Teachers Day Quotes In Hindi|शिक्षक दिवस पर कोट्स ,
Teachers Day Quotes In Hindi– गुड मॉर्निंग मैम गुड मॉर्निंग सर कुछ इसी तरह हम दिन की शुरुवात करते थे|शिक्षक माता पिता की तरह उठना, बैठना ,चलना, बोलना, खाना, गुड मैनर्स, बैड मैनर्स इत्यादि इतना कुछ सीखाते हैं|
ताकि हम एक अच्छा इंसान बनने के साथ अपने पैरों पर खड़ा होकर जग में अपना नाम रौशन करें |इसीलिए तो कहा गया है ” गुरु गोविंद दोउ खड़े काको लागू पाय, बलिहारी गुरु आपनों गोविंद दियो बताय” आइये नीचे शिक्षक के त्याग का वर्णन इस कोट्स में जानते हैं |
Heart Touching Teachers Day Quots:Teachers Day Quotes In Hindi
-
गुरु और समुन्द्र दोनों हीं गहरे हैं ...,पर दोनों में एक हीं फर्क है ,समुंदर की गहराई में इंसान डूब जाता है और गुरु की गहराई में इंसान तर जाता हैं |
-
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया ,दुनिया के गम से मुझे अंजान बना दिया| आपकी ऐसी कृपा हुई मुझ पर आपने एक अच्छा इंसान बना दिया |
-
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना,आपको ही सदैव गुरु हमने माना |कलम क्या होती है आपसे हीं जाना |
-
क्या मैं दूँ गुरु दक्षिणा मन हीं मन में सोचूँ ,कभी ना चुका पाऊँगा ऋण तेरा अगर मैं जीवन भी अपना दे दूँ |
-
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान देश के उन निर्माताओं को शत शत मेरा प्रणाम |
-
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊँ मैं मोल ,लाख कीमती धन भला गुरु आप अनमोल |
-
दिये की तरह जल-जल कर कई जीवन रोशन कर जाते हैं, इसी तरह से सभी गुरु अपना फर्ज निभाते हैं |
-
तेरे महत्व में कमी न होगी भले चाँद को छुले हम, जहां कहीं भी मिल जाएँ तो चरणों में नतमस्तक हम |
-
गुरु न प्राप्यते यत्तत्रान्यत्रापि हि लभ्यते गुरु प्रसादत् सर्व तू प्राप्नोत्येव न संशय |अर्थात गुरु के द्वारा जो प्राप्त नहीं होता है वह अन्य कहीं भी नहीं मिलता ,गुरु की कृपा से निःसन्देह मनुष्य सब कुछ प्राप्त कर लेता है इसमें कोई संदेह नहीं है |
-
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस आप बढ़ाते है ,ऐसे महान व्यक्ति गुरु ही तो कहलाते हैं |
-
जीने की कला सीखाते हैं शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते हैं शिक्षक |
-
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता है , गुरु के सानिध्य से मूर्ख भी ज्ञानी हो जाता है |
-
दिया ज्ञान का भंडार मुझे, किया भविष्य के लिए तैयार मुझे |
-
वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान ,पर अच्छे-बुरे का हे!गुरु आप ही कराते पहचान |
-
हार में ही जीत छुपी है ,प्रयास कभी नहीं छोड़ना ,एक दिन पाँव कदम चूमेगी बेटा तुम देखना |
-
लक्ष्य पर सदा रखना तू ध्यान समझाया था उन्होंने ,मंजिल एक दिन जरूर मिलेगी कहा था उन्होंने |
-
नीव के इमारत में पत्थर बन खड़े थे,हर शिक्षक बच्चों के तकदीर सवाँरने में लगे हैं |
-
भले ही उनके मेहनत का मेहनतना देती हैं सरकार ,पर क्या हम बच्चे कभी लौटा पाएंगे उनका ये उपकार |
-
आपने हमेशा आगे बढ़ना सिखाया जीवन के राह में ना कभी रुकना, ना थकना न झुकना जीवन की हर परिस्थिति में आपने मुझे उड़ना सिखाया |
-
डूबते हुवे कश्ती को आपने उबरना सिखाया, कभी डांटा तो कभी गले लगाया, प्यार से पीठ थपथपाया और भविष्य को सर्वोतम शिखर तक पहुंचाया |
-
मत हो निराश एक दिन तुम्हारा होगा ,जब दुनिया तुम्हारे नीचे होगी तब तुम प्यारे सबसे ऊपर होगे |
नोट – ऐसी होती है कृपा गुरु की| गुरु सदैव अपने शिष्य को अपने से उच्चियों पर देखना चाहता है |हे! गुरुदेव आपके चरणों में सदा हमारा मस्तक रहें कभी आपका निरादर नहीं करूँ| छात्र इस Teachers Day Quotes In Hindi को जरूर पढ़ें |हैपी टीचर्स डे|
FAQ
यह भी पढ़ें:
- मोटिवेशनल इन्सीपिरेसनाल कोट्स
- कृष्ण की 10 नीतिया जो जीने की कला सिखाती हैं
- 25 महादेव स्टेटस
- कृष्ण की मोटिवेसनल कोट्स
- ए पी जे अब्दुल कलाम की प्रेरणादायक कोट्स
- कृष्ण रुक्मिणी विवाह के बाद क्या हुआ