Dil Bechara Song Lyrics In Hindi Dil Ye Man & Kabhi Kabhi Aditi Song Lyrics In Hindi|दिल बेचारा, ये मन और कभी-कभी अदिति सॉन्ग लिरिक्स इन हिन्दी – A R Rahman
Dil Bechara Song Lyrics In Hindi – Dil Bechara Lyrics in Hindi, sung by Armaan Malik, Tulsi Kumar. Dil Bechara Song is written by Amitabh Bhattacharya, music composed by A R Rahman. Starring Sushant Singh Rajput, Sanjana Sanghi.
ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1966 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। उनका पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है। हालांकि उनका असली नाम ‘दिलीप कुमार’ था। लेकिन जब मंजिल पाने में कठिनाइयों का जब सामना कर रहे थे |उसी समय उनको एक फकीर बाबा से मुलाक़ात हुई और उन्होंने फकीर बाबा के सलाह पर अपना नाम ए आर रहमान रख लिया |
इस नाम से आज उन्हें सिर्फ भारत में हीं नहीं देश विदेश में भी बड़े शोहरत और नाम हासिल किया है |संगीत जगत में ए R A Rahaman जानी मानी हस्ती हैं |इनके संगीत सदा बहार और अति कर्ण प्रिय होते है |इनके संगीत सभी के दिलों पर राज करते हैं | एआर रहमान (AR Rahman) आज अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं। अपने संगीत से लोगों के दिलों में बस जाने वाले रहमान को संगीत अपने पिता से विरासत में मिला है।
उनके पिता भी संगीतकार थे। अपनी रचनाओं से रहमान ने ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में भी नाम कमाया और तिरंगे का मान बढ़ाया है। ऑस्कर विनर संगीतकार के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियां देने जा रहे हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
रहमान जब 9 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था। उस समय स्कूल में पढ़ रहे रहमान को परिवार की मदद करने के लिए काम करना पड़ा, जिसकी वजह से वो एग्जाम में भी फेल होने लगे। गरीबी कुछ ऐसी कि पैसों के लिए घरवालों को वाद्ययंत्र तक बेचने पड़े थे।15 वर्ष की उम्र में रहमान को कम उपस्थिति के कारण स्कूल छोड़ना पड़ा था। अपने हुनर को उन्होंने अपना हथियार बनाया और आज दुनिया के तमाम बड़े संगीत स्कूलों में रहमान के विषय में पढ़ाया जाता है।
Song Title: Dil Bechara Lyrics
Movie: Dil Bechara
Singer: A R Rahman
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: A R Rahman
Music Label: Sony Music India
Dil Bechara Lyrics in Hindi
1. Who is the music director of the song Dil Bechara
Ans: Dil Bechara song music director is A R Rahman
प्रश्न-दिल बेचारा गीत के म्यूजिक डाइरेक्टर कौन हैं ?
उत्तर-दिल बेचार गीत के म्यूजिक डाइरेक्टर ए आर रहमान हैं |
2. Who is/are the singer/singers of the song Dil Bechara
Ans: Dil Bechara song singer is A R Rahman
प्रश्न-दिल बेचार सॉन्ग के सिंगर कौन हैं ?
उत्तर- दिल बेचारा सॉन्ग के सिंगर ए आर रहमान हैं |
3. Who is the Lyricist of the song Dil Bechara
Ans: Dil Bechara song lyricist is Amitabh Bhattacharya
प्रश्न- दिल बेचारा गीत के लेखक कौन है ?
उत्तर- दिल बेचारा गीत के लेखक अमिताभ भटचार्या हैं |
4. What is the movie of the song Dil Bechara
Ans: Dil Bechara song is from Dil Bechara
प्रश्न- दिल बेचारा किस मूवी का गीत है ?
उत्तर-दिल बेचारा सॉन्ग ‘दिल बेचारा’ मूवी का है |
Yeh Mann Lyrics in Hindi
कभी कभी उड़ने को करता मन मेरा
कभी कभी बेवजह ही मुस्कुराने लगे
कभी कभी आइनों से बातें कर रहा
कभी कभी गीत कोई गुनगुनाने लगे
तेरी चाहत है या शोहबत
कुछ समझ ना आ रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
सजने लगी हु संवारने लगी हूँ
बिना बात यूँ ही हँसने लगी हूँ
नही होश मुझको ना फिकर कोई
मिल जाये तेरा ज़िक्र कोई
जाने क्यों आहें भरने लगी हूँ
मुझपे अब तेरा नशा है छा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही
कभी कभी अदिति जिंदगी में यूँ ही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिति वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है
ऐसे में कोई कैसे अपने आंसुओं को बहने से रोके
और कैसे कोई सोचले Everything’s Gonna Be Okay
कभी कभी तो लगे जिंदगी में रही ना खुशी और ना मज़ा
कभी कभी तो लगे हर दिन मुश्किल और हर पल एक सज़ा
ऐसे में कोई कैसे मुस्कुराए, कैसे हंस दे खुश होके
और कैसे कोई सोचले Everything’s Gonna Be Okay
सोच ज़रा जानेजां तुझको हम कितना चाहते हैं
रोते हैं हम भी अगर तेरी आंखों में आंसूं आते हैं
गाना तो आता नहीं है मगर फ़िर भी हम गाते हैं
हे अदिति माना कभी कभी सारे जहाँ में अँधेरा होता है
लेकिन रात के बाद ही तो सवेरा होता है
कभी कभी अदिति जिंदगी में यूँ ही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिति वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है
हे अदिति हंस दे हंस दे हंस दे हंस दे हंस दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा मुस्कुरा
तू खुश है तो लगे की जहाँ में छाई है खुशी
सूरज निकले बादलों से और बाँटें जिंदगी
सुन तो ज़रा मदहोश हवा तुझसे कहने लगी
की अदिति वो जो बिछड़ते हैं एक ना एक दिन फ़िर मिल जाते
ये अदिति जाने तू या जाने न फूल फ़िर खिल जाते हैं