- Advertisement -
HomeBiographyMukesh Ambani Ki Kul Sampati

Mukesh Ambani Ki Kul Sampati

Mukesh Ambani Ki Kul Sampati Kitani Hai| रिलायन्स का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा

Mukesh Ambani Ki Kul Sampati – दुनिया के सभी अमीरों में से 11वें नंबर के मुकेश अंबानी अपने 16 लाख करोड़ से ज्यादे के साम्राज्य को अपनी अगली पीढ़ी को सौपने की तैयारी कर रहें हैं|जिस तरह से धीरु भाई अंबानी के मरने के बाद मुकेश और अनिल अंबानी में संपति बँटवारे को लेकर खींचा तानी हुई  थी| वे स्थिति उनके बेटा-बेटी के बीच ना हो| अब प्रश्न उठता है, कि मुकेश अंबानी का कारोबार पूरी दुनिया में कितना बड़ा है ?

किन-किन सेक्टर में फैला हुआ है |कितनी है Mukesh Ambani Ki Kul Sampati? कौन सा बीजिनेस बेटा-बेटी संभाल रहे है |किस तरीके से मुकेश अंबानी अपने संपति का बटवारा करेंगे |आइये निमन्वत जानते हैं कि इनका साम्राज्य का कितनी दूर में फैला है ? और कहाँ कहाँ है |

mukesh ambani kul sampati

सबसे पहले जानेंगे रिलाइन्स इंडस्ट्रीज का संक्षिप्त इतिहास …………

कितना परिश्रम से इस रिलाइन्स इंडस्ट्रीज साम्राज्य का नीव धीरुभाई अंबानी ने रखा था |धीरुभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1933 को सौराष्ट्र के जूनागढ़ जनपद में हुआ था |इनका पूरा नाम धीरज लाल हीरा चंद अंबानी है |जब उन्होंने व्यापार जगत में कदम रखा तो न उनके पास कुछ खोने को था न पाने को कुछ था | मतलब की न उनके पास बैंक बैलेंस था नहीं पुश्तैनी संपति थी| परंतु आज Mukesh Ambani Ki Kul Sampati दुनिया में शीर्ष पर है |

धीरु भाई अंबानी की शादी  कोकिलाबेन से 1955 में हुई |इनके 2 बेटे मुकेश-अनिल और दो बेटियाँ नीना और दीप्ति हैं | इधर 6जुलाई 2002 को धीरु भाई अंबानी का देहांत हो गया|उसके बाद मुकेश-और अनिल अंबानी में संपति को लेकर खींचातानी होने लगी तोबटवारे में कोकिलाबेन ने मुख्य भूमिका अदा की थी |

सूचि:

  1. धीरु भाई अंबानी की फेमिली डिटेल
  2. मुकेश अंबानी की कुल संपति
  3. मुकेश अंबानी की फेमिली डिटेल 
  4. मुकेश अंबानी की कुल संपति की कीमत

 

 धीरु भाई अंबानी परिवार

धीरु भाई अंबानी पत्नी-

कोकिलाबेन

बेटे-    मुकेश अंबानी अनिल अंबानी
बेटी-   नीना दीप्ति
*मुकेश अंबानी परिवार नीता अंबानी
आकाश पत्नी- श्लोका > पृथ्वी अंबानी
ईशा पति- आनंद
अनंत
*अनिल अंबानी परिवार पत्नी-  टीना
बेटे-   जय अनमोल जय अंशुल
*नीना पति-   बी कोठारी
*दीप्ति पति-  दत्ताराज सालगाँवकर
मुकेश अबानी की संपति 16 लाख करोड़ से ज्यादे

 

आकाश ईशा और अनंत अंबानी का संक्षिप्त इतिहास 
  • आकाश अंबानी : आकाश अंबानी ने 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनौमिस में स्नातक की डिग्री प्राप किए |इसके बाद ये परिवार का बीजिनेस जॉइन किए |जियो प्लेटफॉर्म ,जियो लिमिटेड ,सावन मीडिया ,जियो इन्फोकोम,रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं |
  • ईशा अंबानी:  ईशा ने येल और स्टेन फोर्ड से पढ़ाई पूरी करके 2015 में अपने परिवार के साथ बीजनेस जॉइन किया |जियो प्लेटफॉर्म,जियो लिमिटेड,रिलायंस रिटेल वेंचर्स, के बोर्ड में शामिल हैं |ईशा की शादी 
  • अनंत अंबानी: अनंत अंबानी ने भी अमेरिका के ब्राउन यूनिवेर्सिटी से पढ़ाई पूरी करके अपनी फेमिली बिजनेस को जॉइन किया है |रिलाइन्स न्यू सोलर एनर्जी,रिलायंस O2C,जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में शामिल हैं |यह ऐसे माँ बाप के संतान हैं जिनकी संपति के विषय में लोग पुछते है कि Mukesh Ambani Ki Kul Sampati कितनी है |
Mukesh Ambani Ki Kul Sampati Ka Detel

