- Advertisement -
HomeloanPashupalan Loan Kaise Lein

Pashupalan Loan Kaise Lein

Pashupalan Loan Kaise Lein|पशुपालन लोन कैसे प्राप्त करें ?

Pashupalan Loan Kaise Lein – पशुपालन के लिए लोन कैसे लें, Pashupalan Loan kaise Leinआज के समय में सबसे ज्यादे जनसंख्या प्राइमरी सेक्टर में ही कार्यरत है |इसका मतलब होता है कि एग्रीकल्चर और पशुपालन | बहुत से किसान जीवन यापन करने के लिए पशुपालन पर निर्भर हैं |जिसमें पशुओं की देखभाल ,उनका चारा इत्यादि के खर्चे आते हैं |

how to get loan subsidy For Dairy Farm

कई बार ऐसा होता है कि किसानों के पास पशुपालन के लिए पर्याप्त धन राशि नहीं होती है| यानि कि उनके पास पैसे नहीं होते हैं |इस स्थिति में चाहकर भी वे पशुपालन नहीं कर सकते |कोई भी आप बीजिनेस करना चाहें तो नहीं कर सकते |

Pashupalan Loan Kaise Lein

आपको बतादें, कि जब  दोस्त रिस्तेदार मदद नहीं करते हैं,तो उस स्थिति में आपके पास एक ही रास्ता बचता है, कि आप लोन बैंक से लोन लें |आपको सरकार ने बैंकों के साथ मिलकर कई सारी योजनाओं की शुरुवात की है|जिसमें बैंक किसानों को पशुपालन करने के लिए अच्छी ब्याज दरों पर लोन मुहैया करा रही है |सरकार सभी के सुखी जीवन के लिए इन योजनाओं को लागू की है |

Pashupalan Loan Kaise Lein

इसके लिए आपको नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए अर्जी डालनी होगी |इस सुविधा का लाभ उठाएँ |जिन लोगों को पशुपालन करना है और इस योजना का लाभ उठाना है |उन्हें इस योजना में बैंक में जरूर अर्जी देनी चाहिए और लोन सुविधा का लाभ लेना चाहिए | इस योजना को सरकार इसलिए बैंक के साथ मिलकर तैयार की है, कि कोई गरीब न रहे | सभी अपने योग्यतानुसार कार्य करे और सुखी रहें |

Pashupalan Loan Kaise Leinइतना ही नहीं सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएँ शुरू की गई हैं जिंका विवरण निम्नवत है …….
  1. प्रधानमंत्री कामधेनु योजना
  2. पशुधन बीमा योजना 
  3. चारा और चारा विकाश योजना 
  4. मधुमक्खि पालन वित्तपोषन योजना 
  5. मुर्गी पालन के लिए वित्तपोषन योजना

Pashupalan Loan kaise Lein जिसके अंतर्गत बैंक इस तरह के पशुपालन के लिए किसानों को लोन मुहैया करा रही है | लोन प्रपट करने के लिए आपको गाँव के नजदीकी बैन्क शाखा में जाना होगा |जहाँ बैंक के कर्मचारी से सारी जानकारियाँ प्राप्त करेंगे |आपको बतादें की सरकार आपके लिए सस्ते ब्याज दर पर लोन मुहैया करने के लिए बैंक के साथ मिलकर ये सारी योजनाएँ बनाईं है जिससे किसानों को भरपूर लाभ मिले |

लोन प्राप्त करने के लिए बैंक आपसे कुछ इंपोर्टेंट दस्तवेज मांगेगी,जो आपको बैंक में जमा करना होगा |उसके बाद आपको पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोन प्राप्त हो जाएगा |आज के समय में लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं है |आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगा |अब आपको कौन  कौन से दस्तावेज़ लोन के लिए बैन्क मेंजमा करना होगा उसकी जानकारी नीचे दी जा रही है …|

पशुपालन लोन के लिए इंपोर्टेंट दस्तावेज़

  • पहचान पत्र-जैसे कि, आधार कार्ड ,वॉटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोट ,ड्राइविंग लाइसेन्स आदि आता है |
  • एड्रेस प्रूफ – इसमें भी आधार कार्ड, वॉटर कार्ड,पैन कार्ड, पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेन्स जिसमें एड्रेस होता है |

खेती या कृषि भूमि का प्रमाण पत्र -आपको बतादें कि कोई भी बैन लोन बिना प्रमाण पत्र लिए आपको नहीं देगी |लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि आप दर जाएँ और लोन नहीं लें |जिस तरह से गाँव का सूद-ब्याज पर कर्ज देने वाला व्यक्ति आपसे आपके घर का जेवर लेता है, उसके बाद ब्याज देता है|

उसी प्रकार बैंक भी कोई न कोई प्रमाण चाहता है | आपको यहाँ डरने कि आवश्यकता नहीं है आपको आगे बढना है तो रिस्क लेना ही पड़ेगा |बैन इसलिए प्रमाण लेती है ताकि उसे आप पर विश्वास हो सके कि आप लोन समय पर चुका सकें |

how to get loan subsidy For Dairy Farm

सूची-

  1. SC ST अनुदान
  2. पशुपलान लोन प्रक्रिया

पशुपालन के लिए अब 12 लाख रुपए लोन मिलेगा। जिसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। ताकि डेयरी उद्योग को गति मिल सके|डेरी उद्योग का विस्तार हो लोग अधिक से अधिक सुखमय हों |

एससीएसटी को अनुदान-
डेयरी व्यवसाय के क्षेत्र में काम करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अंतर्गत जो लोग आते हैं,उन लोगों  को 66% प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। अधिकारियों की माने तो जल्द इस योजना को लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा।

पशुपालन लोन की प्रक्रिया-
सूत्रों के मुताबिक इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बैंक में लोन के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद बैंक 12 लाख रुपए लोन देगी। जिससे अभयर्थी  को पशु खरीदी और डेयरी इकाई स्थापित करना होगा। फिर खरीदे गए पशुओं और डेयरी का बैंक सत्यापन करेगी।

जिसकी रिपोर्ट बैंक पशुधन विकास विभाग को सौंपेंगी। जिसके आधार पर पशुधन विकास विभाग अनुदान की राशि बैंक को जारी करेगा। इसके बाद बैंक अभयर्थी  को लोन की राशि देगी।

संस्कृत में कहा गया है कि ‘व्यापारे वसति लक्ष्मी’ 

सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति एक निश्चित आय पाता है| परंतु बीजिनेस करने वाला व्यक्ति का कोई लिमिट आय नहीं होता |इसीलिए आप लोन लें और बीजीनेस करें| अपने इन्कम को बढ़ाकर एक शानदार जीवन यापन करें |अपने परिवार या अपने को सुखी रखने के लिए धन अर्जित करना पड़ेगा |

लोन के विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करे, और वह सर्च करें|इस वेसाइट का एड्रेस https://dahd.nic.in  इस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो ,आपके सामने लिंक आ जाएगी और सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएगी |आप यहा से ऑनलाइन अपलाई कर सकते हैं|

QNA

प्रश्न- पशुपालन के लिए लोन क्यों लेना चाहिए ?

उत्तर- सरकार यदि किसानों को सुखद जीवन यापन के लिए लोन की सुविधा प्रदान कर रही है,जिसमें 50% प्रतिशत सब्सिडी का भी लाभ मिल रहा है | इसलिए आपको यह सुविधा का लाभ उठाना चाहिए और अपना व परिवार का जीवन सुखद बनाना चाहिए |राजा बदले तो नियम भी बादल जाए ,कौन जनता |

कहते हैं कि अपर्चुनीटी बार बार नहीं मिलती सामने आए का आदर करना चाहिए और अपने पर भरोशा करना चाहिए |वक्त बदलते देर नहीं लगता |कर्म करते रहना चाहिए |

 यह भी पढ़ें :

1. Urgent loan kaise paa sakte hain

2.5 Best instant personal loan App

3.PM mudra loan Yojana

4.how to get quick loan on mobile

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -