- Advertisement -
HomeloanInstant loan Payein 30 Minuts mein

Instant loan Payein 30 Minuts mein

Instant loan Payein 30 Minuts mein

Instant loan Payein 30 Minuts mein- छोटे कारोबारियों को 50 लाख तक का लोन मिलेगा महज 30 मिनट में, जानिए कैसे?फेडरल बैंक (Federal bank) ने MSME के लिये नई सेवा शुरू की है| बैंक का कहना है, कि देश के छोटे कारोबारियों को 50 लाख तक का लोन केवल 30 मिनट में मुहैया करवाया जाएगा|

देश के छोटे कारोबारियों के लिये एक अच्‍छी खबर है| यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो, Instant loan Payein 30 Minuts mein आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा  अब आपको  50 लाख रुपये तक का लोन झटपट मिलेगा| फेडरल बैंक (Federal Bank) ने सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम वर्ग के कारोबारियों  उद्यमों (MSMEs) को ऑनलाइन लोन सुविधा प्रदान करने के लिये एक प्‍लेटफार्म लांच किया है|

जहां आपको  लोन के लिए कई कई महीनों बैंकों का चक्कर काटना पड़ता था |आज फेडरल बैंक कारोबारियों कि परेशानियों को दूर करने के लिए मात्र Instant loan Payein 30 Minuts mein कम से कम समय में लोन प्राप्त हो जाए| सभी छोटे और मझौले व्यापाररियों के परेशानियों को मद्देनजर रखते हुवे और अपने बैंक से आवेदकों को शीघ्र अति शीघ्र लोन प्राप्त हो |उन्हें लोन लेने के लिए बैंकों का चक्कर नहीं काटना पड़े |आवेदकों को जल्दी से लोन मिल जाय |अब आप इस मौके का फायदा जितना जल्दी हो सके उठाए और इसका लाभ प्राप्त करें अपने बिजनेस को बढ़ाएँ और तरक्की करें|

फेडरल बैंक ने दावा किया है, कि उसके प्‍लेटफार्म Federalinstaloans.com पर छोटे कारोबारियों को 30 मिनट में 50 लाख रुपये का लोन मिल जायेगा| बैंक का कहना है,कि उसका प्‍लेटफॉर्म एल्‍गोरिदम का प्रयोग कर जल्‍द ही किसी कारोबारी द्वारा लोन लेने हेतु अपलोड किये गये डाक्‍यूमेंट्स को कैप्‍चर करता है|

यानि कि जोभी दस्तावेज़ आप फेडररल बैंक के वैबसाइट पर लोड करेंगे तो वह  दस्तावेज़ जल्दी से लोड हो जाएगा |इससे समय की बचत होती है और ऋण सेवा प्रदान करने में समय कम लगता है|इसका मतालाब कि जो भी कारोबारी लोन लेना चाहेगा ,उसे बहुत कम समय लें लोन मिल जाएगा 

ऑनलाइन आवेदन में कम एंट्री

फेडरल बैंक का कहना है, कि ग्राहक को लोन अप्‍लाई करने के लिये बैंक शाखा में नहीं जाना होगा. वह ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिये आवेदन अप्‍लाई कर सकता है|आवेदक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), बैंक खाता स्टेटमेंट (Bank Account Statement) और माल और सेवा कर (GST) डिटेल को अपलोड करना होगा| लोन एप्‍लीकेशन में भी काफी कम जानकारी देनी होगी|

ऐसा इसलिए, क्‍योंकि अधिकांश डिटेल अपलोड किए गए दस्तावेजों यानी जीएसटी, आईटीआर और बैंक खाते के विवरण से ऑटोमेटिक भर जायेंगे|इसका मतलब कि आपके दस्तावेज़ में से जो भी आवश्यक जानकारी बैन्क को चाहिए, वह जानकारी अपने आप फेडरल बैंक के वैबसाइट पर उसी समय अप लोड हो जाएगा| डॉक्यूमेंटेशन ( दस्तावेज़) प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन उपलब्ध कराया जाएगा| कागजात पूरा करने के लिए उधारकर्ता को बैंक शाखा में जाना होगा|यानि लोन लेने वाले व्यक्ति को सभी दस्तावेजों को पूरा करने के लिए फेडरल बैंक के शाखा में जाना होगा 

फेडरल बैंक में लोन अपलाई के लिए important documents

  1. इन्कम टेक्स रिटर्न ITR
  2. बैंक खाता स्टेटमेंट्स bank Account Statements
  3. माल और सेवा कर(GST)
  4. बैंक का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन करते वक्‍त अब ज्‍यादा जानकारियां भरनी नहीं पड़ेंगी, क्योंकि आवेदक द्वारा अपलोड किये गये डॉक्‍यूमेंट/ दस्तावेज़ से ही उसका पोर्टल अधिकतर जानकारिया ले लेगा.

फेडरल बैंक की सब्सिडियरी आईपीओ लाने की तैयारी में

आपको बताड़ें कि छोटे मझोले व्यापारियों को लोन देने कि व्यवस्था के बाद अब फेडरल बैंक के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services (FedFina) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की प्रक्रिया को मंजूरी दी है|इसका मतलब कि इनका आईपीओ ले कर आने वाले हैं |

फेडफिना खुदरा कारोबार करने वाली गैर बैंकिंग वित्‍तीय कंपनी (NBFC) है| आईपीओ का आकार, बिक्री के लिए प्रस्ताव का हिस्सा, फेडफिना द्वारा प्रस्तावित आईपीओ के संबंध में कीमत और अन्य विवरण नियत समय में निर्धारित किए जाएंगे|यानि कि अभी IPO कि प्राइस निधारित नहीं कि गई है |

  1. How to Get Quick On Mobile
  2. Pashupalan loan kaise lein
  3. Pesnol loan aasani se payein
  4. Urgent loan kaise Paa Sakte Hai

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -