- Advertisement -
HomeSarakari yojanaAadhar Card Latest News

Aadhar Card Latest News

Aadhar Card Latest News| लेटेस्टअपडेट अमान्य हुवे आधार कार्ड

Aadhaar Card Latest News :आज आधार कार्ड के संबंध में एक बड़ी खबर सामने निकाल कर आई है,कि UIDAI ने अब बाजार से बनवाए गए गये पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar card) को नहीं माना जाएगा|बाजार से बनवाए गए आधार कार्ड को अमान्‍य घोषित कर दिया गया है|

Aadhar Card Latest News में कहा गया है, कि UIDAI द्वारा जारी आधार पीवीसी कार्ड ही मान्‍य होगा | इस तरह करोड़ो लोगों के आधार कार्ड अमान्य हो गये है | कोई भी व्‍यक्ति 50 रुपये का शुल्‍क अदा कर यह आधार कार्ड मंगवा सकता है|UIDAI ने एक ट्वीट करके बाजार से बनवाये गये पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) के विषय में यह जानकारी दिया है कि जिन लोगों ने अपने नजदीकी दुकान से आधार कार्ड बनवाई है |

उन लोगों को उदई से नई आधार कार्ड बनवनी होगी |आधार कार्ड आज के दौर में अत्‍यंत जरूरी दस्‍तावेज बन गया हैजो किसी भी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए इसकी आवश्‍यकता होती है| इसलिए अगर आपने भी यदि  PVC आधार कार्ड आधार कार्ड अपनी नजदीकी दुकान से बनवाया है,तो  इसे बदल लीजिये और नये के लिये UIDAI में अप्‍लाई (Aadhaar card apply) कीजिये |ताकि आपको नया आधार कार्ड प्राप्त हो जाय |

Aadhar Card Latest News

क्‍यों हुआ अमान्‍य?
कुछ दिन पहले UIDAI ने ही आधार PVC कार्ड जारी किया था| एटीएम, ऑफिस आईकार्ड या डेबिट कार्ड साइज का होने के कारण इसे जेब या पर्स में रखना आसान है| इसमें सिक्योरिटी के कई फीचर्स (Aadhaar PVC card security features) होते हैं| जैसे पीवीसी आधार में क्यूआर कोड स्कैन करके आपकी पहचान का तुरंत सत्यापन किया जा सकता है|लेकिन गड़बड़ ये हुई की लोगों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से UIDAI से पीवीसी आधार कार्ड मंगाने की बजाय अपने पास की ही दुकानों से इसे बना लिया.

सुरक्षित नहीं ऐसे आधार कार्ड
इस तरह के आधार कार्ड में सुरक्षा फीचर्स नहीं होते और ये असुरक्षित हैं| इसीलिये UIDAI ने अब खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी को प्रयोग में नहीं लाने की सलाह दी है| UIDAI ने ट्वीट में कहा, “हम बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के उपयोग का बिल्कुल सर्मथन नहीं करते हैं, क्योंकि इसमें कोई सुरक्षा विशेषता नहीं होती है| आप 50/- रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं|

केवल ये है मान्‍य
UIDAI ने सुरक्षा कि दृष्टिकोण से कहा है , कि uidai.gov.in से डाउनलोड किया गया आधार या आधार लेटर या एम-आधार (M-Aadhaar) प्रोफाइल या आधार पीवीसी कार्ड, जो UIDAI की ओर से जारी किया गया हो, उसे ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम में इस्तेमाल किया जा सकता है|यही मणि होगा सभी सरकारी गैर सरकारी कामों में प्रयोग में स्वीकार किया जाएगा |

यह भी पढ़ें :

  1. ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनवाएँ
  2. what is pan tin & tan number
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -