Hira mandi Song Lyrics Hindi|800 सौ साल पहले हीं यह गीत अमीर खुसरो द्वारा लिखी जा चुकी है
Hira mandi Song Lyrics Hindi- 800 साल पूर्व यह गीत लिखा जा चूका है |इस गीत के बोल हैं ” सकल बन फुल रही सरसों ” को अमिर खुसरो ने लिखा था |संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है|
आखिरकार ,इन्तजार की घड़िया समाप्त हुई ,भले हि हीरामंडी रिलीज नहीं हुई परन्तु पहला गीत आउट हो गया |अब उम्मीद है फिल्म भी जल्दी हीं रिलीज हो जाएगी |
ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के हीरा मंडी के रेड-लाइट जिले में तवायफों की जिंदगी की कहानी दिखाती इस सीरीज की रिलीज डेट का अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है| लेकिन अब इसको बनाने वाले ने सीरीज का पहला गाना ‘सकल बन’ रिलीज कर दिया है|
‘हीरामंडी’ का पहला गाना ‘सकल बन’ 2 मिनट 45 सेकेण्ड का है|जिसे राजा हसन ने गाया है| लेकिन खास बात ये है कि इस गाने को आज से 800 साल पहले ही लिखा जा चूका है | गाने को लिखने वाले अमीर खुसरो हैं जो 14वीं सदी के महान फारसी सूफी गायक और कवि में से एक रहे हैं|
इन्हों ने अपने ज़माने में एक से एक सूफी गाने की रचना की |जिसे आज भी बड़े शौक से गायक गाते है | ‘सकल बन’ गाने में अमीर खुसरो ने सर्दी के एक दिन में खिली हुई पीली सरसों के खेत के पास होने वाली तैयारी के सीन को दिखाया है|
Read more :
सकल बन’ गाने के लिरिक्स|Hira mandi Song Lyrics Hindi
सकल बन फूल रही सरसों,
सकल बन फूल रही…
उम्बवा फूटाय, टेसू फुलाय, कोयल बोलाय डार डार,
और गोरी करत सिंगार,
मलाणियां गढ़वा लै आयें करसन,
सकल बन फूल रही…. .तरह
तरह काय फूल लगाय,
ले गढ़वा हाथन में आये.
निज़ामुद्दीन काय दरवाजे पर,
आवां कह गए अशाक रंग,
और बीत गए बरसों,
सकल बन फूल रही सरसों.
क्या है गाने का मतलब?Hira mandi Song Lyrics Hindi
धरती के सभी खेतों में सरसों के पीले रंग के फूल खिल रहे है | आम की कलियां खिल रही हैं|कोयल प्र्त्येक डाल पर बैठ कर अपनी मीठी आवाज से वातावरण को संगीतमय कर रही है और लड़कियाँ श्रृंगार कर रही है|
माली-लड़कियां गुलदस्ते लेकर आई हैं| सभी हाथों में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल ला रहे हैं| लेकिन आशिक जिसने वसंत में निजामुद्दीन के दर पर आने का वादा किया था, वो नहीं आया| कई साल हो गए, परन्तु प्रियतम नहीं आये | हर खेत में पीली सरसों लहलहा रही है|
‘हीरामंडी’ की अदाकाराओं ने खूबसूरती से किया पेश|Hira mandi Song Lyrics Hindi
‘हीरामंडी’ में ‘सकल बन’ गाने को अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला और ऋचा चड्ढा ने शाही अंदाज में पेश किया है| गोल्डन आउटफिट में एक्ट्रेसेस ने अपनी अदाओं से गाने को खूबसूरती से पिरोया है|
FAQ