Top 5 Romantic Song Lyrics In Hindi Arijit Singh आबाद बर्बाद Aabaad Barbaad Lyrics in Hindi – Ludo | Arijit Singh
Top 5 Romantic Long Lyrics In Hindi Arijit Singh- इस पोस्ट में आप जानेंगे अपने प्यारे दुलारे सभी के चहेते अरिजित सिंह का टॉप 5 रोमांटिक सॉन्ग के लिरिक्स जो निम्नावत है |
या तो बर्बाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
वो ग़लत था ये सही है
झूठ ये आज कह दो
इतना एहसान कर दो
इतना एहसान कर दो
पूरे अरमान कर दो
लब पे आ कर जो रुके हैं
ढाई वो हर्फ़ कह दो
मेरी साँसों से जुड़ी है
तेरी हर साँस कह दो
मुश्किल आसान कर दो
मुश्किल आसान कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
मीठा सा ये ज़हर मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही मैं तो सजदे करूँगा
हम्मम्म मीठा सा ये ज़हर मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही मैं तो सजदे करूँगा
तुम जो शीरीन ना हुए क्या
हमको फरहाद कर दो
मेरी साँसों से जुड़ी हैं
तेरी हर साँस कह दो
इतना एहसान कर दो
इतना एहसान कर दो
पूरे अरमान कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
Aahista Lyrics in Hind
तुम मेरे हो
रहे या हो गए
या है फ़ासला
पूछे दिल तो कहूँ मैं क्या भला
दिल सवाल से ही ना दे रुला
होता क्या है आहिस्ता आहिस्ता
मेरे होना आहिस्ता आहिस्ता
मैंने बात ये तुमसे कहनी है
तेरा प्यार ख़ुशी की टहनी है
मैं शाम सहर अब हँसता हूँ
मैंने याद तुम्हारी पहनी है
मेरे होना आहिस्ता आहिस्ता
Aahista Lyrics (English)
Tum mere ho
rahe ya ho gaye
ya hai faasla
puche dil toh kahun main kya bhala
dil sawaal se hi na de rula
hota kya hai aahista aahista
mere hona aahista aahista
maine baat ye tumse kehni hai
tera pyaar khushi ki tehni
hai main shaam sehar ab hansta
hoon maine yaad tumhari pehni hai
mere hona ahista ahista
hona kya hai aahista aahi
आज फिर तुमपे Aaj Phir Hindi Lyrics – Hate Story 2 | Arijit Singh
आज फिर तुमपे प्यार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
तू ही मेरी आवारगी तू ही दुआ
हर शाम की तू खामखा,
तू लाज़मी तू ही रज़ा,
टी ही कमी और तू ही वो,
फिराक़ है जिसको है
सिलसिलों ने मेरे पास लाया
होठों पे तेरे इज़हार आया है
होठों पे तेरे इज़हार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आ जाओ ना AA JAO NA Lyrics in Hindi – Veere Di Wedding | Arijit Singh
(तुम थे यहीं, फिर भी तुम गुम थे और मैं लापता अब जो मिले हो तो साथी में रह जाओ ना) x 2
थोड़े थोड़े से पुरे और थोड़े अधूरे ये
वादे रहे क्या पता पुरे होंगे
कई ख्वाब रह जायेंगे कुछ अधूरे
अभी क्या पता (आ जाओ ना आ जाओ ना आ जाओ इतना भी क्या सोचना) x 2
थोड़ा सही इक दुसरे में
आ रह ले कहीं आ जी भी ले
कब क्यूँ कहाँ कैसे सोंचे
नहीं आ चल वादों के भटके हुए
जुगनूओं को दिखा दें सही रास्ता
आ चल सोते सितारों को
होले से सहला के रोशन करें
आसमां (आ जाओ ना आ जाओ ना आ जाओ इतना भी क्या सोचना) x 2
आ.. ओ.. शामें कई होंगी ठहरी हुई बातें
कई होंगी रूठी हुई छोटी सी जिद्द होगी लम्बी सी रातें
फिर भी प्यार रह जायेगा
रहता हमेशा तो कुछ भी नहीं
फिर भी न जाने क्यूँ मुझ्को यकीं
सब बिताने पर भी सब छूटने पर भी
ये प्यार रह जायेगा तुम थे यहीं,
फिर भी गुम थे और मैं लापता
अब जो मिले हो तो साथी में रह जाओ ना
थोड़े थोड़े से पुरे और थोड़े अधूरे ये वादे रहे
क्या पता पुरे होंगे कई ख्वाब रह जायेंगे
कुछ अधूरे अभी क्या पता (आ जाओ ना आ जाओ ना आ जाओ इतना भी क्या सोचना) x 3
आ रात भर Aa Raat Bhar Hindi Lyrics – Heropanti | Arijit, Shreya
आ रात भर… आ रात भर…
जाएँ ना घर… जाएँ ना घर है साथ तू…
क्या है फ़िक्र जाएँ ना घर…
आ रात भर जाएँ जहां जहां जहां दिल करे
जाने कहाँ कहाँ कहाँ फिर मिले
इस रात में बीते उमर,
सारी उमर आ रात भर…
जाएँ ना घर नमकीनीयां हैं,
नजदीकियां हैं रंग ही रंग है
नज़ारों में हंसने लगी हूँ,
फंसे लगी हूँ अरमान दिल में हज़ारों हैं
तो पार दे सभी हदें गले
लगे कभी नहीं होने दे सहर
इस रात में बीते उमर,
सारी उमर आ रात भर…
आ रात भर…आ रात भर…
आ रात भर… जाएँ ना घर…जाएँ ना घर…
आ रात भर आ रात भर…आ रात भर
यह भी पढें: