- Advertisement -
HomeloanSBI Instant Loan

SBI Instant Loan

 SBI Instant Loan|SBI में है सैलरी अकाउंट? जरूरत पर बिना गारंटी तुरंत मिल जाएगी 20 लाख तक मदद, चेक करें डीटेल

 SBI Instant Loan – SBI loan scheme for Salaried account holders:  अगर आपका SBI में सैलरी अकाउंट है, तो आप बैंक की अनुकूलित पर्सनल लोन प्रोडक्‍ट की जरूरत पर फायदा ले सकते हैं| इसमें शादी, छुट्टियां, इमरजेंसी, प्‍लान्‍ड खर्चों के लिए पात्रता के मुताबिक 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (टर्म लोन) तुरंत मिल जाता है| SBI Instant Loan पाने में अब आपको काफी सहूलियत मिल रही है |

इसमें आपको पता हो की कस्‍टमर्स को कम से कम डॉक्‍यूमेंट्स मतलब की कम से कम दस्तावेज़  देने की जरूरत पड़ती है| इस प्रोडक्‍ट की खासियत यह है कि इसका अप्रवूल आपको कॉन्‍टेक्‍टलेस लेंडिंग प्‍लेटफॉर्म (CLP) के जरिए मिल जाएगा| अब आपको आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगा अब तक का यह एसबीआई बैंक की बहुत बड़ी उदारता पूर्ण पहल है जो आम पब्लिक के जरूरत को ध्यान में रखते हुवे कदम उठाया गया है | 

किसे मिलता है इस लोन का फायदा

आपको ज्ञात हो कि एस बी आई SBI की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की इस अनुकूलित पर्सनल लोन के लिए कस्‍टमर का किसी भी ब्रांच में सैलरी अकाउंट होना चाहिए. यानि कि आपके नजदीकी या किसी भी शहर में यदि आपका अकाउंट है और आपकी वहाँ सैलरी जाती है तो निश्चित रूप से आपको लोन मिलेगा |

आपकी कम से कम आपकी  मंथली सैलरी 15,000 रुपये होनी चाहिए| बैंक का कहना है कि लोन को अप्‍लाई करने वाला केंद्र, राज्‍य या अर्ध सरकारी, सेंट्रल या स्‍टेट पीएसयू, कॉरपोरेट या नेशनल लेवल के एजुकेशनल इंस्‍टीट्शंस का इम्‍पलॉई होना चाहिए| लोन अप्‍लाई करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 से 58 साल के बीच होनी चाहिए और उसने कम से कम अपने संस्थान में 1 साल सर्विस यानि सेवा दे चुका हो| इसमें EMI/NMI रेश्‍यो 50 फीसदी से कम होगा|

SBI के इस पर्सनल लोन स्‍कीम में मिनिमम 25,000 रुपये और मैक्सिमम 20 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है| इसमें मैक्सिमम लोन कस्‍टमर की नेट मंथली इनकम का 24 गुना या 20 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं हो सकता है| इस लोन को लेने के लिए एसबीआई बैंक अभ्यर्थी से किसी तरह की सेक्यूरिटी या गारंटी की की मांग नहीं करेगी |

इस स्कीम में ऐसी व्यवस्था बनाई गयी है कि जिन लोगों की एसबीआई बैंक में सैलरी आती है |उन अभ्यर्थियों के लिए किसी भी तरह की सिक्‍युरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं पड़ेगी |यानि की पूरी तरह से सैलरी धारकों का ध्यान रखा गया है |देर से हीं सही कम से कम एसबीआई को सैलरी धारकों की परेशानियों की सुधि तो आई |

पर्सनल लोन की क्‍या होंगी ब्‍याज दरें 

SBI सैलरी अभ्यर्थी  के पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें 9.60% – 11.10% फीसदी सालाना से शुरू होंगी| बैंक का कहना है कि इसमें कस्‍टमर को कोई हिडेन चार्ज नहीं देना है| 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट है| इसमें सेकंड लोन यानि आप दुबारा लोन लेने का भी प्रावधान है| SBI के इस खास पर्सनल लोन का रिपेमेंट टेन्‍योर मिनिमम 6 महीने और मैक्सिमम 6 साल या सर्विस का बचा हुआ समय, जो भी कम हो, होगा|

SBI सैलरी अभ्यर्थी  पर्सनल लोन के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न की कॉपी, पिछले छह महीने का बैंक स्‍टेटमेंट, लेटेस्‍ट सैलरी स्लिप, 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और बैंक की KYC गाइडलाइंस के मुताबिक आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होगा|

SBI Instant Loan/personal loan पाने के लेए लाग्ने वाले Important दस्तावेज़

  • इकम टेक्स रिटर्न कि कापी
  • 6महीने कि सैलरी स्लिप 
  • लेटेस्ट सैलरी स्लिप 
  • दो पासपोट साइज़ फोटो 
  • अड्रेस प्रूफ 
  • KYC गाइड लाइन के अनुसार आइडेंटिटी प्रूफ यानि कि पहचान पत्र 

(नोट: SBI की इस स्‍कीम के तहत लोन अप्‍लाई करने से पहले ब्‍याज दर, पेनल्‍टी, प्रोसेसिंग फीस समेत अन्‍यनोट: SBI की इस स्‍कीम के तहत लोन अप्‍लाई करने से पहले ब्‍याज दर, पेनल्‍टी, प्रोसेसिंग फीस समेत अन्‍य  KYC संबंधी जानकारी बैंक से जरूर कर लें.)

यह भी पढ़ें

  1. पीएम मुद्रा लोन
  2. instant loan 30 minut mein payein
  3. Urgent loan kaise paa sakte hain
- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -