Happy Basant Panchami|बसंत पंचमी की शुभ कामनाएँ
Happy Basant Panchami – हे! वीणावादिनी, हे!विद्यादायिनी,हे! हंसवाहिनी मां सरस्वती आपका जन्म दिवस बसंत पंचमी का त्यौहर, भारत में हिन्दू वर्ग हर्षोल्सास के साथ धूम धाम से मनाता है । पौराणिक मान्यता के अनुसार विद्या, बुद्धि,संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का जन्म बसंत पंचमी के दिन ही हुआ था।Happy Basant Panchami
पौराणिक मान्यता है, कि मां सरस्वती ही जगत के सम्पूर्ण सृष्टी में वाणी और रचनात्मकता का संचार करती हैं । सम्पूर्ण पृथ्वी पर जो भी विविधता और रचना है, वो सभी मां सरस्वती के ही कृपा से संभव है। इसलिए सभी बड़े बुजुर्ग,माता-पिता अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार की कमाना करते हुवे प्रात: स्नान करके माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं |
चारों तरफ भजन कीर्तन और सरस्वती वदना ,श्लोक के पाठ से पूरा वातावरण संगीतमय हो जाता है |सरस्वती जी की मूर्ति के सामने बैठकर सभी लोग प्रार्थना करते है |सभी अपनी-अपनी मनोकामना पूर्ण की आशा लिए माँ शारदे की वंदना करते हैं |इसीलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन का विधान है।
इसके साथ ही बसंत पंचमी पर प्रेम और उल्लास के देव कामदेव का भी पूजन किया जाता है। कामदेव के आगमन से ही धरा पर बसंत ऋतु का आगमन होता है। जो शीत ऋतु की शिथिलता दूर कर मन को उल्लास और उमंग से भर देती है। आइए ऐसे में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हम अपने मित्रों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेज कर उनके हर्ष और उल्लास को और बढ़ा सकते|
1.Happy Sarswati Pooja
जन जन की आशा हो पुरण,कमाना यही हमारी
हे देवी माँ सरस्वती ,अबकी है बारी हमारी |
मैं अज्ञानी कछु नहीं जानु कैसे पूजन करू मैं
करो कृपा हे मातु दयानिधि तेरे शरण परूँ मैं |
2. सरस्वती पूजा की शुभ कामनाएँ
पुस्तक मेरा साथी हो माँ, कलम सदा हाथों में
पठन-पाठन निरंतर हो माँ, नाम हो मेरा लाखों में |
इम्तिहान कोई हो माते, पास सदा मैं करता रहूँ,
बाधा लाख राहों में आए, आगे सदा मैं बढ़ता रहूँ |
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
3.Happy Basant Panchami:Quoats
सुबह के बाद शाम आती है ,
पतझड़ के बाद बहार आता है |
मन तू कभी हिम्मत नहीं हारना|
वक्त जैसा भी हो गुजर ही जाता है |
बनी रहे माँ तेरी कृपा, घर-घर में खुशियाँ छाए |
आप सभी को मेरी तरफ से, बसंत पंचमी की शुभ कामनाएँ |
4.हैपी बसंत पंचमी :Quoats
मंदिर मंदिर घंटी बाजे, आरती सजे थाली |
माता शारदे ज्ञान दान दो,भर दो झोली खाली ||
स्वर की दात्री हे!बागेश्वरी, तेरी महिमा आपार|
सबको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार |
5.Sarswati Pooja Wishes:Quoats In Hindi
पीले रंग सरसों का फूल,नीला उड़े पतंग,
रंग बरसे सारा जग छाए, जन जन में उमंग |
रहे जीवन में खुशियाँ सबके रहे बसंत के रंग,
आप सभी के जीवन में रहे खुशियों की तरंग |
Happy Sarswati Pooja
6.माँ सरस्वती का वरदान
माँ सरस्वती का वरदान हो,
जग मे आपका सम्मान हो |
ऐसी दृष्टि रखना माते
सारा जग का माँ कल्याण हो |
आप सभी को ढेरों शुभ कामनाएँ
हैप्पी बसंत पंचमी
यह भी पढ़ें:
1.सरस्वती जी की उत्पति कैसे हुई
3.टॉप 5 रोमांटिक सॉन्ग अरिजित सिंह
4.माँ थावें की उत्पति कैसे हुई