- Advertisement -
HomeBiographyBiography Of Vidya Baalan

Biography Of Vidya Baalan

Biography Of Vidya Baalan|विद्या बालन का जीवन परिचय

Biography Of Vidya Baalan-विद्या बालन फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों में से एक हैं |आज हम इस पोस्ट में विद्या बालन की Biography Of Vidya Baalan जानेंगे | विद्या बालन को फिल्म जगत में मनहूस कहकर पुकारा जाता था |अपनी सफलता की  शुरुवात में कई बार रिजेक्ट हुई |लेकिन हार नहीं मानी |आइये निम्नवत इस अदाकारा के विषय में जानते हैं |

 विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई के एक साउथ परिवार में हुआ | ये प्रारम्भ से ही अपने एक्टिंग के क्षेत्र में ही अपना आजीविका बनाना चाहती थीं |इस क्षेत्र में इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा |कितनी बार रिजेक्ट हुई |अंत में एक फिल्म परिणीता मिली |इस फिल्म में लोगों ने इनके अभिनय को काफी पसंद किया |उन दिनों काफी सुर्खियों में रहीं | परिणीता फिल्म ने इनकी तकदीर बादल दी और इनका संघर्ष खतम हुआ | लोग क्या कहेंगे और क्या नहीं कहेंगे इन सब बातों को दर किनार करते हुवे आज विद्या एक बेहद खूब सूरत जिंदगी जी रही हैं |

विद्या बालन को परिणीता फिल्म कैसे मिली ? 

विद्या बालन को परिणीता फिल्म कैसे मिली ?इसके पीच्छे बड़ी ही दिलचस्प कहानी हैं |एक बार किसी इंटरव्यू में विद्या ने बताया था कि जब प्रारम्भ में फिल्मों में काम करने के लिए संघर्ष कर रही थीं तो उन्हें एक  मलयालम फिल्म मिली | इस फिल्म में मैं अभिनेता मोहन लाल के साथ काम की|लेकिन किसी कारण वश यह फिल्म बंद हो गई |जिसकी वजह से मुझे मनहूस कहा जाने लगा |

इसके बाद तो मुझे रिजेक्शन पर रिजक्सन मिलने लगा |बड़ा दुख होता था |परंतु मैंने हिम्मत नहीं हारी| विद्या ने TV सीरियल ‘हम पाँच’ से अपने  क़िसमत को आजमाई |इसके बाद इन्होंने कई टेलीविज़न विज्ञापनों में काम किया |अधिकतर विज्ञापनों का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था |विद्या प्रदीप सरकार को दादा कहकर बुलाती थीं |

विद्या बालन को परिणीता फिल्म के लिए 60 बार स्क्रीन टेस्ट देना पड़ा था 

जब विद्या बालन ने परिणीता फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था |तब विद्या को अपनी पहली फिल्म परिणीता के लिए 60 बार स्क्रीन टेस्ट देना पड़ा था | 6 महीने हो गया था, विद्या ने  सोचा कि पता नहीं क्या होगा | एक बार तो उन्हें ऐसा लगा की अब नहीं होगा|इस बार भी रिजेक्ट हो जाऊँगी |लेकिन मैं  परिणीता फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गई |विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एनरिक एग्लेसियस उनकी पसंदीदा सिंगर थी |वो अपनी दोस्तों के साथ उनकी कंसर्ट में पहुंची |और वो मंच के बहुत करीब थीं |उन्होंने अपने दोस्त से कहा कि यदि एनरिक का हाथ मुझे छु गया तो मेरी किस्मत बदल जाएगी |

 परिणीता फिल्म ने किस तरह  विद्या बालन कि जंदगी बदल दी ?

विद्या बालन ने बताया कि कंसर्ट में ही जब प्रदीप दादा का फोन आया और दादा ने कहा: कि विनोद चोपड़ा मुझसे बात करना चाहते हैं |बार बार स्क्रीन टेस्ट देने के बाद मैंने सोचा कि अब क्या होगा |6महीने होगाए हैं| अब मैं क्या टेस्ट करूँ |मेरी बात जब विनोद चोपड़ा जी से हुई तो उन्होंने कहा कि आपका चुनाव परिणीता फिल्म के लिए हुआ है | यह सुनकर मैं बहुत खुश हुई| 

फिल्म  परिणीता 2005 में आई और मेरी जिंदगी यहीं से एक नई  मोड़ ली |विद्या ने अपनी 13 साल के करियर में बॉलीवुड में अपनी पकड़ काफी मजबूत किया |इसके बाद कई दमदार फिल्मे आई जिसमें सुपर डुपर फिल्म भूल भुलैया ,the durty के दमदार किदार और अभिनय को  लोगों ने खूब सराहा |विद्या का अभिनय लोगों को खूब पसंद आया |

विद्या बालन की Marrige Life-

ढाई साल डेट करने के बाद विद्या ने सिद्धार्थ से शादी की |2012 में विद्या ने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से विवाह की | उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा था |लेकिन सिद्धार्थ से मिलने के बाद मेरी राय बदल गई और ढाई साल तक मिलना -जुलना होते रहा फिर ये मिलन विवाह में बदल गया |

QNA

1प्रश्न- विद्या बालन की  मशहूर फिल्मे कौन कौन सी हैं ?

उत्तर -भूल भुलैया ,the durty,और तुम्हारी सुलू  है |

2.प्रश्न- विद्या बालन की पहली फिल्म कौन सी है ?

उत्तर -विद्या बालन की पहली फिल्म परिणीता है |

3.प्रश्न – विद्या बालन के पति का क्या नाम है ?

उत्तर -विद्या बालन के पति का नाम सिद्धार्थ रॉय कपूर है |

4.प्रश्न -विद्या बालन का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

उत्तर –विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई के एक साउथ परिवार में हुआ|

यह भी पढ़ें:

1.Nora Fatehi Biography

2.Amitabh Bachchan Sankshipt jivani 

3.Allu Arjun biography

4.Ravi Teja Biography

 

 

- Advertisement -
- Advertisement -

Stay Connected

604FansLike
2,458FollowersFollow
133,000SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -

Related Blogs

- Advertisement -