निकिता कौल कौन हैं Nikita Kaul Latest New
निकिता कौल कौन हैं Nikita Kaul Latest New-आज चारों तरफ पूरे देश में चर्चा हैं कि कौन हैं निकिता कौल ? आप सभी को जानकार अति प्रसन्नता होगी कि यह वहीं शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल की शेरनी पत्नी हैं | जहां आंसू बहाते अपने पति के मौत पर महिलाएं फूट फूट कर रोती विलखती दिखती हैं |
वहीं निकिता कौल अपने पति को I love you कह कर दुनिया से विदा किया |यह कहना कतई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि जिस तरह देश सेवा की जज़बा झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई में थी ,वहीं जज़बा निकिता कौल में हैं |निकिता यह सोचकर सेना में भर्ती नहीं हुईं हैं कि उनके पति सेना में भर्ती थे | देश सेवा की भावना निकिता में बचपन से ही रही होगी |
मेजर विभूति पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का पीछा करते हुवे 20 घंटे चले ऑपरेसन में वीरगति को प्राप्त हुवे|55 राष्ट्रीय राइफल में तैनात मेज़र विभूति उन चार लोगों में शामिल थे जो पुलवामा हमले के तीन दिन बाद , 17 फरवरी 2019 को आतंकियों का पीछा करते हुवे वीरगति को प्राप्त हुवे |
उस समय उनकी उम्र महज 35 साल की थी | शादी की शाल गिरह महज दो महीने ही दूर थी | खबर सुनकर स्वाभाविक है निकिता का टूटना ,रोना दर्द होना | उस समय निकिता ने पति के पार्थिव शरीर के पास कहा : तुमने मुझे बहुत प्यार किया पर मुझसे अधिक प्यार देश को किया |
मैं तुम्हें आखिरी सांस तक प्यार करूंगी| यह विडियो खूब वायरल हुआ था| फिर भी सभी परिस्थितियों से अपने आप को संभालकर मेजर विभूति के विरासत को संभालना, एक शेरनी जैसी दिल वाली नारी ही कर सकतीं हैं | मेजर विभूति को दुनिया से गए दो साल हो चुके हैं | अब निकिता कौल भारतीय आर्मी सेना में लेफ्टिनेंट हैं |
दिनांक 29 मई 2021 को पासिंग आउट परेड की आखिरी औपचारिकता भी पूरी हो गई |निकिता के वर्दी पर चमकते सितारे मानो उनके जोश को पति का एहसास कराते हुवे दोगुना कर रहे हों | इन्हें चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी ( OTA) में ट्रेनिंग मिली है |उत्तरी कमान के प्रमुख ले जनरल वाई के जोशी ने अपने हाथों से निकिता के यूनिफ़ार्म पर स्टार लगाए |
ऐसा अक्सर नहीं होता ……… क्योंकि आमतौर पर यह अधिकार अपने ऑफिसर बेटा बेटियों के लिए माता- पिता का होता है जो अपने हाथो से स्टार लगाते हैं |निकिता कौल उन 167 पुरुष और 31 महिलाओं में से एक हैं जो उनमें इस पद को प्राप्त किया |
निकिता कौल चर्चा में क्यों है ?
शायद इन राहों पर पी की कोई संदेश रहा हो,
शायद इस वतन का कर्ज़ चुकाना बाकी रहा हो |
एहसास यही महसूस किया ,संकल्प तभी तो तूने लिया |
तेरे कदमों पर चलकर मैंने अब अपने को संभाल लिया|
Education – MBA Graduate ( एम बी ए ग्रेजुएट)
जन्म स्थान – निकिता कौल देहारादून उतराखंड की रहने वाली है | निकिता का परिवार कश्मीर के हिन्दू परिवार से वास्ता रखता है | कश्मीर से आकर दिल्ली में उनका परिवार बस गया | दिल्ली मे ही मेजर विभूति से मुलाक़ात हुई और दोनों मे प्यार हुआ | इस तरह इनका प्रेम विवाह हुआ |
विवाह तिथि – 19 अप्रैल 2018
Profession- इंडियन आर्मी ऑफिसर
सेना का हिसा बबने के बाद क्या कहा निकिता ने?
ट्रेनिंग एकेडमी में अपनी जर्नी में मुझे बहुत सुकून मिला | जिस दिन मैंने यहाँ कदम रखा , मैंने महसूस किया की मेरा विभूति भी तो यही सफर तय किया था | मैं भी यहीं कर रही हूँ |
निकिता की सासु माँ ने पढ़िये क्या कहा :
मैं कोरोना के चलते चेन्नई नही जा सकी परंतु सारा परेड टी वी पर देख रही थी | शनिवार को जब बहू वर्दी पहने ऑफिसर बनने जा रहीं थी तो श्रीमति सरोज गर्व से फुले नहीं समाईं |हमें अपने बहू पर नाज़ है की वह भी देश की सेवा कर रही है | उसे वर्दी में देखकर अति प्रसन्नता हुई| ऐसी होती हैं भारतीय सेनानियों की माँ |
यह भी पढ़ें :
Read more:https://krishnaofficial.co.in/
धन्यवाद पाठकों|
संग्रहिता- कृष्णावाती कुमारी