आपको बतादें की रिलाइन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक 500कंपनी है तथा भारत में सब्स बड़ा प्राइवेट सेक्टर कार्पोरेशन है |रिलाइन्स कंपनी की शुरवात टेक्सटाइल और पॉलिएस्टर से शुरू हुआ था |आज कंपनी एनर्जी,रिटेल इंटेरटेनमेंट और डिजिटल सर्विस में अपना फैलाव कर लिया है |रिलायंस के पास सिंगल लोकेशन पर दुनिया की सबसे बड़ी रिफायनरी है |

रिलायंस की संपति आज 217 डॉलर है |यानि की लगभग 216 लाख करोड़ रुपये की संपति हो गयी है |आपको ज्ञात हो की यह न्यूजीलैंड,ईरान, पेरु,ग्रीस,कजाकिस्तान जैसे देशों की जीडीपी(GDP)से ज्यादे है |इतना हीं नहीं रिलाइन्स प्राइवेट सेक्टर में कस्टम और एक्साइज ड्यूटी का सबसे बड़ा पेयर है |रिलाइन्स के कोई न कोई प्रोडक्ट या सर्विस का प्रयोग भारत के प्रत्येक घर में हो रहा है |इसीलिए तो सबके जुबान पर आहि जात है कि Mukesh Ambani Ki Kul Sampati कितनी है |

रिलायंस बिजनेस के कुछ रोचक भाग 
  •  रिलायंस के पास के पास एशिया का सबसे बड़ा मैंगो प्लांटेशन है जो कि जामनगर में है |यहा आम के 1लाख पेड़ हैं और 100से ज्यादे वैराइटी के आम पैदा होते हैं |
  • 2008 में रिलायंस ने 100मिलियन डॉलर में क्रिकेट कि सबसे बड़ी लीग(IPL) में मुंबई इंडियंस को खरीदा था |रिलायंस ने फुटबॉल कि इंडियन सुपर लीग शुरू की थी |एक टेनिस इवैंट भी रिलायंस ओर्गेनाइज़ करती है |
  • गुजरात के जामनगर में रिलायंस के पास दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाईनरी हैं |जहां रिलायंस के ओपरेशनल एक्ष्प्लोरेशन और ऑइल एंड गैस के प्रोडक्सन से लेकर पेट्रोलियम समेत कई प्रोडक्ट की मैन्युफेक्चरिन्ग फैला हुआ है |
  • कोरोना के दूसरी लहर में जब देश में आक्सीजन की किलत थी तब रिलायंस की इसी रिफाइनरी में भारी मात्रा में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीज़न बनाई गई थी | रिफाइनरी से 1000MT ऑक्सीज़न प्रति दिन सप्लाई की जाती थी |
  • रिलायन्स डिजिटलफ्रेश और ज्वेल्स के अलावा टोय स्टोर हैमली की भी मालिक हैं |अरमानी,ह्यूगों,बॉस डीजल मार्क,एंड स्पेन्सर जैसे कई इन्टरनेशनल ब्रांड के साथ इनकी एक्सक्लूसिव पार्टनर्शीप है |
  • ऑनलाइन में बात करें तो फैशन स्टोर आजियों ,जीवामे,ऑनलाइन फार्मेसी स्टोर नेटमेड्सऔर पापुलर फर्नीचर सेलर अर्बन लेडर की पेरेंट कंपनी रिलायंस हीं है |
  • टेक्क्नलोजी स्पेस में भी रिलायंस ने लाइव टीवी से लेकर  UPI तक लंबी लिस्ट तैयार कर लिया है | देश दुनिया की कुछ कंपनियों के साथ इनका पार्टनर शिप भी है |जैसे- स्काइट्रेन यह अमेरिका की कंपनी है | यह सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रोनिक व्हिकल बनती है | इसका मकसद है पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आसान बनाना |ये छोटे पॉड चुंबक से चलते हैं |इसे ट्राफिक जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा|
  • बेंगलुरु की ड्रोन कंपनी ये कंपनी ऐसे ड्रोन बनाती है जो ज्यादे ऊंचाई तक उड़ान भर सकते हैं |ये एरियल व्यू डेटा को एक्सनेबल इंटेलिजेंस में बदलते हैं |एस्टेरिया एयरोस्पेस में रिलायंस ने 51% हिस्सेदारी खरीदी है |
  • ऐसे कितने बीजिनेस का फैलाव है रिलायंस का |

  यह भी पढ़ें :

  1. Poem on Ratan Tata
  2. Amitabh bachchan ka sankshipt itihas
  3. Lataji ne vivah kyon nahin kiya
  4. Poem on PM Nrendra modi apil
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -