,सादगी ने लूटा
दर्द लग रहा हैं, मुझको अब सुहाना
आज मैंने जाना क्या है, दिल का लगाना
आज मैंने जाना क्या है, दिल का लगाना
मुझको धड़कनों पे ऐतबार हुआ है
मुझको धड़कनों पे ऐतबार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है
जैसे प्यार हुआ है
पहली बार दिल यूँ बेक़रार हुआ है
अब तो बड़ा मुश्किल इंतज़ार हुआ है
हाँ, ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है
जैसे प्यार हुआ है हाँ,
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है
जैसे प्यार हुआ है
तेरी चुनरिया लिरिक्स
Teri Chunariya Lyrics in Hindi (Sarki Jo Sar Se Wo lyrics in Hindi) form movie Hello Brother sung by Kumar Sanu and Alka Yagnik. The song is written by Sudhakar Sharma and music composed by Himesh Reshammiya. Salman Khan and Rani Mukerji are performing in the song Sarki Jo Ser Se Wo Dheere Dheere. Song Title: Sarki Jo Sar Se Lyrics / Teri Chunnariya Lyrics Singers: Kumar Sanu, Alka Yagnik Lyrics: Sudhakar Sharma Music: Himesh Reshammiya Music Label: Tips
ला ला ला..
सरकी जो सर से वो धीरे धीरे
पागल हुआ रे मैं धीरे धीरे
तेरी चुनरिया.. दिल ले गयी..
सरकी जो सर से वो धीरे धीरे
पागल हुआ रे मै धीरे धीरे..
तेरी चुनरिया.. दिल ले गयी
तेरी ये बिंदिया दिल ले गयी
ओ हो.. ला ला ला..
तुमसे मिलकर ये जाना है
होता क्यूँ दिल ये दीवाना है
तय कर लिया तुम्हें पाना है
क्या प्यार है ये दिखाना है
मेरे भोले सनम, मेरे प्यारे सनम दीवाने सनम,
अनजाने सनम बोले मेरा कंगना धीरे धीरे
बोले मेरी पायल धीरे धीरे
हो बोले तेरा कंगना धीरे धीरे
बोले तेरी पायल धीरे धीरे
तेरी चुनरिया.. दिल ले गयी
तेरी ये बिंदिया दिल ले गयी
ला ला ला ला ला ला ला.. हो हो हो आ हा हा हा..
तेरा मेरा जन्मों का नाता है
यूँ ही नहीं दिल लुभाता है
रिश्ते ये रब ही बनाता है
करके बहाने मिलाता है
मेरी यादों में तुम,
मेरी बातों में तुम मेरी सांसो मे तुम,
मेरी राहों में तुम बोले मेरी धड़कन धीरे धीरे
बोले मेरी तड़पन धीरे धीरे..
ओ बोले मेरी धड़कन धीरे धीरे
बोले मेरी तड़पन धीरे धीरे.. तेरी चुनरिया.. दिल ले गयी तेरी ये बिंदिया दिल ले गयी
यह भी पढ़ें
top 5 रोमांटिक सॉन्ग बाई अरिजित सिंह
अरिजित सिंह लिरिक्स 6 हार्ट ताचीन सॉन्ग