- Advertisement -
HomeकविताJo Tod Diya Use Judo Nahin जो तोड़ दिया उसे जूड़ो मत

Jo Tod Diya Use Judo Nahin जो तोड़ दिया उसे जूड़ो मत

Google News Follow

   Jo Tod Diya Use Judo Nahin|जो तोड़ दिया उसे जुड़ो मत 

Jo Tod Diya Use Judo Nahin – यह दिल बड़ा ही नाजुक है। कोई चाटा मार दे उसी क्षण दर्द होता है। परन्तु जब कोई  शब्द का बाण चलाता है तो वह जीवन भर बेधता है।  इसी लिए मेरा मन  कहता है कि जो तोड़ दिया उसे जुडो़ मत। 

मित्रों मन जब व्यथित होता है तो लेखनी अपने आप उठ जाती है और अपने हृदय की व्यथा को कागज पर अंकित करने लगती है। मन की सारी व्यथा सफ़ेद कागज पर जब उतर जाता है तो मन हल्का हो जाता है | आज मैंने अपने मन को हल्का करने के लिए कागज और कलम से मन:स्थिति को चन्द पंक्तियों में व्यक्त किया है,आप सभी का प्यार व  आशीर्वाद अपेक्षित है।

 

मेरा मन कहता है कविता

जो तोड़ दिया उससे,जुड़ो मत,

जो छोड़ दिया उससे पूछो मत।

न जाने कौन सी मनसा हो,
न जाने कौन सी  लालसा  हो।

 

तुम याद करो उस पल को जब
 कटु शब्दों से प्रहार किया।
वो अपना है ,वो अपना था,
जो तार तार रिश्ते को  किया।
जब दुर्जन पास  में आया  हो,
जानो मतलब कोई लाया  हो।
वो कब कौन सी चाल  चले,
शायद कहीं पिछे से  वार  करे ।
बचके रहना  उस दुर्जन से ,
जो काम ना आए जीवन में।
दु:ख के पल में जो, ना साथ दिया,
वो ख़ाक तेरा अपना होगा ?
जिसे तनिक ना भय समाज की हो,
जिसे तनिक ना लाज रिश्ते की हो
वो अज्ञानी है अभिमानी है,
जिसकी अपनी कोई साख ना हो।
धन्यवाद पाठकों
 रचना-कृष्णावती कुमारी

 

यह भी पढ़ें 

FAQ

Q-मन जब ज्यादे दुखी हो तो क्क्य करें?

ANS-मन जब ज्यादे दुखी हो तो अपने हमराज़ से जरूर शेयर करें |मन हल्का हो जाता है | मन को राहत देने के कुछ कारगर उपाय :

-अपने ध्यान कहीं और लगाने की कोशिश करे ...
दूसरे लोगो के साथ बात करे ...
परिवार और मित्रो के साथ ज्यादा समय बिताये ...
अपने अच्छे और खूबसूरत पलो और बातो को याद कीजिये ...
मैडिटेशन और एक्सरसाइज कीजिये

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Whatsapp Icon